हैलो दोस्तों स्वागत है आपका मेरे इस नए लेख में तो आज हम बात करेंगे सिरेमिक इंजिनियर के बारे में, तो आज हम इस लेख में बात करेंगे कि सिरेमिक इंजिनियर क्या है? सिरेमिक इंजिनियर कैसे बनें? सिरेमिक इंजीनियरिंग करने के लिए जरूरी योग्यता क्या होनी चाहिए? सिरेमिक इंजीनियरिंग करने में फीस कितनी लगती है? और क्या स्कोप है सिरेमिक इंजीनियरिंग में। और भी बहुत सी बातों के बारे में आपको बताने के प्रयास हम इस लेख में करेंगे।
दोस्तों आज हम बात करेंगे सिरेमिक इंजीनियरिंग में आप अपना करियर कैसे बेहतर बना सकते हैं कैसे अपने करियर को ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं अगर आप पूरी जानकारी चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़े। तो चलिए शुरू करते हैं—
सिरेमिक इंजीनियरिंग क्या होती है?
आज के समय में सिरेमिक इंजीनियर की काफी ज्यादा डिमांड है दोस्तों सिरेमिक इंजीनियर मिट्टी, बालू, क्ले और चीनी मिट्टी जैसे कई जो पदार्थ होते हैं, उनके उपयोग से बर्तन, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक पदार्थो का निर्माण करते हैं। जैसे कि आप सभी को पता है कि, सिरेमिक पदार्थ जो होते हैं वह बिजली के कुचालक होते हैं। इसलिए इसका उपयोग इन सब चीजों में किया जाता है।
योग्यता (Qualification) क्या चाहिए?
तो दोस्तों अगर हम योग्यता की बात करें तो आपके पास दो विकल्प होते हैं पहला अगर आप डिप्लोमा करना चाहते हैं तो आपके पास दसवीं कक्षा पास होनी चाहिए और अगर आप डिग्री करना चाहते हैं तो आपके पास 12वीं कक्षा पास होनी चाहिए।
पहले विकल्प पर ध्यान दें तो आपको सिरेमिक इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कोर्स करने के लिए दसवीं कक्षा कम से कम 50% अंकों के साथ पास होनी चाहिए और फिर आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा अगर आप डिप्लोमा करना चाहते हैं तो और एंट्रेंस एग्जाम देने के बाद अगर आपका अच्छा रैंक आता है तो आपको एक अच्छा कॉलेज मिलेगा।
दूसरे विकल्प पर ध्यान दें तो आपको सिरेमिक इंजीनियरिंग में डिग्री कोर्स करने के लिए बारहवीं कक्षा साइंस स्ट्रीम फिजिक्स, केमेस्ट्री, और मैथमेटिक्स (PCM) में कम से कम 55% अंकों के साथ पास होनी चाहिए। उसके बाद आप को एंट्रेंस एग्जाम देना होगा और एंट्रेंस एग्जाम में अच्छा रैंक आता है तो आपको एक अच्छा कॉलेज मिल सकता है।
सिरेमिक इंजीनियरिंग कैसे करें?
यदि आप सिरेमिक इंजीनियरिंग करना चाहते हैं तो आप सिरेमिक इंजीनियरिंग में डिप्लोमा (Diploma) कर सकते हैं। सिरेमिक इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करने के लिए आप दसवीं कक्षा पास होने चाहिए और दसवीं कक्षा में आपके कम से कम 50% अंक होने चाहिए। डिप्लोमा कोर्स 3 साल का होता है। और अगर आप 12वीं कक्षा साइंस स्ट्रीम में पास करके डिप्लोमा करते हैं तो आपका डिप्लोमा कोर्स 2 साल का हो जाता है।
उसके बाद आता है आप सिरेमिक इंजीनियरिंग में B.E या BTech डिग्री कर सकते हैं। सिरेमिक इंजीनियरिंग में B.E या BTech डिग्री करने के लिए आप 12वीं कक्षा में पास होने चाहिए और आपके 12वीं कक्षा में कम से कम अंक 55% होने चाहिए। और आपकी 12वीं कक्षा साइंस स्ट्रीम में होनी चाहिए। B.E या BTech डिग्री कोर्स 4 साल का होता है और अगर आप डिप्लोमा करके BTech डिग्री करते हैं तो आपका BTech डिग्री कोर्स 3 साल का हो जाता है।
सिरेमिक इंजिनियर कैसे बनें?
