Agriculture Engineer क्या है। कैसे बनें। सैलरी। स्कोप। Agriculture Engineer kaise bane in Hindi

 हेलो दोस्तों स्वागत है आपका मेरे इस नए लेख में आज हम बात करेंगे एग्रीकल्चर इंजीनियर के बारे में, अगर एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग के बारे में बात करें तो आपको पता ही है एग्रीकल्चर कितनी बड़ी फील्ड है अगर GDP (Gross Domestic Product) की बात करें तो भारत का सबसे ज्यादा GDP में अगर कहीं से योगदान आता है तो वह है एग्रीकल्चर।

Agriculture Engineer क्या है। कैसे बनें। सैलरी। स्कोप।  Agriculture Engineer kaise bane in Hindi :-



Agriculture फील्ड ऐसी है जो सिर्फ बढ़ती जा रही है जो बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है हमारे लिए और अगर इसमें एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग की बात करें तो एग्रीकल्चर इंजीनियर शोधकर्ता और डेवलपर्स हैं जो इस फील्ड को और बढ़ाने में मदद करते हैं। जैसे कि डेवलपर्स ऐसे की जो नए-नए मशीनरी लेकर आते हैं मदद करते हैं किसानों की, वह अपनी उत्पादकता को और बढ़ा सकते हैं। और कम जगह से ज्यादा से ज्यादा उत्पादन ले सकें ज्यादा से ज्यादा उत्पादन बढ़ा सकें।

शोधकर्ता इसलिए कि हमें कौन से फीड कब हमें उगाना चाहिए, बढ़ा करना चाहिए, कौन सा मौसम सही रहेगा, किस तरीके से उसको बढ़ा करना है, क्या मशीनरी उपयोग कर सकते हैं। एग्रीकल्चर में यह सारी चीजें जो है एग्रीकल्चर इंजीनियर करता है।


    एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग क्या है?

    एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग, इंजीनियरिंग की वह ब्रांच है जो खाद्य प्रसंस्करण (Food Processing) और कुशल खाद्य उत्पादन (Efficient Food Production) से जुड़ी है। कृषि प्रक्रिया और तकनीकी अभ्यास अध्ययन से सौदा करता है। एग्रीकल्चर भारतीय अर्थव्यवस्था में सबसे बड़ा भागीदार है। इसके लिए इंडिया में एग्रीकल्चर फील्ड में कैरियर बहुत ही चमकदार है। 

    What is Agricultural Engineering?

    Agricultural engineering is the branch of engineering that deals with food processing and efficient food production.  Deals with the study of agricultural process and technical practice.  Agriculture is the largest participant in the Indian economy.  For this the career in agriculture field in India is very bright. 


    Qualification क्या चाहिए?

    अगर हम बात करें एक एग्रीकल्चर इंजीनियर बनने के लिए आपको 12th कक्षा साइंस स्ट्रीम से पास करनी है साइंस (PCM) की स्ट्रीम से और साथ में अगर बायोलॉजी सबजेक्ट से भी आप ने 12th पास की है तो वह आप के लिए एक प्लस प्वाइंट होगा। दोस्तों आप की साइंस की स्ट्रीम में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स (PCM) और बायलॉजी यह सब्जेक्ट होने चाहिए मतलब बायोलॉजी सब्जेक्ट लेने वाला स्टूडेंट भविष्य में एग्रीकल्चर इंजीनियर आराम से बन सकता है। 

    क्योंकि एग्रीकल्चर इंजीनियर बनने के लिए बायलॉजी का होना काफी ज्यादा जरूरी है और दोस्तों आप बायलॉजी में काफी ज्यादा स्ट्रांग होने चाहिए। अगर दोस्तों आपका बायलॉजी स्ट्रांग नहीं है तो दोस्तों आपको एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। 12वीं पास करने के बाद आपको IIT, JEE एंट्रेंस एग्जाम देना है। बिना एंट्रेंस एग्जाम के आपको एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में एडमिशन नहीं मिलेगा तो दोस्तों ध्यान रखिएगा कि आपको एंट्रेंस एग्जाम जरूर देनी है।


    Agriculture Engineer कैसे बनें?

