Automobile Engineer कैसे बने। योग्यता। सैलरी। फीस। पात्रता। Automobile Engineer kaise bane in Hindi

 हेलो दोस्तों स्वागत है आपका मेरे इस नए लेख में तो आज हम बात करेंगे ऑटोमोबाइल इंजीनियर के बारे में आज हम इस लेख में जानेंगे की ऑटोमोबाइल इंजीनियर कैसे बनते हैं। और ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग क्या होती है? और ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में एडमिशन के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? और ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में क्या पढ़ाया जाता है? और यह कोर्स कितने साल का होता है? और ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग करने के बाद आपको नौकरी कहां पर मिलती है?



हम जानेंगे कि आपको ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग करने के लिए कितनी फीस देनी पड़ती है। और भी बहुत सी जानकारी आपके साथ शेयर करेंगे तो चलिए शुरू करते हैं—

Automobile Engineer कैसे बने। योग्यता। सैलरी। फीस। पात्रता। Automobile Engineer kaise bane in Hindi :-


    Automobile Engineering क्या होती है?

    ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग, इंजीनियरिंग की वह शाखा है जिसके अंतर्गत हम छोटे बड़े सभी प्रकार के वाहनों का अध्ययन करते हैं। उसे हम ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग कहते हैं। जैसे की मोटरसाइकिल, कार, बस, ट्रक इत्यादि जितने भी छोटे बड़े बहनों को आप अपने आस–पास देखते हैं उन सभी का अध्ययन ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में करवाया जाता है। उम्मीद करता हूं कि आपको समझ आ गया होगा कि इसमें आपको क्या पढ़ाया जाता है।


    योग्यता (Qualification) क्या होनी चाहिए? 

    यदि आप ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग करना चाहते हैं तो आप कम से कम 12वीं कक्षा में पास होनी चाहिए और 12वीं कक्षा में आपके फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स (PCM) यह तीन सब्जेक्ट होनी चाहिए।

    अगर आप ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करना चाहते हैं तो उसके लिए आप कम से कम 10वीं कक्षा में पास होने चाहिए और आपके दसवीं कक्षा में 55% अंक होने चाहिए।


    Automobile Engineering कैसे करें?

    यदि आप ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग करना चाहते हैं तो आप ऑटोमोबाइल में ITI कर सकते हैं। ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में ITI करने के लिए आप दसवीं कक्षा पास होने चाहिए और दसवीं कक्षा में आपके कम से कम 55% अंक होने चाहिए। ITI का कोर्स 2 साल का होता है।

    उसके बाद आता है आप ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा (Diploma) कर सकते हैं। ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करने के लिए आप दसवीं कक्षा पास होने चाहिए और दसवीं कक्षा में आपके कम से कम 60% अंक होने चाहिए। डिप्लोमा कोर्स 3 साल का होता है। और अगर आप 12वीं कक्षा (PCM) में पास करके डिप्लोमा करते हैं तो आपका डिप्लोमा कोर्स 2 साल का हो जाता है।

    उसके बाद आता है आप ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में BTech डिग्री कर सकते हैं। ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में BTech डिग्री करने के लिए आप 12वीं कक्षा में पास होने चाहिए और आपके 12वीं कक्षा में कम से कम अंक 55% होने चाहिए। और आपके 12वीं कक्षा में साइंस स्ट्रीम में फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स (PCM) यह तीन सब्जेक्ट होने चाहिए। BTech डिग्री कोर्स 4 साल का होता है और अगर आप डिप्लोमा करके BTech डिग्री करते हैं तो आपका BTech डिग्री कोर्स 3 साल का हो जाता है।


    Automobile Engineer कैसे बनें?

