हेलो फ्रेंड्स मैं आप सभी का स्वागत करता हूं आज हम बात करेंगे ड्राफ्ट्समैन के बारे में आज हम आपको बताएंगे कि ड्राफ्ट्समैन क्या होता है। अगर हम बात करें तो ड्राफ्ट्समैन वह होता है जो इंजीनियरिंग ड्रॉइंग में expert होता है। जो various engineering field जैसे Civil, mechanical, electronic, electrical, और architectural जैसे फील्ड में काम करता है। और डिफरेंट फील्ड से रिलेटेड ड्राफ्टमैन भी डिफरेंट हो सकते हैं।
अब हम बात करेंगे ड्राफ्ट्समैन Civil के बारे में :-
Draftsman civil व्यवसाय:-
engineering की सिविल शाखा के अंतर्गत भवन, सड़क, बांध आदि के निर्माण कार्य संबंध में अध्ययन कराया जाता है। जैसा कि सर्वादित है कि किसी भी निर्माण कार्य पूर्व इसका प्रारूप तैयार करना पड़ता है। ड्राइंग प्रारूप का मुख्य आधार है।
सिविल इंजीनियरिंग के अंतर्गत होने वाले निर्माण कार्य की ड्राइंग बनाने का काम ड्राफ्टमैन सिविल द्वारा किया जाता है। इस व्यवसाय के परीक्षण में सिविल इंजीनियरिंग ड्रॉइंग बनाने की क्षमता प्रदान की जाती है ताकि ड्राफ्टमैन स्वतंत्र रूप से कार्य कर सकें।
ड्राफ्टमैन सिविल व्यवसाय का महत्व एवं उपयोगिता:-
प्रत्येक निर्माण कार्य के लिए योजनाबद्ध ढंग से कार्य किया जाता है। योजना के प्रमुख आधार हैं, बजट की व्यवस्था, निर्माण कार्य का प्रारूप तैयार करना, ड्राइंग बनाना, डिजाइन तैयार करना और प्राक्कलन (Estimate) तैयार करना।
राष्ट्रीय प्रगति हेतु निर्माण कार्य अत्यंत आवश्यक होता है। भवन, पुल तथा सड़कों के निर्माण के साथ-साथ सफाई व्यवस्था, सिंचाई व्यवस्था आदि का विकास राष्ट्रीय प्रगति के लिए आवश्यक होता है। अतः ड्राफ्टमैन सिविल व्यवसाय का महत्व एवं उसकी उपयोगिता नि:संदेह बढ़ जाती है क्योंकि जब तक ड्राइंग तथा ले-आउट (Lay-out) तैयार नहीं होंगे, तब तक सुव्यवस्थित ढंग से निर्माण कार्य संपन्न करना संभव नहीं होगा।
स्वतंत्रता के पश्चात देश में विभिन्न पंचवर्षीय योजनाएं लागू की गई, जिनमें बड़े-बड़े बांध, नेहरे, सड़कों तथा भवनों का निर्माण किया जा रहा है। इस प्रकार ड्राफ्ट्समैन सिविल का देश की प्रगति से सीधा संबंध है।
अगर हम बात करें ड्राफ्ट्समैन सिविल की व्यवस्था का कार्यक्षेत्र की तो ड्राफ्टमैन सिविल का कार्य सर्वेक्षण से लेकर योजना के प्राक्कलन (Estimate) तक है। अतः एक ड्राफ्ट्समैन को इतना सक्षम होना चाहिए कि वह आवश्यकता पड़ने पर सर्वेक्षण कार्य, ड्राइंग तैयार करने, कार्य तथा प्राक्कलन स्वतंत्र रूप से कर सके। इस बात का ध्यान परीक्षण में रखा जाता है कि ड्राफ्ट्समैन सिविल को वांछित स्तर पर दक्षता प्राप्त हो सके।
निजी क्षेत्र में तथा सरकारी क्षेत्र में जहां भी निर्माण कार्य है, वहां पर ड्राफ्ट्समैन सिविल का सहयोग लिया जाता है और वहां पर इस व्यवसाय में प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार मिल सकता है। ये अपना रोजगार वास्तुकार (Architect) के रूप में चला सकते हैं।
ड्राफ्ट्समैन का इतिहास :-
अगर हम बात करें तो पहले ड्राइंग हाथों से बनाई जाती थी। जिसमें बहुत समय लग जाता था और कभी अगर ड्रॉइंग में कुछ गलती हो जाती थी तो फिर पूरी ड्राइंग हमें फिर से दोबारा से बनानी पड़ती थी। और फिर 1980s से 1990s के दशक के बीच में बहुत अच्छे development हुई जिसमे CAD का आविष्कार हुआ CAD की फुल फॉर्म है (Computer Aided Design) जिससे हमारा डिजाइनिंग और ड्राफ्टिंग का काम बहुत ही जल्दी और accuracy से होने लगा। और अगर अभी की बात करें तो CAD के बहुत से Software इस समय market में उपलब्ध है। जैसे:-
1) AutoCAD
2) SolidWorks
3) Pro E
4) Revit
5) CATIA
6) Tekla
Civil draftsman को क्या Work करना पड़ता है?