अगर आप एक सिरेमिक इंजीनियर बनना चाहते हैं तो आपको यह पता होना चाहिए कि आपको सिरेमिक इंजीनियर बनने के लिए क्या जरूरी है और क्या जरूरी नहीं है बहुत सी ऐसी बातें हैं जो आप को जानना जरूरी है कि सिरेमिक इंजीनियर कैसे बने तो इस विषय में मैं आपको बताऊंगा की सिरेमिक इंजीनियर कैसे बने।
सिरेमिक इंजीनियर बनने के लिए आपके पास दो विकल्प होते हैं पहला विकल्प यह है कि आप दसवीं कक्षा के बाद सेरेमिक इंजीनियरिंग में अपना करियर बना सकते हैं और दूसरा भी कर दिया है क्या 12वीं कक्षा करने के बाद सिरेमिक इंजीनियरिंग में अपना करियर बना सकते हैं।
10बीं के बाद कैसे बनें —
- सबसे पहले आपको दसवीं कक्षा 50% अंकों के साथ पास कर लेनी है।
- उसके बाद आपको कॉलेज के द्वारा निकाला गया प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) देना है।
- प्रवेश परीक्षा में आपका अच्छा रैंक होना चाहिए तभी आप एक अच्छा कॉलेज हासिल कर सकते हैं।
- उसके बाद 3 साल का डिप्लोमा कोर्स पूरा करने के बाद आप डिग्री कॉलेज में एडमिशन के लिए योग्य हो जाते हैं।
- 3 साल का डिप्लोमा कोर्स करने के बाद आपका डिग्री कोर्स भी 3 साल का हो जाता है।
- डिग्री कोर्स को पूरा करने के बाद आप एक सिरेमिक इंजीनियर बन जाते हैं।
- अब अगर आप इसमें MTech करना चाहते हैं तो वह भी कर सकते हैं MTech करने के बाद आपके जॉब के करियर के विकल्प और भी बढ़ जाते हैं।
12बीं के बाद कैसे बनें —
- सबसे पहले अपने 12वीं कक्षा साइंस स्ट्रीम में कम से कम 55% अंकों के साथ पास कर लेनी है।
- आपके साइंस टीम में फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स (PCM) यह तीन सब्जेक्ट होनी चाहिए।
- उसके बाद आपको कॉलेज के द्वारा प्रमाणित किया गया एंट्रेंस एग्जाम देना होगा।
- आपका एंट्रेंस एग्जाम में अच्छा रैंक आना चाहिए ताकि आप एक अच्छा कॉलेज पा सके।
- उसके बाद 4 साल का डिग्री कोर्स पूरा करने के बाद आप एक सिरेमिक इंजीनियर बन जाते हैं।
- उसके बाद अगर आप MTech करना चाहते हैं तो कर सकते हैं अगर आप MTech करते हैं तो आपकी जॉब के करियर के विकल्प और भी बढ़ जाते हैं।
सिरेमिक इंजीनियरिंग के लिए प्रवेश परीक्षा ( Entrance Exam)
अगर आप सिरेमिक इंजीनियरिंग करना चाहते हैं तो आपको सिरेमिक इंजीनियरिंग करने के लिए प्रवेश परीक्षा देनी होगी अलग-अलग कॉलेज की अपनी अलग प्रवेश परीक्षा होती है लेकिन कुछ ऐसी सामान्य परीक्षाएं हैं जो ज्यादातर कॉलेज करवाते हैं उनमें से कुछ इस प्रकार हैं—
- GATE
- NERIST Entrance Examination
- IIT-JEE
- NIT Entrance Exam
- Guru Gobind Singh Indraprastha University Common Entrance Test
- Manipal Institute of Technology Engineering Entrance Examination
- Annamalai University Engineering Entrance Exam
- Birla Institute of Science & Technology Entrance
सिरेमिक इंजीनियरिंग के लिए आवेदन प्रक्रिया (Admission process)
दोस्तों अब हम बात करेंगे आवेदन प्रक्रिया की, बहुत से छात्रों को यह तो पता होता है कि उन्हें इंजीनियरिंग करनी है या इंजीनियरिंग की फील्ड में जाना है लेकिन उन्हें यह पता नहीं होता है कि इंजीनियरिंग में एडमिशन कैसे मिलेगा? उन्हें इंजीनियरिंग की आवेदन प्रक्रिया के बारे में सही तरह से पता नहीं होता है और कुछ छात्र होते हैं जिन्हें आवेदन प्रक्रिया के बारे में सही ढंग से पता ना होने के कारण वह अपनी इंजीनियरिंग को नहीं कर पाते हैं या फिर उनसे इंजीनियरिंग में एडमिशन लेना छूट जाता है। तो आज मैं इस लेख में आपको बताऊंगा कि सिरेमिक इंजीनियरिंग के लिए आवेदन कैसे करें तो चलिए शुरू करते हैं—