    दोस्तों अगर आप ऑटोमोबाइल इंजीनियर बनने में रुचि रखते हैं तो मैं आपको step-by-step बताऊंगा की ऑटोमोबाइल इंजीनियर कैसे बनें :—

    10th के बाद ऑटोमोबाइल इंजीनियर कैसे बनें :—

    • सबसे पहले आपको दसवीं कक्षा अच्छे अंकों के साथ पास करनी है। आपके दसवीं कक्षा में कम से कम 55% होने चाहिए।
    • उसके बाद आपको इंजीनियरिंग में डिप्लोमा के लिए ऐडमिशन लेने के लिए राज्य स्तरीय पॉलीटेक्निक का एंट्रेंस एग्जाम देना होगा।
    • अगर आपके एंट्रेंस एग्जाम में अच्छे अंक आ जाते हैं तो आप अपना मनपसंद पॉलिटेक्निक कॉलेज ले सकते हैं। फिर आप को 3 साल का डिप्लोमा कोर्स करना होगा।
    • उसके बाद आप ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिग्री BTech में एडमिशन ले सकते है डिप्लोमा करने के बाद आपके डिग्री करने में 3 साल लगेंगे। फिर आप एक ऑटोमोबाइल इंजीनियर बन जाते हैं।
    • उसके बाद आप अगर MTech करना चाहते हैं तो आप वो भी कर सकते हैं MTech करने के बाद आपके कैरियर में जॉब्स के विकल्प और भी बड़ जाते हैं।


    12th के बाद ऑटोमोबाइल इंजीनियर कैसे बनें :—

    • तो दोस्तों सबसे पहले आपको 12वीं कक्षा साइंस स्ट्रीम में फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स (PCM) इन तीन सब्जेक्ट के साथ और अच्छे अंको के साथ पास कर लेनी है।
    • उसके बाद आपको इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होगा। एंट्रेंस एग्जाम में अच्छे अंक प्राप्त करने के बाद आप अपना मनपसंद इंजीनियरिंग कॉलेज हासिल कर सकते हैं।
    • उसके बाद आपको 4 साल का इंजीनियरिंग पूरा करने के बाद आप एक ऑटोमोबाइल इंजीनियर बन जाते हैं।
    • उसके बाद अगर आप MTech करना चाहते है तो और भी अच्छा होगा MTech करने के बाद आप के पास जॉब्स के और भी बहुत से विकल्प आ जाते है।


    Automobile Engineering के लिए एंट्रेंस एग्जाम

    यदि हम बात करें कि ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग करने के लिए कौन कौन से एग्जाम करवाए जाते हैं तो उससे पहले हम बात करते हैं कि एंट्रेंस एग्जाम क्यों करवाए जाते हैं? तो आपने देखा होगा कि भारत में बहुत सारे गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज हैं और यदि आपको गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन लेना है तो सबसे पहले आपको एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ेगा और एंट्रेंस एग्जाम में यदि आपका रैंक अच्छा आता है तभी आपको गवर्नमेंट कॉलेज मिल सकता है।

    तो अब बात करते हैं कि आपको ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग करने के लिए कौन-कौन से एंट्रेंस एग्जाम देने होंगे। ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के लिए एंट्रेंस एग्जाम नीचे दिए गए हैं —

    • JEE Main
    • JEE Advanced
    • GATE
    • BITSAT
    • MHT CET
    • KCET
    • WBJEE
    • UPSEE
    • AP EAMCET
    • TS EAMCET
    • KEAM
    • Goa CET


    Automobile Engineering में एडमिशन कैसे मिलेगा?

    अगर हम एडमिशन के बात करें तो दोस्तों आपको ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में एडमिशन लेने के आपके पास बारहवीं कक्षा पास होनी चाहिए। 12वीं कक्षा साइंस स्ट्रीम में फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स (PCM) सब्जेक्ट के साथ पास होनी चाहिए। 12वीं कक्षा में आपके कम से कम 55% अंक होने चाहिए।

    उसके बाद आपको इंजीनियरिंग कॉलेज के द्वारा निकाला गया एंट्रेंस एग्जाम देना होगा और उसमें भी आपको अच्छा रैंक हासिल करना होगा ताकि आप एक अच्छे कॉलेज में एडमिशन पा सके।


    कुछ जरूरी दस्तावेज (Important Documents for Admission)

    • 10वीं क्लास की मार्कशीट
    • 12वीं की मार्कशीट
    • स्कूल से ट्रांसफर सर्टिफिकेट
    • आधार कार्ड
    • कास्ट सर्टिफिकेट (यदि सामान्य श्रेणी में नहीं है)