हम इसमें बताने जा रहे हैं की सिविल ड्राफ्ट्समैन को क्या Work करना पड़ता है। सिविल ड्राफ्ट्समैन को industry में और Architect के पास काम करने को मिल सकता है जिसमे की उसे पेंसिल या पेन से नक्शा बनाकर पेपर में दे दिया जाता है फिर उसे बह नक्शा ऑटोकैड में बनाना होता है। यह डिपेंड करता है experience पर अगर आपको experience नहीं है और आप fresher हैं तो आपको एक पेपर पर ड्राइंग बनाकर दे दी जाती है और आपको उसे ऑटोकैड या और किसी और Software में बनाना होता है। और अगर आप experienced हैं तो आपको सिर्फ सिविल ड्राफ्ट्समैन बताए जाते हैं और आपको उन सिविल ड्राफ्ट्समैन के बिहाव पर ड्रॉइंग तैयार करनी होती है।
बाकी जब आप experienced हो जाते हैं और आप काम करने लग पढ़ते हो। तब ऐसा नहीं आपको 2D में ही काम करना होता है आपको 3D ड्रॉइंग भी बनानी आने चाहिए। नीचे आप देख सकते हैं
इंच को मिलीमीटर में
फूट को मीटर में
Yard को मीटर में
Mile ko किलोमीटर में
और भी बहुत से measuring units हैं जिनके बारे में एक सिविल ड्राफ्ट्समैन को पता होना आवश्यक है।
ड्राफ्ट्समैन करियर (Draftsman Career):-
ड्राफ्ट्समैन बनने के लिए डिप्लोमा करना पड़ता है और यह डिप्लोमा 2 साल का होता है। आज अगर देखा जाए तो चारों तरफ कंप्यूटर का जमाना है किसी मल्टीनेशनल कंपनी में या फिर किसी साइबर कैफे में कंप्यूटर देखे होंगे जिस तरह से सॉफ्टवेयर का कोर्स तेजी से बढ़ रहा है ड्राफ्ट्समैन की जरूरतें भी बढ़ती जा रही हैं। ड्राफ्ट्समैन पहले ड्रॉइंग पेपर में बनाते थे पेंसिल और पेन की सहायता से लेकिन अब उनके पास बहुत से software आ गए हैं जिसमे की AutoCAD सबसे प्रसिद्ध Software है ड्राइंग और डिजाइन बनाने के लिए। इसकी eligibility की बात करें तो Draftsman का कोर्स करने के लिए आपको सिर्फ 10th पास होना जरूरी है। अगर आज के समय की बात करें तो ड्राफ्ट्समैन की जरूरतें बहुत बढ़ती जा रही हैं और (Time's of India) के अनुसार आने वाले समय में Worldwide इसकी जरूरतें और भी बढ़ती चली जाएंगी।
निष्कर्ष :-
आज के इस लेख में हमने Draftsman क्या है विषय से संबंधित कई सारे सवालों के जवाब सरल शब्दों में अपने पाठकों को देने का प्रयास किया है। इस आर्टिकल के द्वारा आज आप सभी को Draftsman Kya Hai? Draftsman का इतिहास क्या है? Civil draftsman को क्या Work करना पड़ता है?ड्राफ्ट्समैन करियर (Draftsman Career)आदि जैसे कई अन्य प्रश्नों के उत्तर दिए है। अतः हम उम्मीद करते है की आपको यह लेख जरूर पसंद आया होगा। यदि लेख पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करें।