Aerospace Engineer कैसे बने। सैलरी। करियर स्कोप। पात्रता। Aerospace Engineer kaise bane in Hindi

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका मेरे इस नए लेख में आज हम बात करेंगे एरोस्पेस इंजीनियर क्या होता है एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में करियर स्कोप कितना है, एयरोस्पेस इंजीनियर बनने के बाद आप नासा और इसरो में कैसे अप्लाई कर सकते हो, एयरोस्पेस इंजीनियर बनने के लिए क्या (Eligibility Criteria) एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है, एयरोस्पेस बनने के लिए क्या एजुकेशन लेना पड़ेगा, एयरोस्पेस इंजीनियर बन जाने के बाद आपको कहां कहां पर जॉब मिलेगा, एयरोस्पेस इंजीनियर बनने के बाद आपको प्रति महीना कितनी सैलरी दी जाएगी। तो दोस्तों यह सभी टॉपिक के ऊपर इस लेख में, मैं बात करूंगा तो चलिए शुरू करते हैं :—

Aerospace Engineer कैसे बने।  सैलरी।  करियर स्कोप। पात्रता। Aerospace Engineer kaise bane :-





    एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में करियर स्कोप। Career Scope in Aerospace Engineering :-

    दोस्तों आज के समय में एयरोस्पेस इंजीनियर की काफी ज्यादा डिमांड है। इस क्षेत्र में करियर का काफी अच्छा स्कोप है। एयरोस्पेस इंजीनियर बन जाने के बाद आप NASA (National Aeronautics and Space Administration), ISRO (Indian Space Research Organization), SpaceX, (Space Exploration Technologies Corporation), Safran, Airbus, GE Aviation, Honeywell, Textron, Boeing, Raytheon, HAL (Hindustan Aeronautics Limited) इत्यादि जैसी बड़ी बड़ी कंपनियों में आप जॉब कर सकते हो। दोस्तों इसके साथ-साथ आप वायु सेना और फ्लाइट इंजीनियर के तौर पर भी जॉब हासिल कर सकते हो।

    अगर दोस्तों आपको अंतरिक्ष की सैर करनी है या फिर दोस्तों आपको अंतरिक्ष के रहस्यों को सुलझाने में मजा आता है तो दोस्तों आप एयरोस्पेस इंजीनियर बन सकते हो। इंजीनियर का मुख्य काम स्पेसक्राफ्ट, एयरक्राफ्ट, उपग्रह, रोबोट, मिसाइल, विमान, हेलीकॉप्टर इत्यादि डिजाइन करना होता है। इंजीनियर बन जाने के बाद आप एयरस्पेस डिजाइनर, एयरक्राफ्ट प्रोडक्शन मैनेजर, मैकेनिकल डिजाइन मैनेजर, असिस्टेंट टेक्निकल ऑफिसर, एयरोस्पेस इंजीनियर इत्यादि जैसे बड़े-बड़े पोस्ट पर जॉब हासिल कर सकते हो।

    एयरोस्पेस इंजीनियरिंग का कोर्स कंप्लीट कर लेने के बाद आप इंडिया में तो जॉब हासिल कर सकते हो साथ ही साथ आप विदेश में भी जितनी भी बड़ी-बड़ी एयरोस्पेस कंपनीज हैं वहां पर भी दोस्तो आप जॉब हासिल कर सकते हो। तो दोस्तों कुल मिलाकर कहने की बात यह है कि एयरोस्पेस इंजीनियर बन जाने के बाद काफी अच्छे करियर ऑप्शन आपके सामने निकल कर आते हैं तो दोस्तों एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में काफी अच्छा स्कोप है।


    एयरोस्पेस इंजीनियरिंग के लिए पात्रता। Eligibility for Aerospace Engineering :—

    दोस्तों एक एयरोस्पेस इंजीनियर बनने के लिए आपको पहले 12वीं पास करनी है साइंस (PCM) की स्ट्रीम से और दोस्तों आप की साइंस की स्ट्रीम में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स (PCM) यह तीन सब्जेक्ट होने चाहिए मतलब बायोलॉजी सब्जेक्ट लेने वाला स्टूडेंट भविष्य में एयरोस्पेस इंजीनियर नहीं बन सकता। 