    और विश्वविद्यालय की आवश्यकता के अनुसार अन्य दस्तावेज।



    Automobile Engineering के लिए भारत के शीर्ष 10 बेहतरीन कॉलेज।

    अगर आप ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग करना चाहते हैं और आप एक अच्छा कॉलेज खोज रहे हैं, तो नीचे भारत के शीर्ष 10 बेहतरीन कॉलेज दिए गए हैं।

    1. IIT Madras
    2. Vellore Institute of Technology
    3. National Institute of Technology, Warangal
    4. IIT Roorkee
    5. Madras Institute of Technology, Chennai
    6. SRM University, Chennai
    7. SRM Institute of Science and Technology, Chennai
    8. Dayananda Sagar College of Engineering, Bangalore
    9. PSG Tech Coimbatore – PSG College of Technology
    10. LPU Jalandhar – Lovely Professional University


    Automobile Engineering करने में फीस कितनी लगती है?


    तो दोस्तों अगर आप ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग करना चाहते हैं तो आप के पास दो विकल्प होते हैं पहला आप सरकारी कॉलेज से कर सकते हैं और दूसरा आप प्राइवेट कॉलेज से कर सकते हैं अगर आप सरकारी कॉलेज से करते हैं तो आपकी फीस बहुत कम लगती है और अगर आप प्राइवेट कॉलेज से करते हैं तो आपकी फीस बहुत ज्यादा लगती है।

    अगर हम बात करें सरकारी कॉलेज की तो ऑटोमोबाइल में डिप्लोमा कोर्स करने के लिए आपकी 50 से 80 हजार प्रति वर्ष फीस लग सकती है।

    और अगर आप 12वीं के बाद B.E या BTech करते हैं तो उनकी फीस 1 लाख से 2 लाख प्रति वर्ष के करीब हो सकती है।

    और अगर आप प्राइवेट कॉलेज से इंजीनियरिंग करते हैं तो, हर एक प्राइवेट कॉलेज की अपनी अलग-अलग फीस संरचना होती है। अगर एक अनुमान से देखा जाए तो प्राइवेट कॉलेज में एक साल की करीब 3 से 4 लाख तक फीस हो सकती है। जोकि सरकारी कॉलेज के मुकाबले बहुत अधिक है।

    नीचे कुछ सरकारी और प्राइवेट कॉलेज दिए गए हैं और उनके साथ उनमें लगने वाली फीस के बारे में भी बताया हुआ है।

    • IIT, Delhi - INR 3.6 lakh for 4 years
    • IIT, Roorkee - INR 2.9 lakh for 4 years
    • Sathyabama University, Chennai - INR 1.7-2 lakh for 4 years 
    • Manipal Institute of Technology, Manipal - INR 14.41 lakh for 4 years
    • Hindustan Institute of Engineering Technology (HIET), Chennai - INR 2-4 lakh for 4 years
    • Madras Institute of Technology, Chennai - INR 3 lakh for 4 years
    • PSG College of Technology, Coimbatore - INR 2.2 lakh for 4 years 
    • SCMS School of Engineering and Technology, Cochin - INR 6.25 lakh for 4 years
    • Veermata Jijabai Technological Institute, Mumbai - INR 2.4 lakh for 4 years
    • SRM University, Chennai - INR 7.56 lakh for 4 years


    Automobile Engineer की सैलरी कितनी होती है?

    दोस्तों अगर आप ऑटोमोबाइल इंजीनियर की सैलरी की बात करें तो उसकी सैलरी उसके अनुभव (Experience) पर निर्भर करती है।

    अगर एक ऑटोमोबाइल इंजिनियर Fresher के तौर पर जॉब करता हैं तो उसकी सैलरी 30 से 50 हजार के बीच हो सकती है।

    और अगर आपके पास 2 साल का अनुभव है तो आपकी सैलरी 1 लाख के करीब हो सकती है।

    और अगर आपके पास 5 साल का अनुभव है तो आपकी सैलरी 1 लाख से 2 लाख के बीच हो सकती है।

