हेलो दोस्तों स्वागत है आपका मेरे इस लेख में आज हम बात करेंगे की इंजीनियरिंग करने में कितना पैसा लगता है और इंजीनियरिंग बनने के लिए एक सामान्य इंसान के पास कितने पैसे होने चाहिए। और भी बहुत सी बातों पर हम विचार करेंगे।
तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं :—
अगर आप भी इंजीनियरिंग करने की सोच रहे हैं लेकिन आपके मन में कहीं ना कहीं यह सवाल जरूर उठा होगा कि इंजीनियरिंग करने में टोटल कितना खर्चा आएगा। टोटल कितने पैसे आपके लगेंगे इंजीनियरिंग करने में क्या आप इतने सक्षम हैं। आपका परिवार इतना सक्षम है, कि आपको इंजीनियरिंग करवा सके।
तो दोस्तों आपके लिए यह लेख बहुत इंपॉर्टेंट महत्वपूर्ण है कृपया इसे पूरा पढ़ें अगर आप भी इंजीनियरिंग करने की सोच रहे हैं तो इसमें मैं आपको बताऊंगा कि आपको इंजीनियरिंग करना है तो आपका कितना खर्चा हो जाएगा पूरे कोर्स को करने में। मैं आपको सरकारी कॉलेज की फीस भी बताऊंगा और प्राइवेट कॉलेज की फीस भी बताऊंगा। उसके बाद दोस्तों आपको काफी हद तक समझ में आ जाएगा कि कि आपका इंजीनियरिंग करने में कितना खर्चा आ जाएगा और आप कर सकते हो कि नहीं कर सकते हो और आपके लिए क्या सही रहेगा और आपको क्या करना चाहिए इस लेख को पूरा जरूर पढ़ना।
जब आप क्लास 10th पास कर लेते हो 11th, 12th में होते हो तभी आपके मन में आता है कि आपको आगे जाकर इंजीनियरिंग करनी है क्योंकि दोस्तों हमें उस समय और बहुत सारे विकल्प नहीं दिखते हैं खासकर हमें दो ही विकल्प पता होते हैं एक मेडिकल जो Biology वाले स्टूडेंट करते हैं, और दूसरा इंजीनियरिंग जो Non-Medical वाले स्टूडेंट करते हैं। उसके अलावा और भी बहुत सारे Options होते हैं खैर इस वीडियो में हम जानने वाले हैं कि इंजीनियरिंग की फीस के बारे में दोस्तों एक बात मैं आपको बता दूं अगर कोई भी मिडिल क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करता है तो उसके मन में यह सवाल कभी ना कभी जरूर उठा होगा की इंजीनियरिंग करने में कितना खर्चा आ जाएगा।
सबसे पहले हम बात कर लेते हैं प्राइवेट कॉलेज के बारे में। BTech karne mein Kitna paisa lagta hai, BTech Fee in Private College's :—
प्राइवेट कॉलेज से अगर आप इंजीनियरिंग करते हैं तो तो आपको भी कितनी फीस लगेगी और उसके अलावा जो और बाहरी खर्चे होते हैं कुल मिलाकर आपका कितना खर्चा हो जाएगा उसके बारे में हम बात करेंगे तो दोस्तों प्राइवेट कॉलेज से अगर आप इंजीनियरिंग करते हैं तो प्राइवेट कॉलेज भी कई प्रकार के कॉलेज होते हैं एक होते हैं सामान्य कॉलेज और एक होते हैं बहुत ही हाई लेवल के प्राइवेट कॉलेज जैसे VIT, AU, SRMIST इत्यादि यह कॉलेज बहुत ही हाई लेवल के कॉलेज हैं और यह भारत के टॉप 10 में आते हैं अगर आप भी भारत के टॉप 10 प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज के बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे दिए हुए लिंक पर जा सकते हैं।
Top 10 Private Institute for Engineering in India in Hindi
अगर मैं एक सामान्य कॉलेज के बारे में लेकर चलूं तो अगर आप हाई लेवल कॉलेज में जानना चाहते हैं तो उसमें आपके बहुत ज्यादा अधिक पैसे लगेंगे। तो मैं एक सामान्य प्राइवेट कॉलेज के बारे में आपको बताऊंगा जिसमें अगर आप अच्छे तरीके से पढ़ाई कर लेते हो तो अच्छी खासी ठीक-ठाक नौकरी मिल जाएगी।
अगर आप एक नॉर्मल से ठीक-ठाक कॉलेज से इंजीनियरिंग करते हो तो जो कि प्राइवेट कॉलेज है, तो उसकी 1 साल की जो फीस होगी तो वह 50,000 से 100000 के बीच होगी इससे ज्यादा भी हो सकती है। परंतु इससे कम नहीं हो सकती आपको पता होगा कि जो BTech का कोर्स होता है वह 4 साल का होता है। अगर उसके हिसाब से देखा जाए तो अगर आप की 1 साल की 1,00,000 फीस लग रही है तो आप की 4 साल की 4,00,000 पीस लग जाएगी। उसके अलावा आपके हॉस्टल का खर्चा। अगर आप बाहर रह रहे हो तो आपके खाने पीने का खर्चा और इसके अलावा बहुत से सामान्य खर्चे जो एक इंसान करता है, अपनी डेली लाइफ में।