    क्योंकि इंजीनियर बनने के लिए मैथमेटिक्स का होना काफी ज्यादा जरूरी है और दोस्तों आप मैथमेटिक्स में काफी ज्यादा स्ट्रांग होने चाहिए। अगर दोस्तों आपका मैथमेटिक्स स्ट्रांग नहीं है तो दोस्तों आपको एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। 12वीं पास करने के बाद आपको IIT, JEE एंट्रेंस एग्जाम देना है। बिना एंट्रेंस एग्जाम के आपको एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में एडमिशन नहीं मिलेगा तो दोस्तों ध्यान रखिएगा कि आपको एंट्रेंस एग्जाम जरूर देनी है।

     

    एयरोस्पेस इंजीनियरिंग करने के लिए कोर्स और फीस। Course and Fees for Aerospace Engineering :—

    दोस्तों एक एयरोस्पेस इंजीनियर बनने के लिए आपको (BTech in Aerospace Engineering) एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में बीटेक या फिर (B.E in Aerospace Engineering) एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में B.E का कोर्स कंप्लीट करना है। यह दोनों कोर्स 4 साल के होते हैं इन 4 सालों के अंदर आपको एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की सारी जानकारी दी जाएगी। 

    अभी दोस्तों सब के मन में सवाल आता है कि अगर आपको भी NASA (National Aeronautics and Space Administration), ISRO (Indian Space Research Organization),  या फिर SpaceX जैसी बड़ी-बड़ी कम्पनी जॉब हासिल करनी होगी तो कैसे जॉब हासिल कर सकते हो। तो दोस्तों मैं आपको बता देता हूं अगर दोस्तों आपको बड़ी-बड़ी कंपनियों में जॉब हासिल करनी है तो उसके लिए आपको अपनी 12th साइंस स्ट्रीम से पास कर लेने के बाद JEE mains अच्छे मार्क्स से पास करनी है, उसके बाद JEE Advance भी बहुत ही अच्छे मार्क्स के साथ पास करना है। 

    और दोस्तों JEE mains और JEE Advance सही तरीके से पास कर लेने के बाद आपको किसी भी बड़े IIT कॉलेज में एडमिशन मिल जाएगा। 

    नीचे कुछ प्रमुख IIT के नाम लिखे हुए हैं :—

    1. Madras Institute Of Technology

    2. Amity University Noida

    3. Indian Institute of Technology Kanpur 

    4. Punjab Engineering College

    5. Lovely Professional University Jalandhar 

    6. Indian Institute of space Science & Technology Roorkee 

    7. Institute of Aeronautical Engineering Hyderabad 

    8. SASTRA University, Thanjavur 

    9. Birla Institute of Technology - Mesra

    10. Indian Institute of Technology Hyderabad

    11. Indian Institutes of Technology Kharagpur 

    12. IIT Bombay

    13. Acharya Institute of Technology

    14. Indian Institute for Aeronautical Engineering & Information Technology Delhi 

    15. Chandigarh University

    16. Bannari Amman Institute of Technology

    17. Anna University, Chennai

    18. Visvesvaraya Technological University

    अगर आप इन कॉलेज जैसे बड़े-बड़े कॉलेज से डिग्री हासिल कर लेते हो, तो ही दोस्तों आपको भविष्य में ISRO, NASA या फिर SpaceX जैसी बड़ी-बड़ी कंपनी मैं जॉब हासिल हो जाएगी। अगर दोस्तों आपको इन बड़ी-बड़ी कंपनीज में जॉब हासिल करनी है तो एक बात ध्यान में रखी है कि आपको अपनी इंजीनियरिंग IIT कॉलेज से ही करनी है।

    Aerospace Engineering के लिए फीस कितनी लगती है ?