    अगर हम विदेश के बारे में बात करें तो वहां पर ऑटोमोबाइल इंजीनियर की काफी ज्यादा डिमांड होने के कारण आपको वहां पर अच्छी खासी सैलरी मिल सकती है।


    Automobile Engineer के लिए जॉब के विकल्प

    अगर आप एक ऑटोमोबाइल इंजीनियर बन चुके हैं तो आप इन निम्न पदों पर काम कर सकते हैं—

    • Automobile Designer
    • Driver Instrumentation engineer 
    • Designer Engineer
    • Purchase Manager 
    • Automobile Technician
    • Mechanic 
    • Automobile Engineer
    • Diesel Mechanic 
    • Sales Officer
    • Research & Development Engineer


    Automobile Engineer के लिए जरूरी Skills

    अगर आप ऑटोमोबाइल इंजीनियर बन जाते हैं तो आपके पास यह महत्वपूर्ण Skills का होना जरूरी है जो नीचे दी गई है—

    व्यक्तिगत कौशल (personal Skills) :—

    • Critical thinking skills
    • Presentation skills
    • Communication skills
    • Listening skills
    • Leadership skills
    • Ability to solve easily
    • Teamwork
    • Ability to work under pressure
    • Strong analytical and mathematics skills
    • Industry skills


    तकनीकी कौशल (Technical Skills) :-

    • Thermodynamics
    • Design of Machine Elements
    • Thermal Engineering Technology
    • Engineering Analysis and Numerical Methods
    • Automotive Diesel Engines
    • Strength of Materials
    • Designing of Mechanical Systems
    • Theory of  Machines
    • Material Science and Technology
    • Vehicle Dynamics
    • Power Units and Transmission
    • Modelling Simulation and Analysis of Engineering

    निष्कर्ष :-

    आज इस लेख में हमने आप सभी को Automobile  Engineer क्या होता है और कैसे बने और सैलरी कितनी होती है।  Automobile Engineer Kya hota hai kese bane salary kitni milati hai kam kya hota hai kya scope hai  के बारे में बताने का प्रयास किया है, इस लेख में आपको Automobile  Engineering क्या होता है और Qualification क्या चहिए और एक Automobile  इंजीनियर की सैलरी कितनी होती है। उम्मीद करता हु की आप को मेरा यह लेख पसंद आया होगा इस लेख को अपने दोस्तों और साथियो के साथ जरूर शेयर करें धन्यवाद। 


    FAQ :-


    Q. ऑटोमोबाइल इंजीनियर की सैलरी कितनी होती है?

    Ans. एक ऑटोमोबाइल इंजिनियर Fresher के तौर पर जॉब करता हैं तो उसकी सैलरी 30 से 50 हजार के बीच हो सकती है।


    Q. क्या ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में करियर का कोई भविष्य है?

    Ans. हाँ। भारत और दुनिया भर में ऑटोमोबाइल क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए सेंसर, बैटरी, VLSI, AI और अन्य तकनीकों में प्रगति प्रमुख चालक हैं।


    Q. क्या ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग की नौकरियां पूरे भारत में उपलब्ध हैं?

    Ans. ऑटोमोबाइल उद्योग बेंगलुरु, पुणे, चेन्नई, गुड़गांव, इंदौर, सानंद और मानेसर में केंद्रित है।


    Q. क्या मैं इस कोर्स के बाद अपनी खुद की कंपनी शुरू कर सकता हूँ?

    Ans. हाँ। हालांकि, यह दृढ़ता से सलाह दी जाती है कि कुछ वर्षों / परियोजनाओं के लिए कुछ वास्तविक दुनिया का अनुभव प्राप्त करें और फिर व्यवसाय में उद्यम करें।


    Q. ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग कोर्स के लिए पात्रता क्या है?

    Ans. BTech ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए, PCM / PCMB स्ट्रीम में कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार पात्र हैं। उम्मीदवारों के पास बोर्ड परीक्षा में न्यूनतम 50% अंक होने चाहिए।


    और भी देखें :-


                                                      Agriculture Engineer kaise bane in Hindi

                                                     Electrical Engineer kaise bane in Hindi

                                                     Mechanical Engineer kaise bane in Hindi 



    Post a Comment (0)
    Previous Post Next Post