हेलो दोस्तों स्वागत है आपका मेरे इस नए लेख में तो आज हम बात करेंगे इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के बारे में की इलेक्ट्रिकल इंजीनियर क्या होता है? इलेक्ट्रिकल इंजीनियर कैसे बनते हैं? इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की सैलेरी कितनी होती है? क्या स्कोप है? इलेक्ट्रिकल इंजीनियर बनने के बाद जॉब अपॉर्चुनिटी क्या होती हैं? और भी बहुत सी बातें हैं जो हम आपको इस लेख में बताएंगे।
Electrical Engineer क्या है। कैसे बनें। सैलरी। स्कोप। Electrical Engineer kaise bane in Hindi :-
वर्तमान समय में युवाओं की दिलचस्पी इंजीनियरिंग में बहुत ज्यादा दिखाई दे रही है चाहे वह सिविल इंजीनियरिंग हो, कंप्यूटर इंजीनियरिंग हो, मैकेनिकल इंजीनियरिंग हो, या फिर इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग हो। कई माता-पिता भी अपने बच्चों को सिर्फ इंजीनियर ही बनाना चाहते हैं तो क्या वजह हो सकती है इसकी चलिए आज के इस लेख में हम इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के बारे में जानते हैं :—
Electrical इंजीनियर क्या होता है?
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इंजीनियरिंग की सबसे पुरानी फील्ड में से एक है। इंजीनियरिंग शाखा बिजली और इलेक्ट्रॉनिक्स की विभिन्न अवधारणाओं के अध्ययन और आवेदन से संबंधित है।
इलेक्ट्रिकल इंजीनियर बिजली के उपकरण और जनरेटर, ट्रांसफार्मर, पावर सिस्टम आदि के निर्माण और प्रबंधन के लिए जिम्मेदार होते हैं। आज की तारीख में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरों को उद्योग में मांग के अनुसार सॉफ्टवेयर और कंप्यूटर हार्डवेयर में भी निपुण होना चाहिए।
इलेक्ट्रिकल इंजीनियर का काम क्या होता है?
इलेक्ट्रिकल इंजीनियर कोई साधारण पोस्ट नहीं है इस पोस्ट पर मौजूद उम्मीदवार को मान–सम्मान के साथ अच्छी सैलरी भी मिलती है, सरकारी और प्राइवेट बिजली विभाग मैं इलेक्ट्रिकल इंजीनियर का कैरियर उज्ज्वल ही होता है। इसीलिए कई स्टूडेंट भी इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग बनने का सपना देखते हैं तो चलिए इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के कार्य के बारे में बात करते हैं।
इलेक्ट्रिकल इंजीनियर का काम बहुत ही जिम्मेदारी और जोखिम भरा होता है इसलिए एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर को बहुत ही सावधानी से अपना काम करना पड़ता है। इलेक्ट्रिकल इंजीनियर इलेक्ट्रिसिटी से संबंधित सभी उपकरणों के कार्य करते हैं। इलेक्ट्रिसिटी के हर क्षेत्र में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर का काम अलग-अलग होते हैं जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स, आटोमोटिव, एयरोस्पेस, टेलीकॉम, रेलवे, पावर जनरेशन, ऑयल एंड गैस आदि क्षेत्रों में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर अलग-अलग काम करते हैं।
वर्तमान समय में बिना इलेक्ट्रिसिटी के कोई भी नहीं रह सकता है ना ही कोई काम हो सकता। छोटे-मोटे सभी उपकरण इलेक्ट्रिसिटी पर ही चलते हैं इसीलिए इन्हें सक्षम बनाने के लिए और इन पर नियंत्रण रखने के लिए इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की जरूरत पड़ती है इसीलिए इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के कैरियर में रोजगार की संभावनाएं बढ़ रही हैं।
Electrical engineer कैसे बनें?
