NIRF Ranking क्या है। जानिए पूरी जानकारी हिंदी में। NIRF Ranking kya hai in Hindi

 हेलो दोस्तों स्वागत है आपका मेरे इस नए लेख में तो आज हम बात करेंगे NIRF Ranking के बारे में। तो आज का जो विषय है वह उन सारे बच्चों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है जो इस साल JEE की एग्जाम दे रहे हैं या अगले साल JEE के एग्जाम के लिए उपस्थित होने वाले हैं। आज हम बात करने वाले हैं NIRF के बारे में, तो चलिए शुरू करते हैं —

NIRF Ranking क्या है। जानिए पूरी जानकारी हिंदी में।  NIRF Ranking Kya Hai in Hindi :-



    NIRF Ranking क्या होता है? What is NIRF Ranking in Hindi 

    इसकी फुल फॉर्म है (National Institute Ranking Framework) इसका मतलब यह है 2015 में सरकार ने यह तय किया कि उन्हें एक ऐसा National Framework बनाया जाए जिसमें हम लोग हर एक कॉलेज की उनकी अपनी श्रेणी के हिसाब से All Over India Ranking निकाला जाए तो यहां पर आपको अपने हिसाब से All Over India की Ranking मिल जाएगी। 

    जैसे इंजीनियरिंग कॉलेज की एक श्रेणी है जिसमें आपको ऑल ओवर इंडिया में रैंकिंग में इंजीनियरिंग कॉलेज मिल जाएंगे फिर उसके बाद Medical हो गया, Pharmacy हो गया, और MBA हो गया। तो इन सब श्रेणी में आपको मिल सकता है। 


    NIRF full form :— 

    National Institutional Ranking Framework 


    NIRF Ranking of 2023 :-

    तो दोस्तों दोस्तों NIRF Ranking यूनिवर्सिटी, कॉलेज, इंजीनियरिंग, फार्मेसी, मैनेजमेंट, आदि कार्यक्रमों के समग्र विकास को ध्यान में रखेगी। इन सभी की गणना करके रैंकिंग को निर्धारित किया जाएगा। ऐसा हर साल किया जाता है और इस साल भी किया जाएगा।

    NIRF Ranking 2023 की रिलीज होने की तारीख 15 जुलाई 2023 है। अगर हम बात करें 2022 की, तो 2022 में NIRF Ranking में सबसे पहले स्थान पर IIT Madras को रखा गया था।



    NIRF Ranking क्यूं किया जाता है? Why is NIRF Ranking done in Hindi 

    तो बात आती है की NIRF Ranking की जरूरत क्यों पड़ी, क्योंकि बहुत से ऐसे लोग हैं जिन को नहीं पता है कि उन्हें कौन से कॉलेज में एडमिशन लेना है, कोन सा कॉलेज सही रहेगा उसके लिए, कोन से कॉलेज में फीस कितनी लगती हैं और भी बहुत सी बातें जो कुछ लोगों को पता नहीं होती। 

    जैसे मान कर चलते हैं कि आप आप के पास 3–4 कॉलेजों का विकल्प आता है इंजीनियरिंग करने के लिए तो आप क्या करोगे आप अपने रिश्तेदारों के पास जाओगे, यूट्यूब में देखोगे, या फिर अपने दोस्तों से पूछोगे। अगर आप अपने रिश्तेदारों के पास जाओगे तो वह किसी और की राय से आपको बताएगा कि यार उसका बच्चा वहां पर पड़ता था अच्छा कॉलेज है और तू भी वहां पर ही चला जा। वह आपके ब्रांच के हिसाब से नहीं बताएगा कि, आपको कैसा कॉलेज मिल सकता है।

    फिर उसके बाद आप अपने दोस्त से पूछने जाओगे दोस्तों वही बताएगा जितना आपको पता होगा दोस्त में और आप में 19—20 का ही फर्क रहेगा। वह बोलेगा कि कॉलेज का कैंपस अच्छा है बहुत बड़ा है चलो यहीं पर चलते हैं। 