    तो दोस्तों एग्रीकल्चर इंजीनियर कैसे बने, यह मैं आपको step-by-step बताने का प्रयास करूंगा जिससे कि आप आसानी से समझ सके कि एग्रीकल्चर इंजीनियर कैसे बना जाता है तो चलिए शुरू करते हैं—

    • सबसे पहले एग्रीकल्चर इंजीनियर बनने के लिए आपके पास 12th कक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए और वह साइंस स्ट्रीम में होनी चाहिए अच्छे अंकों के साथ।
    • उसके बाद आपको इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम को पास करना अनिवार्य है। अगर आप एंट्रेंस एग्जाम नहीं देते हैं, तो आप प्रमुख कॉलेजों में एडमिशन नहीं पा सकते हैं। और कुछ कॉलेज ऐसे भी हैं जहां पर एंट्रेंस एग्जाम दिए बिना आपके 12th कक्षा के अंको पर ही एडमिशन दे दी जाती है।
    • इसके बाद 4 साल की इंजीनियरिंग पूरी करने के बाद आप एक एग्रीकल्चर इंजीनियर के रूप में अपना करियर बना सकते हैं।
    • इसके बाद अगर आप M.Tech करना चाहते हैं तो वह भी कर सकते हैं।
    • M.Tech करने के बाद आप PHD कर सकते हैं।पीएचडी करने के बाद आपके पास अपना करियर बनाने के बहुत से विकल्प आ जाते हैं।


    College में ऐडमिशन कैसे मिलेगा?

    दोस्तों अक्सर स्टूडेंट्स यह तो तय कर लेते हैं कि उन्हें इंजीनियर बनना है लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता कि कैसे बने, इसमें पढ़ाई कैसे करें, किस कॉलेज में एडमिशन लेना सही होगा। क्योंकि सबसे ज्यादा समस्या एडमिशन लेने में ही होता है।

    दोस्तों अगर आप एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग करना चाहते हैं तो आपको 12th में मेहनत करना होगा क्योंकि 12th में आने वाले नंबरों पर ही यह निर्भर करता है कि आप एक अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन ले पाएंगे या नहीं, इंजीनियरिंग में एडमिशन लेने के लिए हर साल IIT, JEE, AIMEEE जैसे एंट्रेंस एग्जाम होते है।

    एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग करने में लिए एंट्रेंस एग्जाम

    एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में कोर्स करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम नीचे दिए है :—

    • JEE Main
    • JEE Advanced
    • MHT CET
    • OJEE
    • BCECE
    • Assam CEE
    • UPSEE
    • KEAM
    • KCET
    • SAT/ACT

    अगर आप इन एग्जाम को पास कर लेते हैं और अगर आपका रैंक अच्छा होता है तो आपको आसानी से किसी बड़े इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन मिल सकता है, जहां से आप एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग का कोर्स करना चाहते हैं।


    एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग करने के लिए भारत में टॉप 10 कॉलेज :—

    •  IIT Indian University of Technology, Delhi
    • College of Textile Technology, West Bengal
    • Mumbai University, Maharashtra
    •  Amity University, Uttar Pradesh
    • Vellore Institute of Technology (VIT) Vellore, Tamil Nadu
    • Indian Institute of Engineering Science and Technology Howrah, West Bengal
    • Manipal Higher Education Academy, Karnataka
    • SSM Institute of Textile Technology and Polytechnic College, Tamil Nadu
    • Institute of Information Technology and Management, New Delhi
    • LD College of Engineering, Gujarat


    Agriculture Engineer की सैलरी कितनी होती है?