    अगर दोस्तों हम इन कॉलेजों की फीस की बात करें तो दोस्तों IIT कॉलेज के अंदर 1 साल की, 1 लाख से 3 लाख के बीच फीस देनी पड़ती है, तो दोस्तों 4 साल का कोर्स होता है तो दोस्तों उसके हिसाब से लगभग लगभग 10 से 12 लाख  के बीच आपको कुल एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की फीस देनी पड़ती है।

    अगर हम सामान्य कॉलेज की बात करें तो वहां पर आपको 1 साल की, 1 लाख से 1.5 लाख के करीब फीस देनी होती है। और 4 साल को मिलाकर अगर बात करें तो आपको एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की लगभग 5 से 6 लाख फीस सामान्य कॉलेज में देनी होती है।


    एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में नौकरी के अवसर। Job Opportunities in Aerospace Engineering :—

    इंजीनियर बन जाने के बाद हम लोग कौन-कौन से पोस्ट पर जॉब हासिल कर सकते, तो दोस्तों ज्यादातर एयरोस्पेस इंजीनियर सरकारी एजेंसी और मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्रीज के अंदर काम करते हैं जहां पर उनको एयरोस्पेस डिजाइन, एयरक्राफ्ट प्रोडक्शन मैनेजर, मैकेनिकल डिजाइन मैनेजर, असिस्टेंट टेक्निकल ऑफीसर, एयरोस्पेस इंजीनियर इत्यादि जैसे बड़े-बड़े पोस्ट पर जॉब दी जाती है। 

    तो दोस्तों अगर हम सैलरी की बात करें एक फ्रेशर के तौर पर एयरोस्पेस इंजीनियर को 35000 से 40000 के बीच प्रति महीना सैलरी दी जाती है। जैसे ही उसके पास 2 साल का अनुभव आ जाता है तो उसकी सैलरी 80k से 1 लाख के बीच हो जाती है, और जैसे ही उसके पास 5 साल का अनुभव हो जाता है तो उसकी सैलरी 1.5 लाख से 2.5 लाख के बीच कर दी जाती है।

    अगर दोस्तों आपको ISRO, NASA या फिर SpaceX जैसी बड़ी बड़ी कंपनी में एयरोस्पेस इंजीनियर के पोस्ट पर जॉब हासिल हो जाती है तो दोस्तों आपको प्रति महीना सैलरी 3 लाख तक हो सकती है।

    निष्कर्ष :-

    आज इस लेख में हमने आप सभी को Aerospace Engineer क्या होता है और कैसे बने और सैलरी कितनी होती है।  Aerospace Engineer Kya hota hai kese bane salary kitni milati hai kam kya hota hai kya scope hai  के बारे में बताने का प्रयास किया है, इस लेख में आपको Aerospace Engineering क्या होता है और Qualification क्या चहिए और एक Aerospace इंजीनियर की सैलरी कितनी होती है। उम्मीद करता हु की आप को मेरा यह लेख पसंद आया होगा इस लेख को अपने दोस्तों और साथियो के साथ जरूर शेयर करें धन्यवाद। 

    FAQ  :-

    Q. Aerospace Engineer  क्या होता है ?

    Ans. एयरोस्पेस इंजीनियर वह इंजीनियर होते हैं जो स्पेसक्राफ्ट, एयरक्राफ्ट, उपग्रह, रोबोट, मिसाइल, विमान, हेलीकॉप्टर इत्यादि डिजाइन करता है|

    Q. Aerospace Engineering के लिए फीस कितनी लगती है ?

    Ans. अगर हम सामान्य कॉलेज की बात करें तो वहां पर आपको 1 साल की, 1 लाख से 1.5 लाख के करीब फीस देनी होती है।

    Q. एयरोस्पेस इंजीनियरिंग के लिए पात्रता?

    Ans. एयरोस्पेस इंजीनियर बनने के लिए आपको पहले 12वीं पास करनी है साइंस (PCM) की स्ट्रीम से और दोस्तों आप की साइंस की स्ट्रीम में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स (PCM) यह तीन सब्जेक्ट होने चाहिए|


    Post a Comment (0)
    Previous Post Next Post