हेलो दोस्तों तो मैं स्वागत करता हूं आपका अपने इस लेख में आज हम बात करेंगे इंजीनियरिंग करने से पहले 5 ऐसी बातें या पांच चीजों की जो हमें इंजीनियरिंग करने से पहले जरूर पता होनी चाहिए।
अभी कुछ ऐसी चीजें हैं जो आपके कॉलेज की जर्नी को स्मूथ बना देंगी कुछ इंजीनियरिंग स्पेसिफिक हैं और कुछ नॉन इंजीनियरिंग स्टुडेंट्स के लिए भी हैं।
सबसे पहले हम बात करते है इंजिनियरिंग होता क्या है :—
इंजीनियरिंग एक ऐसा शब्द है जो आपने अपनी जिंदगी में कभी ना कभी जरूर सुना होगा। इंजीनियर बहुत सी फील्ड में कार्य करते हैं और बहुत प्रकार के इंजीनियर होते हैं जैसे कि सिविल इंजीनियर, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, मैकेनिकल इंजीनियर, इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियर, इत्यादि बहुत प्रकार की इंजिनियरिंग होती है।
जब एक स्टूडेंट 10वीं परीक्षा पास कर लेता है तब उसके पास बहुत से विकल्प उत्पन्न होते हैं कि उसे आगे क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। अगर आप इंजीनियरिंग करना चाहते हैं तो आपको दसवीं के बाद non-medical subject को choose करना होता है। और उसी में आगे पढ़ाई करके आप 12th कक्षा के बाद बीटेक कर सकते हैं, और इंजीनियर बन सकते हैं।
तो दोस्तों चलिए चलते हैं हमारे मुख्य विषय की ओर इंजीनियरिंग करने से पहले 5 बातें जो आपको पता होनी चाहिए। 5 things you should know before engineering in Hindi :-
1. Rankings :—
रैंकिंग के बारे में हमें एक चीज समझने पड़ेगी NIRF (National Institute Ranking Farmework) रैंकिंग जो है उसमें आप निरीक्षण करेंगे कि बहुत सारे Premium Institute, गवर्नमेंट इंस्टीट्यूशन जिनकी रैंकिंग कम होती है और बहुत सारे ऐसे प्राइवेट कॉलेज हैं जिनकी रैंकिंग ऊपर जाती है।
तो आपको रैंकिंग के बारे में यह चीज समझनी है As a Parents या as a Student हमारी जो वरीयता होती है वह आमतौर पर यह होती है कि कॉलेज में जाकर अवसर कैसी मिलेंगी साथ में हमारा फीस स्ट्रक्चर कैसा होगा और प्लेसमेंट कैसी होगी।
पर बहुत सारी रैंकिंग ऐसी है जो उन चीजों को काउंट में लेती हैं जो As a Parents या as a Student हमारे लिए इतनी इंपोर्टेंट नहीं है जैसे NIRF रैंकिंग में आपका ग्राउंड का साइज कैसा है, और स्पोर्ट्स फैसिलिटी कैसी हैं, लैब फैसिलिटी कैसी हैं आपके कॉलेज का साइज क्या है ऐसी चीजें भी बो लोगे काउंट में लेते हैं वो लोग इस को ध्यान में रखकर फिर अपने कॉलेजों को रैंक करते हैं।
2. Laptops :-
अगर आप इंजीनियरिंग करने जा रहे हैं चाहे आपकी कोई भी ब्रांच हो या फिर आप किसी और कॉलेज के अंदर जा रहे हैं बैचलर या मास्टर्स करने तो उसमें आपको जल्दी से जल्दी एक लैपटॉप ले लेना चाहिए।
क्योंकि उसके फायदे बहुत सारे हैं एक तो आप डिफरेंट चीज है जो खोज कर रहे हैं उन्हें अच्छे से खोज पाएंगे। मैं आपको ऐसा नहीं कहूंगा कि आप एक बहुत महंगा लैपटॉप ले मैंने जो अपने फर्स्ट ईयर में लैपटॉप लिया था मेरा बजट इतना ज्यादा नहीं था तो मैंने 27000 का लैपटॉप लिया था उसमें मेरे को थोड़ी बहुत परेशानियां तो हुई पर एक स्टूडेंट के लिए वह लैपटॉप अच्छा खासा था।
उसमें मैं कोडिंग भी कर लेता था बेसिक i3 लैपटॉप था। ऐसा नहीं है कि आप बहुत ही ज्यादा एक्सपेंसिव लैपटॉप लेंगे तभी आपको फायदा होगा, अपने बजट के हिसाब से आप बेसिक लैपटॉप भी ले सकते हैं तो भी आपको काफी ज्यादा हेल्प मिल जाएगी।
3. Online PDFs :-
हमारी इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हमने Online PDFs को रखा हुआ है। अब बहुत सारे इंजीनियरिंग कॉलेज में क्या होता है कि शुरुआत में स्टूडेंट जो होते हैं वह किताब से पढ़ रहे होते हैं बहुत सी किताबें खरीदते हैं क्योंकि शुरू शुरू में बच्चों में बहुत जोश होता है पढ़ाई का। उसके बाद बच्चे शिफ्ट हो जाते हैं सेकंड हैंड किताबों में ऐसी किताबें जो 6—7 स्टूडेंट के पास जाने के बाद आपके पास पहुंचते हैं।
उसके बाद टूडेंट धीरे-धीरे शिफ्ट हो जाते हैं Online PDFs पर और आजकल ऑनलाइन Classes चल रहा है सारी क्लासेज घर बैठे—बैठे हो जाती हैं, इसमें Online PDFs का और ज्यादा फायदा निकल कर आता है।
