AutoCAD क्या होता है | autocad kya hota hai in hindi

 क्या आप जानते है की AutoCAD क्या है और इसका प्रयोग कहां पर किया जाता है। तो आइए आज हम आप को  AutoCAD के बारे में बताते है। (AutoCAD)  यह एक Software है और इसका प्रयोग इंजीनियरिंग की लाइन में किया जाता है। जिसकी मदत से नक्शे तैयार किए जाते हैं।

पहले ड्राफ्टमैन अथवा Architect भवनों के अथवा अन्य इंजीनियरिंग स्ट्रक्चर के नक्शे हाथ से बनाते थे। इस काम में अधिक समय और मेहनत लगती थी। अगर नशे में कुछ गलती हो जाए अथवा नक्शे में कुछ बदलाव करने पड़ें तो कई बार पूरा नक्शा दोबारा बनाना पड़ता था। इन सभी कारणों की वजह से प्रोजेक्ट में बहुत ज्यादा समय लग जाता था।

    जब से कंप्यूटर का प्रयोग सिविल इंजीनियरिंग (civil engineering) के फील्ड में होने लगा है तब से सारे काम आसानी से और जल्दी से हो जाते हैं। भवन निर्माण से पहले Architect द्वारा आजकल नक्शा कंप्यूटर में तैयार हो जाता है। इसके लिए मार्केट में जरूरत के हिसाब से बहुत से Software उपलब्ध हैं। परंतु जो सबसे अधिक प्रयोग किया जाने वाला Software है उसका नाम Auto CAD है।

    Auto CAD का Full form है ( Auto Computer Aided Drafting) 

    Defination of AutoCAD:-

    (AutoCAD is a commercial computer aided design and drafting software application. developed by Autodesk. AutoCAD is used in industry, by architects, engineer's, graphics designers other professionals. It was supported by 750 training centres worldwide in 1994.)

    AutoCAD की परिभाषा हिंदी में :- 

    (ऑटोकैड एक व्यावसायिक कंप्यूटर एडेड डिज़ाइन और ड्राफ्टिंग सॉफ़्टवेयर एप्लिकेशन है। Autodesk द्वारा विकसित। ऑटोकैड का उपयोग उद्योग में Architect, Engineer, Graphics Designers अन्य पेशेवरों द्वारा किया जाता है। इसे 1994 में दुनिया भर में 750 प्रशिक्षण केंद्रों द्वारा समर्थित किया गया था।)

    AutoCAD का पहला Version (John Walker) द्वारा बनाया गया था। इन्हें AutoCAD का जन्मदाता भी कहा जाता है। AutoCAD को इनकी कंपनी Auto Desk द्वारा तैयार किया गया है जो की U.S.A. में स्थित है। AutoCAD के प्रयोग से सारे इंजीनियरिंग स्ट्रक्चर का Map तैयार हो जाता है। इस Software में बहुत सारी Commands अथवा Options हैं। हर साल Users की बढ़ती जरूरतों को ध्यान में रखकर इसके Version में बदलाव किए जाते हैं। इस Software के Version AutoCAD 2004, 2006, 2007, 2010, और 2012 मार्केट में उपलब्ध हैं।

    AutoCAD का प्रयोग करना बड़ा आसान है। कोई भी User जिसे भवन निर्माण की प्रक्रिया संबंधी Technical जानकारी है, वह इसे आसानी से Operate कर सकता है। AutoCAD से भवन की अंदरुनी Detail भी दिखाई जा सकती है। AutoCAD में सारी Commands/Options अलग अलग Menus में उपलब्ध होती हैं। कुछ Commands की Shortcut भी होती हैं।

    AutoCAD के बड़ते प्रचलन से Consumer को भवन का Map तुरंत ही मिल जाता है। वह भवन निर्माण से पहले ही जान लेता है कि Building तैयार होने के बाद कैसी दिखेगी। Auto CAD से आर्क्टिटैक्ट द्वारा अपने Client को संतुष्ट करना आसान हो गया है और साथ ही Drawing Work में तेज़ी, सटीकता और निपुणता आ गई है।


    Advantages of AutoCAD (ऑटोकैड के फायदे) :-

    (1)  AutoCAD से ड्राइंग का काम बड़ी तेज़ी से हो जाता है।

    (2) ड्राइंग के काम में 100% Accuracy लाई जा सकती है।

    (3) AutoCAD के प्रयोग से समय और मेहनत की बचत होती है।

    (4) AutoCAD के प्रयोग से ड्राइंग में अंतिम समय तक बदलाव किए जा सकते हैं।

    (5) AutoCAD में मौजूद Help Features से हर Problem को आसानी से सुलझाया जा सकता है।

    (6) AutoCAD में गलती हो जाने पर सारा नक्शा दोबारा से बनाने की जरूरत नहीं पड़ती।

    (7) AutoCAD के प्रयोग से Client को संतुष्ट करना आसान होता है।

    (8) भवन निर्माण से पहले ही पता चल जाता है कि भवन तैयार होने के बाद कैसा दिखेगा।

    (9) इसमें तैयार ड्राइंग को एक आम इंसान भी आसानी से समझ सकता है।

    (10) भवन का नक्शा तैयार करने के बाद इसे अलग अलग दिशाओं से देखकर हर View का जायजा लिया जा सकता है।