    90% जो लड़के होते हैं वह घर से दूर कॉलेज इसीलिए जाते हैं ताकि वह हॉस्टल लाइफ जी सके यह हकीकत है यह नहीं देखते कौन सा कॉलेज है वह देखते हैं कि कॉलेज घर से दूर हो हॉस्टल लाइफ इंजॉय कर सकते हैं। 


    सरकार NIRF रैंकिंग किस आधार पर निकालती है? On what basis does the government take out the NIRF ranking in Hindi 

    तो अब हम बात करते हैं कि सरकार NIRF रैंकिंग किस आधार पर निकालती है, तो इसके लिए 5 पैरामीटर महत्वपूर्ण है, और इन्हीं के आधार पर आपके Engineering Colleges, Medical Colleges, Pharmacy, MBA Colleges, Research Institute इन सब का रैंकिंग इन्हीं 5 पैरामीटर के ऊपर निकलता है। जिस कॉलेज का सबसे अच्छा रैंकिंग है उसका मतलब है इन सभी 5 पैरामीटर को पूरा करता है। तो चलिए इन 5 पैरामीटर को अच्छे से जानते हैं जिससे आपको आसानी होगी कॉलेज चुनने में—

    1. Teaching, Learning & Resource (TLR) :-

    यह क्यों महत्वपूर्ण है, क्योंकि अगर एक कॉलेज में आप जाते हो तो आप यह अपेक्षा करते हो की वहां के जो अध्यापक हों एक तो PHD Holder हो और उसके साथ उनका कोई कॉर्पोरेट का अनुभव भी हो। क्योंकि अगर कॉर्पोरेट का अनुभव उनके पास होगा तो वह आपको अच्छे से सुझाव दे पाएंगे।

    उसके बाद Student Faculty Ratio बहुत ही महत्वपूर्ण चीज है हर एक कॉलेज में Student Faculty Ratio एकदम सही होना चाहिए। अगर Student Faculty Ratio किसी ब्रांच में कम हो या ज्यादा हो तो बहुत हानिकारक हो सकता है।

    उसके बाद आता है Financial Resources, यह भी बहुत ही महत्वपूर्ण अपेक्षा है कि आपका जो कॉलेज है वहां पर आपकी Libraries हो गई या फिर आपका Research Lab हो गया या फिर Lab Equipment हो गया उसके ऊपर आपका कॉलेज कितना जोर दे रहा है। अगर आपके Lab के Equipment अच्छे Condition में नहीं है, तो आप उनसे कुछ ढंग से नहीं सीख पाओगे जिसके कारण आपका अनुभव नहीं बढ़ पाएगा।

    2. Research & Professional Practice (RP) :-

    इन पांचों पैरामीटर में यह पैरामीटर सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि इस पैरामीटर में सबसे महत्वपूर्ण और सबसे पहले आता है Quality of Publication, एक कॉलेज कितना अच्छा है उसका पता चलता है कि वह हर साल कितने Paper Publish करता है। अब Paper Publish करने का भी एक ढंग होता है, Paper Publisher दो तरह के होते हैं, Conference Publisher और Proper Research Publication, यह बहुत ही महत्वपूर्ण है। 

    उसके बाद आपका आता है Patents, Patent भी बहुत ही महत्वपूर्ण अपेक्षा है एक कॉलेज को दिखाने के लिए, की जितने Patent कॉलेज में जाते हैं तो उस कॉलेज का overall international level में recognition बहुत ज्यादा बढ़ता है।

    उसके बाद आता है Sponsored Projects, यह भी बहुत महत्वपूर्ण है एक कॉलेज के लिए कौन सा प्रोजेक्ट कोई भी हो सकता है। आपको सरकार के द्वारा प्रोजेक्ट मिल सकते हैं, आपको प्राइवेट कंपनी की तरफ से प्रोजेक्ट मिल सकते हैं। आम तौर पर यह जो प्रोजेक्ट होते हैं यह आपको IIT's में ज्यादा मिलते हैं।

    3. Graduation Outcome (GO) :-

    Graduation Outcome में सबसे पहले जितने बच्चे कॉलेज में आ रहे हैं क्या उतने बच्चे पास भी हो रहे हैं या नहीं। दूसरी बात प्लेसमेंट (Placements) बहुत ही महत्वपूर्ण चीज है। 20—25 लाख रुपए लगाए हैं, आखिरकार अच्छा प्लेसमेंट (Placements) तो हमें मिलना ही चाहिए इतना तो हमारा हक बनता है।

