हेलो दोस्तों स्वागत है आपका मेरे इस नए लेख में तो आज हम बात करेंगे इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियर के बारे में इसमें हम बात करेंगे इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग क्या होता है? इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियर इंजीनियरिंग में फीस कितनी लगती है? और इसमें क्या क्वालिफिकेशन चाहिए? और एक इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियर की सैलेरी कितनी होती है? और उसको क्या काम करना पड़ता है? और भी बहुत से विषयों के बारे में बात करेंगे तो चलिए शुरू करते हैं—
Electronics and Communication Engineer कैसे बने। सैलरी। फीस। पात्रता। Electronics and Communication Engineer kaise bane in Hindi :-
इस कोर्स में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की रिसर्च, डिजाइन, डेवलपमेंट और टेस्टिंग शामिल होते हैं। और अगर आप यह कोर्स करने के बारे में सोच रहे हैं तो इससे जुड़ी सारी जानकारियां आज आपको इस लेख में मिल जाएंगे इसलिए इसे पूरा जरूर पढ़ें।
Electronics and Communication इंजीनियरिंग क्या होता है?
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, इंजीनियरिंग का एक ऐसा फील्ड है जो इलेक्ट्रिसिटी, इलेक्ट्रॉनिक्स कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रोमैगनेटिज्म के स्टडी से डील करता है। इसके विषय क्षेत्र Communication and Network Engineering, Signal Processing, Microwave Engineering, Photonics और VLSI होते हैं। अक्सर स्टूडेंट्स को इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग कोर्स और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग कोर्स के बीच उलझन भी हो जाता है इसलिए आपको पता होना चाहिए की इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग लार्ज स्केल इलेक्ट्रिकल सिस्टम से संबंधित है जबकि इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग स्मॉल स्केल इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम से संबंधित है।
Electronics and Communication इंजीनियर कैसे बनें?
तो दोस्तों अगर हम बात करें इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियर कैसे बना जाता है तो इसके बारे में मैं आपको step-by-step बताऊंगा तो चलिए शुरू करते हैं—
10बीं के बाद कैसे बनें :—
- सबसे पहले आपको दसवीं कक्षा कम से कम 60% अंकों के साथ उत्तीर्ण करनी है।
- उसके बाद आप इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के डिप्लोमा में एडमिशन ले सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा।
- 3 साल साल का डिप्लोमा कोर्स पूरा करने के बाद आप BTech डिग्री में एडमिशन ले सकते हैं।
- उसके बाद 3 साल का BTech डिग्री कोर्स पूरा करने के बाद आप एक इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियर बन जाते हैं।
- उसके बाद अगर आप मास्टर डिग्री MTech भी करना चाहते हैं तो कर सकते हैं MTech करने के बाद आपके पास जॉब के और भी विकल्प आ जाते हैं।
12बीं के बाद कैसे बनें :—
- सबसे पहले आपको 12वीं कक्षा साइंस स्ट्रीम 60% अंकों के साथ उत्तीर्ण कर लेनी है।
- लेकिन आपके12वीं कक्षा में साइंस स्ट्रीम में फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स (PCM) यह तीन सब्जेक्ट होने चाहिए।
- उसके बाद आपको इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होगा।
- उसके बाद आप 4 साल का इंजीनियरिंग कोर्स BTech पूरा करके आप एक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियर बन जाते हैं।
- अगर आप मास्टर डिग्री MTech भी करना चाहते हैं तो कर सकते हैं MTech करने के बाद आपके पास जॉब के और भी विकल्प आ जाते हैं।
Electronics and Communication इंजीनियर बनने के लिए Qualification क्या चाहिए?