आगर आप इलेक्ट्रिकल इंजिनियर बनना चाहते हैं तो उसके लिए आपको क्या करना होगा, मैं आपको step-by-step बताऊंगा :—
- सबसे पहले आपको दसवीं कक्षा पास करनी है, 60% अंको के साथ।
- उसके बाद आपको डिप्लोमा में एडमिशन लेनी है उसके लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा।
- और 3 साल का डिप्लोमा पूरा होने के बाद आप जूनियर इंजीनियर बन जाते हैं।
- इसके बाद आपको सीनियर इंजीनियर बनने के लिए आप BTech या फिर B.E कर सकते हैं। उसमे आपका डिप्लोम करने के बाद 3 साल का समय लगता है।
- फिर आप उसके बाद MTech भी कर सकते हैं।
&
- अगर आप 12वीं कक्षा पास करके इंजीनियरिंग करना चाहते हैं तो आपको 12वीं कक्षा फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ (PCM) में पास करनी है अच्छे अंकों के साथ।
- इसके बाद आपको इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होगा।
- एंट्रेंस एग्जाम में अच्छे अंक आने के बाद आप अपने मनपसंद कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं।
- 12वीं कक्षा के बाद इंजीनियरिंग 4 साल की होती है और उसके बाद आप मास्टर डिग्री भी कर सकते हैं।
Electrical Engineering के लिए Qualification क्या होनी चाहिए?
अगर हम Qualification की बात करें तो आपको इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग करने के लिए सबसे पहले दसवीं कक्षा अच्छे अंकों के साथ पास करनी है और फिर उसके बाद आपके पास दो विकल्प आ जाते हैं।
पहला यह है कि आप दसवीं कक्षा के बाद सीधे डिप्लोमा कर लें इंजीनियरिंग में और फिर उसके बाद आप डिग्री करें।
दूसरा विकल्प यह है कि आप दसवीं कक्षा पास करने के बाद 12वीं कक्षा में साइंस स्ट्रीम में फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ (PCM) इन तीन सब्जेक्ट में अच्छे अंकों के साथ पास करके आप सीधे इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन पा सकते हैं, लेकिन उसके लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा।
Electrical Engineering के लिए कॉलेज में एडमिशन कैसे मिलेगा?
दोस्तों अब बात करते हैं क्या आपको कॉलेज में एडमिशन कैसे मिलेगा बहुत से स्टूडेंट्स होते हैं जिनको यह तो पता होता है कि उनको इंजीनियरिंग करनी है लेकिन उनको यह नहीं पता होता उनको इंजीनियरिंग मैं एडमिशन कैसे मिलेगा तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं
- दोस्तों इंजीनियरिंग के लिए एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले आपको 12वीं कक्षा साइंस स्ट्रीम में फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स इन तीन सब्जेक्ट में अच्छे अंकों के साथ पास कर लेनी है।
- उसके बाद आपको इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज के द्वारा निकाले गए एंट्रेंस एग्जाम को भरना है और उस एंट्रेंस एग्जाम को देना है और उसमें भी अच्छे अंक प्राप्त करने हैं ताकि आप एक अच्छा कॉलेज हासिल कर सकें।
- उसके बाद आपको इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन मिल जाएगी आप जिस भी इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं आप एडमिशन ले सकते हैं।
Electrical इंजीनियरिंग करने में लिए एंट्रेंस एग्जाम
Electrical इंजीनियरिंग में कोर्स करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम नीचे दिए है :—
- MHTCET
- KIITEE
- IIT JEEBITSAT
- JEE Main
- BITSAT
- BCECE
- SRMJEEE
- COMEDK UGET
- AP EAMCET
- WBJEE
- VITEEE
- MET
- UPSEE
अगर आप इन एग्जाम को पास कर लेते हैं और अगर आपका रैंक अच्छा होता है तो आपको आसानी से किसी बड़े इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन मिल सकता है, जहां से आप इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग का कोर्स करना चाहते हैं।
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग करने के लिए कुछ प्रमुख कॉलेज
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में कोर्स करने के लिए प्रमुख कॉलेज नीचे दिए है :—
- Annamalai University
- Delhi College of Engineering
- Dr. B. R. Ambedkar Institute of Technology
- Indian Institute of Technology, Guwahati
- Indian Institute of Technology, Kharagpur
- Indian Institute of Technology, Madras
- National Institute of Technology
- The Rajiv Gandhi Institute of Technology
- Utter Pradesh Technical University
- Visvesvaraya College of Engineering, Bangalore
Electrical इंजीनियरिंग करने के लिए फीस कितनी लगती है?