    उसके बाद Higher Studies के लिए कितने लोग जा पा रहे हैं। जितने ज्यादा बच्चे Higher Studies के लिए जा पा रहे हैं उसका मतलब उस कॉलेज का स्वीकृति अच्छी है, बाहर लोग उसको जानते हैं।

    उसके बाद औसत वेतन कितना जाती है उस कॉलेज से, 5 लाख, 6 लाख, 10 लाख। तो वह भी बहुत ही महत्वपूर्ण स्वीकृति है।

    4. Outreach & Inclusivity (OI) :-

    यह भी बहुत ही महत्वपूर्ण है कॉलेज के लिए और आपके लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे आपका नजरिया बदलता है दूसरों के प्रति इसमें सबसे पहले आता है Percentage of Students from Other State/Countries. बहु विविधता बहुत महत्त्वपूर्ण चीज है कॉलेज में इससे आपको सीखने को बहुत मिलता है आपकी Overall Growth बहुत ज्यादा होती है।

    उसके बाद आता है Percentage of Women, इस को सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है। महिलाओं की भागीदारी बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है।

    उसके बाद आता है जो कास्ट वाइज सिस्टम है उसमें कितने कास्ट के बच्चे पढ़ रहे हैं ऐसा नहीं है कि अब पर कास्ट के ही बच्चे पढ़ रहे हैं उसमें लोअर कास्ट के बच्चे होना भी जरूरी है। उससे यह होता है कि कास्ट सिस्टम घटता है।

    उसके बाद आता है Facility of Physically challenged Students, क्या उनके लिए कॉलेज में Facility रखी हुई है। अपनी Facility को तैयार किया हुआ है कि नहीं Physically challenged Students के लिए तो यह भी एक अच्छी स्वीकृति है।

    5. Perception (PR) :-

    Perception बहुत महत्वपूर्ण तो नहीं कहूंगा, महत्वपूर्ण है भी और नहीं भी मगर यह एक प्रकार का PR है। इसका मतलब है, कि जिस कॉलेज में आप पढ़ रहे हो उस कॉलेज को कितने लोग जानते हैं। आपका जो Perception है कॉलेज का, आपको वह बाहर दिखाई देता है कि कितना है।

    और दूसरा कॉलेज के अंदर जो स्टूडेंट हैं, टीचर हैं उनके द्वारा उस कॉलेज का Perception कैसा है। वह भी बहुत महत्वपूर्ण मामला है। अगर वह अच्छा रहेगा तो Overall कॉलेज की growth अच्छी रहेगी बच्चों की growth अच्छी होगी और जो वहां के टीचर है उनकी growth बहुत अच्छी होगी।


    क्या NIRF Ranking महत्वपूर्ण है? Is NIRF Ranking Important in Hindi

    रैंकिंग प्रचार और तुलना का सबसे अच्छा तरीका है। इससे यह पता चलता है कि आपका संस्थान वाकियों से बेहतर है, यह दर्शाता है कि आप गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि आम जनता आपके संस्थान को विश्वास के साथ देखे।

    जब कोई स्टूडेंट किसी कॉलेज है विश्वविद्यालय के बारे में बात करता है, तो एक पैरामीटर जिस पर वह सबसे अधिक ध्यान देता है पोयम कॉलेज की रैंकिंग। एक स्टूडेंट के जीवन में सही कॉलेज का चयन करना सबसे महत्वपूर्ण और चुनौतीपूर्ण कार्य में से एक है। एक High Ranking यह सुनिश्चित करती है कि स्टूडेंट और उसके माता-पिता आपके कॉलेज में अपना भरोसा रख सकें।

    जैसा कि हमने पैरामीटर में देखा कैंपस प्लेसमेंट कॉलेज की रैंकिंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है इसी तरह कैंपस प्लेसमेंट के लिए कंपनियों को आकर्षित करने के लिए कॉलेज की रैंकिंग महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। 