अगर दोस्तों हम Qualification की बात करें तो इसमें हमारे पास इंजीनियरिंग करने के लिए दो विकल्प होते हैं। पहला हम 10वीं कक्षा करके इंजीनियरिंग कर सकते हैं और दूसरा 12वीं कक्षा करके तो मैं आपको दोनों विकल्पों के बारे में बताऊंगा तो चलिए शुरू करते हैं—
पहला विकल्प
- सबसे पहले आपके पास दसवीं कक्षा 60% अंकों के साथ उत्तीर्ण होनी चाहिए।
- उसके बाद आपके पास इंजीनियरिंग में डिप्लोमा के लिए एंट्रेंस एग्जाम में अच्छे अंक आने चाहिए। ताकि आप को अच्छा कॉलेज मिल सके।
- आप का 3 साल का डिप्लोमा कोर्स पूरी तरह से कंप्लीट होना चाहिए।
दुसरा विकल्प
- सबसे पहले आपके पास 12वीं कक्षा 60% अंकों के साथ पास होनी चाहिए।
- 12वीं कक्षा में आपके सब्जेक्ट फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स (PCM) होने चाहिए।
- इंजीनियरिंग कॉलेज के एंट्रेंस एग्जाम में अच्छे अंक होने चाहिए। तभी आप 4 साल का डिग्री कोर्स पूरा कर सकते हैं।
Electronics and Communication इंजीनियरिंग में एडमिशन कैसे मिलेगा?
तो दोस्तों अगर हम बात करें एडमिशन की तो कुछ विद्यार्थियों को यह तो पता होता है कि उन्हें इंजीनियरिंग करनी है और वह यह जानते हैं कि उन्हें कौन सा इंजीनियरिंग कोर्स करना है। उन्हें कहां पर इंजीनियरिंग कोर्स करना है।
लेकिन उनको यह मालूम नहीं होता है की वह जिस कोर्स को करना चाहते हैं उस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए उनको क्या करना पड़ेगा। तो दोस्तों मैं आपकी मदद करूंगा इस विषय में तो चलिए शुरू करते हैं—
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले आपके पास 12वीं कक्षा में साइंस स्ट्रीम (PCM) में पास होना जरूरी है।
फिर आपको उसके बाद इंजीनियरिंग कॉलेज द्वारा प्रमाणित किया गया एंट्रेंस एग्जाम देना होगा। उसमें आपको अच्छे अंक प्राप्त करने होंगे ताकि आप अपना मनपसंद कॉलेज हासिल कर सकें।
Important Documents for Admission
नीचे कुछ जरूरी दस्तावेज दिए हुए हैं एडमिशन लेते समय यह दस्तावेज आपके पास होना बहुत जरूरी है :—
- Class 10 Marksheet
- Class 12 Marksheet
- Category certificate
- Address proof/Residential certificate
- Passport size photograph, the signature of the candidate
- Thumb impression (right thumb for girls, left thumb for boys)
- Date of birth certificate or class 10 certificate
- Email address, contact number
और विश्वविद्यालय की आवश्यकता के अनुसार अन्य दस्तावेज।
Electronics and Communication इंजीनियरिंग करने में लिए Entrance
Exam
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में कोर्स करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम नीचे दिए है :—
- JEE Mains
- JEE Advanced
- GATE
- BCECE
- JEECE
- UPSEE
- AP EAMCET
- VITEEE
- BITSAT
- IPU CET
अगर आपके इन एंट्रेंस एग्जाम में अच्छे अंक आते हैं तो आप जहां चाहते हैं वहां पर एडमिशन ले सकते हैं आपको कोई नहीं रोक सकता।
Electronics and Communication इंजीनियरिंग करने में लिए महत्त्वपूर्ण कॉलेज।
अगर आप परेशान हैं कि आप इस कोर्स को करने के लिए कौन से कॉलेज में जाएं तो मैं यहां पर आपको कुछ महत्वपूर्ण कॉलेजों के बारे में बताऊंगा जो कि इस कोर्स को करने के लिए समक्ष है —
- IIT Roorkee
- IIT Guwahati
- ISM Dhanbad
- NIT Trichy
- NITK Surathkal
- NIT Waranga
- VIT Tamilnadu
- MIT Karnataka
- LPU Punjab
- IIEST Shibpur
Electronics and Communication इंजीनियरिंग करने के लिए फीस कितनी लगती है?