दोस्तों अगर हम बात करें इंजीनियरिंग में लगने वाली फीस की तो अगर आप सरकारी कॉलेज से इंजीनियरिंग करते हैं तो आपकी फीस बहुत कम लगेगी और अगर आप पहले कॉलेज से इंजीनियरिंग करते हैं तो हर एक प्राइवेट कॉलेज की अपनी अलग अलग फीस होती है।
अगर आपको सरकारी कॉलेज से इंजीनियरिंग करनी है तो आपको उसके लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होगा और उसमें अच्छे अंको से पास होकर आपको किसी अच्छे सरकारी कॉलेज में एडमिशन मिलेगी।
अगर सरकारी कॉलेज की बात करें :—
- अगर आप दसवीं कक्षा पास करके सीधे 3 साल का डिप्लोमा करते हैं तो उसमें आपकी 1 साल की फीस लगभग 15k से 20k देनी पड़ती है।
- अगर आप 12वीं कक्षा पास करके 4 साल का डिग्री कोर्स करते हैं तो उसमें आपकी 1 साल की फीस लगभग 80k से 100k देनी पड़ती है।
अगर प्राइवेट कॉलेज की बात करें :—
- अगर आप दसवीं कक्षा पास करके सीधे 3 साल का डिप्लोमा करते हैं तो उसमें आपकी 1 साल की फीस लगभग 50000 से 100000 देनी पड़ती है।
- अगर आप 12वीं कक्षा पास करके 4 साल का डिग्री कोर्स करते हैं तो उसमें आपकी 1 साल की फीस लगभग 1.5 लाख से 2 लाख देनी पड़ती है।
Electrical Engineer की सैलरी कितनी होती है?
अगर हम बात करें एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की सैलरी के बारे में तो इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की सैलरी उसके अनुभव (Experience) पर निर्भर होती है।
एक Fresher इलेक्ट्रिकल इंजीनियर को तकरीबन 35k से 50k प्रति महीना सैलरी मिलती है।
अगर उसके पास 2 साल का अनुभव आ जाता है तो उसकी सैलरी बड़कर 70k से 80k हो सकती है।
UK, USA, Canada, Australia जैसे विदेशों में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की ज्यादा डिमांड होने के कारण वहां पर काफी अधिक सैलरी मिल सकती है।
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में जॉब के कुछ प्रमुख क्षेत्र
अगर आपने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग पूरी कर ली है और अब एक अच्छी नौकरी की तलाश में है तो यहां पर आपको कुछ अच्छे नौकरी के क्षेत्र बताएं वह है।
जोकि निम्नलिखित है :—
- Indian Railways
- Electric power generating installations
- Aerospace manufacture industry
- Electricity transmission and distribution organizations
- Engineering services
- Navigational equipment manufacturing industries
- Architecture and construction firms
- Automobile Industry
- Airports Authority of India
- Government electrical works department
- Armed forces
- Hospitals
Electrical Engineer के लिए जरूरी Skills
आपके पास इंजीनियरिंग की डिग्री के साथ साथ यह कुछ महत्त्वपूर्ण Skills का होना भी बहुत जरूरी है, नीचे कुछ महत्त्वपूर्ण Skills बताई गई हैं :—
- Leadership
- Teamwork
- Good Communication
- Analytical skills
- Critical Thinking
कुछ तकनीकी Skills :-
- Circuit design
- Electrical systems theory and analysis
- Electrical schematics
- Electronic equipment maintenance
- Engineering Design
- Autodesk AutoCAD
- Electronic Troubleshooting