उस तरीके से हम लोग देखें तो कम से कम आपका 30,000 से 60,000 तक सालाना खर्च हो सकता है। उसको हम कम से कम इसलिए मान रहे हैं क्योंकि इतना खर्चा एक नॉर्मल इंसान कर ही देता है साल में और अगर इससे ज्यादा नहीं कर सकते क्योंकि अगर इससे ज्यादा खर्चा करने वाले आप होते तो आप यह लेख नहीं देख रहे होते। तो अगर देखेंगे तो 4 साल में आपका लगभग 150000 सामान्य खर्चा आ जाएगा 400000 आपके पीस और 150000 आपका बाहर का खर्चा कुल मिलाकर एक प्राइवेट कॉलेज में BTech करने के लिए आपका लगभग 5 से 6 लाख तक का खर्चा आ सकता है।
अब हम बात करेंगे सरकारी कॉलेज के बारे में। BTech course fees in Government College's, BTech karne mein Kitna paisa lagta hai :—
तो दोस्तों अगर आप सरकारी कॉलेज से BTech करते तो आपका कितना खर्चा आ जाता है और आपको तो पता ही है कि सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) देना पड़ता है।
तो दोस्तों अगर आप किसी सरकारी कॉलेज से अपनी पढ़ाई करते हो इंजीनियरिंग की तो सरकारी कॉलेज की 1 साल की फीस लगभग 50000 से 60000 होती है इस हिसाब से 4 साल में आपकी 200000 से 250000 के बीच आप की फीस लग जाती है। और बाकी के खर्चे तो वही रहेंगे जो प्राइवेट कॉलेज मैं होते हैं। बाहर के खर्चे तो बराबर ही होते हैं।
तो कुल मिलाकर आपके सरकारी कॉलेज में BTech इंजीनियरिंग करने का खर्चा लगभग तीन लाख आ जाता है। आपको प्राइवेट में 5–6 लाख लग रहा था और अगर आप सरकारी कॉलेज से करते हो तो आपका 300000 लगता है।
लेकिन अब एक बात बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है सरकारी कॉलेज से BTech का कोर्स करते हो तो उसमें आपको छात्रवृत्ति (Scholarship) भी मिलती है। मान लीजिए कि आप की 1 साल की फीस 60000 लग रही है तो आपको 60000 तक की (Scholarship) मिल सकती है। आप जिस भी कॉलेज में पढ़ोगे आपको वह कॉलेज खुद ही (Scholarship) के लिए अप्लाई करने को कहेगा।
बहुत सारे स्टूडेंट्स को पता नहीं होता है कि Scholarship कैसे ली जाती है, और कैसे Scholarship के लिए आवेदन दिया जाता है तो अगर आप सरकारी कॉलेज कर रहे हैं तो आपको वहां पर कॉलेज के द्वारा ही बता दिया जाएगा की Scholarship कैसे मिलती है। इसमें आप की जितनी फीस रहेगी आपको उतनी ही Scholarship मिल सकती है। तो इससे यह होगा कि आपके सर से बहुत बड़ा बोझ कम हो जाएगा और Scholarship की सहायता की आपका आधा खर्चा कम हो जाएगा।
सबसे बड़ा फायदा होता है सरकारी कॉलेज से पढ़ाई करने का तो दोस्तों मेरा यही कहना है कि आप प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) की तैयारी करें और सरकारी कॉलेज में ही पढ़ाई करने का पूरा प्रयास करें ताकि आपका कम से कम खर्चा हो और आप अच्छी जगह पर जॉब पा सकें।
इससे आपको भी बहुत ज्यादा राहत मिलेगी और आपके परिवार को भी बहुत ज्यादा राहत मिलेगी क्योंकि सभी लोग 500000 afford नहीं कर सकते, लेकिन अगर आप प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) Clear करके अपना एडमिशन लेते हो तो आप को Scholarship भी मिलेगी और आप अपनी अच्छी तरीके से पढ़ाई भी कर सकते हो और अगर आप अच्छे से पढ़ाई करोगे तो आपको एक अच्छी नौकरी भी मिल सकती है मुझे उम्मीद है कि आप मेरी बातों को जरूर समझेंगे।
निष्कर्ष :—
मैंने इस लेख में आप सभी को यह बताने की कोशिश की है कि इंजीनियरिंग करने में कितना पैसा लगता है, और बीटेक करने में एक सामान्य व्यक्ति का लगभग कितना खर्चा आ जाता है। प्राइवेट कॉलेज में और सरकारी कॉलेज में दोनों के बारे में बहुत सी बातें आपको बताई हुई हैं। और मैं उम्मीद करता हूं कि आपने मेरे इस लेख की सहायता से बहुत कुछ सीखा होगा और मेरा यह लेख आपकी बहुत सहायता करेगा अगर आपको मेरा लेख पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें धन्यवाद।