    Auto CAD कैसे सीखें

    जैसा कि आपको पता ही होगा यह एक Computer Software  है। इसे सीखने के लिए या तो आपको किसी Institute को Join करना होगा या फिर आप Youtube की मदद से भी सीख सकते हैं। यहां पर आपको Basic वीडियो दिया है जिसकी मदद से आप इसको चलाना सीख सकते हैं।


    what is the career option in autocad (ऑटोकैड में करियर विकल्प क्या है) :-

    AutoCAD एक ऐसा Software है जिसका प्रयोग (Civil Engineering) की लाइन में किया जाता है। AutoCAD का सबसे ज्यादा इस्तेमाल Architect, Graphics Designers और दूसरे Professionals के द्वारा किया जाता है जो की डिजाइन और कंस्ट्रक्शन मैं ज्यादा Focus करते हैं। ऐसे ही कुछ Career Options के विषय में आपको हम बताने जा रहे हैं जिससे कि आप एक बेहतर Career Options Choose कर सकते हैं।

    (1) Architect :-

                Architect को हिंदी में वास्तुकार कहा जाता है और architect का काम होता है कि वह Building, House, mountain और bridges जैसे आदि का डिजाइन बनाता है।

    इसके अलावा वह कंस्ट्रक्शन में Use होने वाले Plans को भी बनाता है और ज्यादातर Architect AutoCAD का ही इस्तेमाल करते हैं अपने डिजाइन को तैयार करने के लिए।

    Career की बात की जाए तो Architect की जरूरत सभी Fields में पढ़ती है चाहे वह Building design architects हो या Naval Architects हो इनकी Government या Private Companies में बहुत जरूरत पड़ती है और उनकी सैलरी उनकी Skill और Experience के ऊपर निर्भर करती है।


    (2) Interior Designer :-

                      Interior Designer Decoration से जुड़ी सेवाएं प्रदान करता है जैसे मकान, इमारत, भवन आदि को एक खूबसूरत Look देना और Interior Designer का प्रमुख काम यह होता है कि वह Building की Internal Appearance को Design करें। मतलब की Building तैयार हो जाने पर उसके अंदरूनी Design कैसे दिखेगा इसके साथ-साथ उन्हें Interior Design करते वक्त Building Codes और दूसरे Safety regulations का भी ख्याल रखना पड़ता है।

     ज्यादातर Interior Designer AutoCAD का इस्तेमाल करते हैं Design के लिए क्योंकि इसके इस्तेमाल करना आसान है और इसमें ऐसे बहुत से Features हैं जो कि Designers को Guide करते हैं।

     Career की बात की जाए तो Interior Designer की Private Construction Companies और Real Estate Companies में इनकी बहुत ज्यादा डिमांड है।

         

    AutoCAD Key की Commands list :-

    TOGGLE GENERAL FEATURES 

    Commands Name
    Ctrl+d Toggle Coordinate display
    Ctrl+g Toggle Grid
    Ctrl+e Cycle isometric planes
    Ctrl+f Toggle runing object snaps
    Ctrl+h Toggle Pick Style
    Ctrl+Shift+h Toggle hide pallets
    Ctrl+i Toggle Coords
    Ctrl+Shift+i Toggle Infer Constraints


    MANAGE SCREEN

    Commands Name
    Ctrl+0 Clean Screen
    Ctrl+1 Property Palette
    Ctrl+2 Design Center Palette
    Ctrl+3 Tool palette
    Ctrl+4 Sheet Set Palette
    Ctrl+6 DBConnect Manager
    Ctrl+7 Markup Set Manager Palette
    Ctrl+8 Quick Calc
    Ctrl+9 Command Line

    TOGGLE DRAWING MODES

    Commands Name
    F1 Display Help
    F2 Toggle text screen
    F3 Toggle object snap mode
    F4 Toggle 3DOsnap
    F5 Toggle Isoplane
    F6 Toggle Dynamic UCS
    F7 Toggle grid mode
    F8 Toggle ortho mode
    F9 Toggle snap mode
    F10 Toggle polar mode
    F11 Toggle object snap tracking
    F12 Toggle dynamic input mode


    MANAGE WORKFLOW



    Commands Name
    Ctrl+A Select all objects
    Ctrl+C Copy object
    Ctrl+X Cut object
    Ctrl+V Paste object
    Ctrl+Shift+c Copy करने के लिए clipboard में base point के साथ
    Ctrl+Shift+v Paste करने के लिए data को एक block के हिसाब से
    Ctrl+z Undo last action
    Ctrl+y Redo last action
    Ctrl+[ Cancel current command (or ctrl+\)
    ESC Cancel current command

    निष्कर्ष

     आज के इस लेख में हमने AutoCAD क्या है विषय से संबंधित कई सारे सवालों के जवाब सरल शब्दों में अपने पाठकों को देने का प्रयास किया है। इस आर्टिकल के द्वारा आज आप सभी को AutoCAD Kya Hai? AutoCAD का इतिहास क्या है? AutoCAD के फायदे और क्या है? आदि जैसे कई अन्य प्रश्नों के उत्तर दिए है। अतः हम उम्मीद करते है की आपको यह लेख जरूर पसंद आया होगा। यदि लेख पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करें।
    Post a Comment (0)
    Previous Post Next Post