अगर हम फीस के बारे में बात करें तो फीस स्ट्रक्चर अलग-अलग कॉलेज का अलग अलग होता है मुख्य रूप से दो तरह के कॉलेज होते हैं एक सरकारी कॉलेज और दूसरा प्राइवेट कॉलेज हम दोनों में लगने वाली फीस की बात करेंगे चलिए शुरू करते हैं—
अगर हम बात करें सरकारी कॉलेज में लगने वाली फीस की तो सरकारी कॉलेज में सामान्य तौर पर 1 साल की लगभग 2 लाख के करीब फीस लगती है। तो उस हिसाब से पूरे इंजीनियरिंग कोर्स की कुल फीस 8 लाख के करीब हो जाती है।
अगर हम बात करें प्राइवेट कॉलेज में लगने वाली फीस की तो प्राइवेट कॉलेज में सामान्य तौर पर 1 साल की लगभग 3 से 4 लाख फीस लगती है तो उस हिसाब से पूरे इंजीनियरिंग कोर्स की कुल फीस 12 से 16 लाख के बीच लगती है।
नीचे कुछ कॉलेज दिए हुए है और उनमें लगने बाली फीस के बारे में भी बताया हुआ है—
- IIT Madras - 10 Lakhs
- IIT Delhi - 8 Lakhs
- IIT Bombay - 8-10 Lakhs
- VIT Vellore - 4.87-7.8 Lakhs
- IIT Kharagpur - 8-10.6 Lakhs
- IIT Roorkee - 8-10.7 Lakhs
Electronics and communication इंजीनियर की सैलेरी कितनी होती है?
अगर हम सैलरी की बात करें तो एक इलेक्ट्रोनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियर को उसकी सैलरी उसके अनुभव पर निर्भर करती है। भारत में एक इलेक्ट्रोनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियर की औसत सैलरी 2.2 लाख प्रति वर्ष होती है।
एक Fresher की सैलरी की बात करें को उसको 25 हजार से 45 हजार के बीच प्रति महीना के हिसाब से सैलरी मिलती है।
अगर आप के 2 साल का अनुभव हो तो आप की सैलरी 1 लाख से 2 लाख के बीच हो सकती है।
और अगर आप के पास 5 साल का अनुभव हो जाता है तो आप को लगभग 20 लाख प्रति वर्ष तक सैलरी मिल सकती है।
BTech डिग्री करने के बाद जॉब के लिए कुछ प्रमुख क्षेत्र।
दोस्तों अगर आपने इलेक्ट्रोनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग का कोर्स पूरा कर लिया है। और आप एक अच्छी नौकरी की तलाश में हैं तो आप यहां नीचे दिए गए क्षेत्रों में जा सकते हैं —
- BEL
- DRDO
- ISRO
- Texas Instruments
- Intel
- Siemens
- DMRC
- Wipro
- HCL technologies
- Tech Mahindra
- Philips Electronics
- Infosys
- Samsung
BTech डिग्री करने के बाद आप क्या बन सकते हो?
जब आप की डिग्री पूरे हो जाती है तो आपके पास बहुत सी नौकरियों के विकल्प होते हैं और आपके पास बहुत कुछ बनने के विकल्प होते हैं तो मैं यहां कुछ महत्वपूर्ण नौकरियों के बारे में बता रहा हूं—
- Electronics Engineer
- Network Planning Engineer
- Field Test Engineer
- Customer Support Engineer
- Electronics and Communications Consultant
- Associate Firstline Technician
- Electronics Technician
- Service Engineer
- Research and development Software Engineer
- Technical Director
- Senior Sales Manager
Electronics and Communication इंजीनियर के लिए जरूरी Skills
आपके पास इंजीनियरिंग की डिग्री के साथ-साथ आपके पास इन स्किल्स का होना भी जरूरी है ताकि आपको आगे चलकर परेशानियों का सामना ना करना पड़े।
- Plan work effectively
- Complex problem-solving skills
- Critical thinking
- A methodical mind
- An ability to prioritize
- Strong interest in technology
- Time management
- Aptitude for math's
- Strong IT skills
- Communications skills
निष्कर्ष :-
आज इस लेख में हमने आप सभी को Electronics and Communication Engineer क्या होता है और कैसे बने और सैलरी कितनी होती है। Electronics and Communication Engineer Kya hota hai kese bane salary kitni milati hai kam kya hota hai kya scope hai के बारे में बताने का प्रयास किया है, इस लेख में आपको Electronics and Communication Engineering क्या होता है और Qualification क्या चहिए और एक Electronics and Communication इंजीनियर की सैलरी कितनी होती है। उम्मीद करता हु की आप को मेरा यह लेख पसंद आया होगा इस लेख को अपने दोस्तों और साथियो के साथ जरूर शेयर करें धन्यवाद।