    इसलिए एक अच्छी NIRF Ranking के आपके कॉलेज के लिए कई फायदे हैं यह आपके सर्वोत्तम हित में है कि आप हर बार बेहतर रैंक के लिए प्रयास करें।


    कौन बेहतर है NAAC या NIRF? which is better NAAC or NIRF in Hindi

    NIRF (National Institutional Ranking Framework) :-

    तत्कालीन माननीय मानव संसाधन विकास मंत्री द्वारा 29 सितंबर, 2015 को (National Institutional Ranking Framework) NIRF की शुरुआत की गई थी। 

    NIRF को मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) द्वारा अनुमोदित किया गया है और यह पूरे देश में विभिन्न कॉलेजों को रैंक प्रदान करने के लिए कार्यप्रणाली तैयार करता है।

    Teaching, Learning and Resources, Research and Production Practices, Graduation Outcomes, Outreach and Inclusivity, और Perception जैसे विभिन्न मापदंडों पर विचार करने के बाद यह Framework कॉलेजों को रैंक प्रदान करता है। अधिक जानकारी के लिए आप इनकी आधिकारिक वेबसाइट www.nirfindia.org पर जा सकते हैं।


    NAAC (National Assessment and Accreditation Council) :-

    National Assessment and Accreditation Council, (NAAC) की स्थापना भारत के विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) द्वारा वर्ष 1994 में देश में उच्च शिक्षा संस्थानों के मूल्यांकन और मान्यता देने के लिए की गई थी। यह एक स्वायत्त निकाय है और शिक्षा में राष्ट्रीय नीति (NPE), 1986 और कार्य योजना (POA), 1992 द्वारा दी गई सिफारिशों का परिणाम था।

    शिक्षा की गुणवत्ता, शिक्षा की प्रासंगिकता, NPE और POA जैसी चिंताओं के लिए, दोनों ने वकालत की एक स्वतंत्र राष्ट्रीय प्रत्यायन एजेंसी की स्थापना के लिए और इसलिए, राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (NAAC) की स्थापना वर्ष 1994 में बेंगलुरु में मुख्यालय के साथ की गई थी। 

    राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (NAAC) का जनादेश यह सुनिश्चित करना है कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उच्च शिक्षा संस्थानों का एक अभिन्न अंग बनी रहे। अधिक जानकारी के लिए आप इनकी आधिकारिक वेबसाइट naac.gov.in पर जा सकते हैं।


    FAQ :-

    Q. NIRF Ranking 2023 Release date क्या है?

    Ans. NIRF Ranking 2023 की रिलीज होने की तारीख 15 जुलाई 2023 है।

    Q. NIRF Ranking में कोन सा कॉलेज नंबर 1 है?

    Ans. NIRF Ranking 2022 के तहत Indian Institute of Technology, Madras को NIRF ने नंबर 1 पर रखा है।

    Q. भारत में सबसे अच्छा IIT कौन सा है?

    Ans. NIRF Ranking 2022 के अनुसार भारत का सबसे अच्छा IIT कॉलेज, IIT Madras है।

    Q. मैं NIRF के लिए आवेदन कैसे करूं?

    Ans. NIRF में आवेदन देने के लिए आपको उनकी आधिकारिक वेबसाइट www.nirfindia.org पर जाना होगा।

    Q. क्या NIRF बिल्कुल सही है?

    Ans. नहीं, यह पूरी तरह से सही नहीं है।


    निष्कर्ष :- 

    आज हमने आप को NIRF Ranking  के बारे में पूरी जानकारी देने का प्रयास किया है।  इसमें हमने आप को NIRF Ranking क्या होता है? NIRF Ranking क्यूं किया जाता है? सरकार NIRF रैंकिंग किस आधार पर निकालती है? क्या NIRF Ranking महत्वपूर्ण है? और  कौन बेहतर है NAAC या NIRF? इन के बारे में बताया है।  तो में आशा करता हु की आप को मेरा यह लेख पसंद आया होगा और जानकारी भरा लगा होगा।  तो मेरे इस लेख को अपने और भी दोस्तों और साथियो के साथ शेयर करें धन्यवाद।  





    Post a Comment (0)
    Previous Post Next Post