    एग्रीकल्चर इंजीनियर का कोर्स पूरा कर लेने के बाद आप शानदार पैकेज पा सकते हैं यहां पर शुरुआती वेतन की 5 से 6 लाख प्रति वर्ष तक मिल सकता है और अनुभव के साथ साथ सैलरी बढ़ती रहती है और 4 से 6 साल के अनुभव के बाद एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग को 8 से 10 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज आसानी से मिल सकते हैं और 1 साल से कम अनुभव के लिए 4 लाख के करीब प्रतिवर्ष वेतन पा सकते हैं। और इसी के साथ 1 से 4 साल के अनुभव के लिए के साथ कृषि अभियंता के आधार पर औसतन 5 लाख के ऊपर का मुआवजा अर्जित करता है।


    Agriculture Engineer के लिए जरूरी Skills

    आपके पास इंजीनियरिंग की डिग्री के साथ साथ यह कुछ महत्त्वपूर्ण Skills का होना भी बहुत जरूरी है, नीचे कुछ महत्त्वपूर्ण Skills बताई गई हैं —

    • reading skills
    • active listening
    • writing skills
    • team work
    • team management
    • communication skills
    • systems analysis
    • critical thinking
    • complex problem solving skills
    • Judgment and decision making skills
    • time management
    • coordination
    • negotiation
    • operations analysis
    • quality control analysis


    Agriculture Engineer को क्या काम करना पढ़ता है?

    एग्रीकल्चर इंजीनियर के कार्य विशेष विवरण ड्राइंग्स प्रोटोटाइप और डिजाइन बनाए जाते हैं डिजाइन पार्ट्स जैसे कि किसी मशीनरी के पार्ट्स मेटेरियल और जरूरतों की जांच के लिए गणना करनी होती है और सामग्री जो साइट्स होती हैं और डिजाइन करना और शेड्यूल एलाइनमेंट सुनिश्चित करने के लिए डिपार्टमेंट में कार्य करना होता है और परियोजनाओं का परीक्षण करना टेस्टिंग और सुधारों की पहचान करके उनकी प्रॉब्लम का समाधान करना एग्रीकल्चर इंजीनियर के कार्य में आता है।


    निष्कर्ष :-

    आज इस लेख में हमने आप सभी को Agriculture Engineer क्या होता है और कैसे बने और सैलरी कितनी होती है।  Agriculture Engineer Kya hota hai kese bane salary kitni milati hai kam kya hota hai kya scope hai  के बारे में बताने का प्रयास किया है, इस लेख में आपको Agriculture Engineering क्या होता है और Qualification क्या चहिए और एक Agriculture इंजीनियर की सैलरी कितनी होती है। उम्मीद करता हु की आप को मेरा यह लेख पसंद आया होगा इस लेख को अपने दोस्तों और साथियो के साथ जरूर शेयर करें धन्यवाद। 

    FAQ  :-

    Q. एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग क्या है?

    Ans. एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग, इंजीनियरिंग की वह ब्रांच है जो खाद्य प्रसंस्करण (Food Processing) और कुशल खाद्य उत्पादन (Efficient Food Production) से जुड़ी है। कृषि प्रक्रिया और तकनीकी अभ्यास अध्ययन से सौदा करता है।

    Q. Agriculture Engineer की सैलरी कितनी होती है?

    Ans. एग्रीकल्चर इंजीनियर का कोर्स पूरा कर लेने के बाद आप शानदार पैकेज पा सकते हैं यहां पर शुरुआती वेतन की 5 से 6 लाख प्रति वर्ष तक मिल सकता है  

    Q. Agriculture Engineer कैसे बनें?

    Ans. एग्रीकल्चर इंजीनियर बनने के लिए आपके पास 12th कक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए और वह साइंस स्ट्रीम में होनी चाहिए अच्छे अंकों के साथ।

    Q. एग्रीकल्चर कोर्स फीस?

    Ans. एग्रीकल्चर इंजीनियर बनने के लिए आपकी 1 साल की लगभग 5 से 6  लाख फीस लगती है। 


    और भी देखें :-



    Post a Comment (0)
    Previous Post Next Post