ऐसा नहीं है कि सारे ही स्टूडेंट Online PDFs से पढ़ते हैं, स्टूडेंट को Online PDFs की जरूरत पड़ सकती है इसमें हमें यह फायदा होगा एक तो हमें ज्यादा रिसोर्सेज मिल जाएंगे बहुत ही ज्यादा कम पैसे खर्च किए हमारी एक ऐसी आदत बन जाएगी जिसमें आगे जाकर आपकी कॉलेज लाइफ अच्छी हो जाएगी।
4. Social Interactions :-
हमारे चौथे स्थान पर आता है सोशल इंटरेक्शन, अब जब भी हम इंजीनियरिंग करने जा रहे होते हैं तो बहुत से स्टूडेंट JEE Background के होते हैं, 2 साल में बहुत सी चीजें में सैक्रिफाइस की होती है स्कूल में पार्टिसिपेट नहीं करते किसी भी सोशल एक्टिविटी में क्योंकि हमें JEE जैसे मुश्किल एग्जाम देने होते हैं।
उनके लिए हमें पढ़ाई करनी होती है, तो ऐसी मुश्किलों के बाद जब हम कॉलेज के अंदर जाते हैं तो सोशल इंटरेक्शन बहुत ही ज्यादा जरूरी हो जाती है। जहां आप को मौका मिले वहां आपको इंटरेक्ट करना सीखना चाहिए क्योंकि कम्युनिकेशन स्किल्स जो आपके डिवेलप होंगे आपके वह आपकी जिंदगी भर मदद करेंगे।
ऐसा नहीं है कि सोशल इंटरेक्शन आप हर दिन पूरा दिन वही चीज करते रहे आप कोशिश करिए आप उन लोगों से बात करिए जिनके लक्ष्य आपके लक्ष्य से मैच होते हैं, जिनसे आपको कुछ सीखने को मिलता है और शुरुआत में आप खुले विचारों वाले बनके रहिए सबके साथ मिलना है।
और सब से बात कीजिए और आपको यह भी पता होना चाहिए कि क्या इस इंसान से बात करके, क्या मुझे सीखने को मिला और मुझे अपने आप को कैसे सुधारना है अपने कम्युनिकेशन स्किल को कैसे ठीक करना है बाकी चीजें क्या सुधार करनी चाहिए वह सब चीजें हम सीख सकते हैं, तो सोशल इंटरेक्शन बहुत ही ज्यादा जरूरी है जब हम किसी कॉलेज के अंदर जा रहे हैं।
5. Opportunity Explore :-
हमारा पांचवे और अंतिम स्थान पर है Opportunity Explore, अब जब आप कॉलेज में जा रहे हैं तो आप कुछ भी करें उसके पीछे आपका एक मोटिव आपको पता होना चाहिए।
ऐसा नहीं है कि आप ऐसे ही छे–छे महीने या एक–एक साल किसी समाज पर लगा दिया किसी क्लब पर लगा दिया। या फिर आप बिना किसी मोटिव के कोई इंटर्नशिप कर रहे हैं। हमेशा जब भी इंटर्नशिप कर रहे हैं किसी समाज में कर रहे हैं या किसी भी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो हमें उससे पहले उसका मोटिव उसका लक्ष्य डिसाइड करना पड़ेगा।
अगर आपका लक्ष्य है कि आपको बहुत ज्यादा आत्मविश्वास विकास करना है या फिर कम्युनिकेशन स्किल में सुधार करना है, तो फिर आप नाटक आप वाद-विवाद जैसी समाज में जाएं या फिर उसके साथ साथ आपकी एक शौक है उसे आप एक अवकाश गतिविधि लेते है की दिन में 1 घंटे यही चीज करेंगे आप का म्यूजिक, डांस जैसी चीजों में इंटरेस्ट है तो आप वहां जा सकते हैं।
साथ ही साथ अगर आपको लगता है कि आपको कोई स्किल डेवलप करनी है कोई चीज सीखनी है या एक्सपीरियंस चाहिए तो आप डिफरेंट इंटर्नशिप करिए, ऑनलाइन इंटर्नशिप भी कर सकते हैं ऐसा नहीं है कि आप बड़ी कंपनी में करें आप किसी छोटी कंपनी में भी जा सकते हैं सारी Opportunities को आप एक बार टच जरूर करें ताकि अगर आपको पता नहीं है कि आपका अंतिम लक्ष्य क्या है, आपकी लाइफ का main motive क्या है तो आप चीजों को एक्सप्लोद करके जान पाएंगे कि किस चीज में आपका इंटरेस्ट ज्यादा आता है आप अपना सही लक्ष्य पहचान पाएंगे।
तो यह जो 5 पॉइंट हमने आपको बताए है इसमें हमने काफी चीजें आपको बताने का प्रयास किया है जो आपके कॉलेज लाइफ में हेल्प करते हैं कहीं ना कहीं।
निष्कर्ष :-
आज के इस लेख में हमने इंजीनियरिंग करने से पहले 5 बातें जो आपको पता होनी चाहिए के बारे में जाना है। इस विषय से संबंधित कई सारे सवालों के जवाब सरल शब्दों में अपने पाठकों को देने का प्रयास किया है। इस आर्टिकल के द्वारा आज आप सभी को इंजीनियरिंग करने से पहले 5 बातें जो आपको पता होनी चाहिए। के बारे में बताया है | उम्मीद करते है की आपको यह लेख जरूर पसंद आया होगा। यदि लेख पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करें।