- सबसे पहले आपके पास बारवीं कक्षा साइंस स्ट्रीम में पास होनी चाहिए।
- उसके बाद आपके पास एंट्रेंस एग्जाम में अच्छा रैंक होना चाहिए ताकि आप एक अच्छा कॉलेज पा सकें।
- उसके बाद आपको एडमिशन लेने के लिए जिस भी कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है उस कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर कर लेना है।
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप सिरेमिक इंजीनियरिंग के कोर्स का चयन करें।
- उसके बाद जो भी जरूरी दस्तावेज, योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फार्म भरें।
- आवेदन फार्म भरने ने बाद जो भी एडमिशन फीस होगी उसका भुगतान करें।
- और अगर एडमिशन, एंट्रेंस एग्जाम पर आधारित है तो आपको एंट्रेंस एग्जाम के रिजल्ट के बाद काउंसलिंग प्रतीक्षा करनी होगी।
कुछ जरूरी दस्तावेज (Important Documents for Admission)
- 10वीं क्लास की मार्कशीट
- 12वीं की मार्कशीट
- स्कूल से ट्रांसफर सर्टिफिकेट
- आधार कार्ड
- कास्ट सर्टिफिकेट (यदि सामान्य श्रेणी में नहीं है)
और कॉलेज की आवश्यकता के अनुसार अन्य दस्तावेज।
सिरेमिक इंजीनियरिंग के लिए भारत के टॉप 10 बेहतरीन कॉलेज।
अगर आप सिरेमिक इंजीनियरिंग करना चाहते हैं और आप एक अच्छा कॉलेज खोज रहे हैं, तो नीचे भारत के टॉप 10 बेहतरीन कॉलेज दिए गए हैं—
- NIT, Rourkela
- IIT BHU, Varanasi
- Calcutta University
- University of Andhra
- University of West Bengal Technology
- Ceramic Glass and Ceramic Research Institute, Kolkata
- Anna University, Chennai
- Rajasthan technical university
- Government College of Engineering & Ceramic Technology, Kolkata
- Government College of Engineering & Technology, Rajasthan
सिरेमिक इंजीनियरिंग के लिए विदेश में बेहतरीन कॉलेज
- University of Illinois
- Northcentral University
- Duke University
- Stanford University
- University of Pennsylvania
- Harvard University
सिरेमिक इंजीनियरिंग की डिग्री का सिलेबस :—
प्रथम वर्ष | ||
---|---|---|
प्रोफेशनल कम्युनिकेशन | एनवायर्नमेंटल स्टडीज | फंडामेंटल्स ऑफ़ मैकेनिकल इंजीनियरिंग |
इंजीनियरिंग मैथेमेटिक्स – 1 | इंजीनियरिंग फिजिक्स | इंजीनियरिंग मैथेमेटिक्स – 2 |
इंजीनियरिंग केमिस्ट्री | फंडामेंटल्स ऑफ़ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | टेक्निकल कम्युनिकेशन |
फंडामेंटल्स ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग | इंजीनियरिंग ड्राइंग | फंडामेंटल्स ऑफ़ कंप्यूटर |
प्द्वितीय वर्ष | ||
---|---|---|
मैटेरियल्स साइंस | मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिस | स्ट्रक्चर एंड प्रॉपर्टीज ऑफ़ सिरेमिक मैटेरियल्स |
मैथेमैटिकल मेथड्स | सिरेमिक रॉ मैटेरियल्स | सिरेमिक फेज डायग्राम एंड फेज ट्रांसफॉर्मेशन |
बेसिक सिरेमिक प्रैक्टिसेज | हीट एंड मास ट्रांसफर | थर्मोडायनामिक एंड फेज इक्विलिब्रिया इन सिरेमिक सिस्टम्स |
पार्टिकल मैकेनिक्स एंड फ्ल्यूइड फ्लो प्रोसेस | ह्यूमैटीज़ | यूनिवर्सल ह्यूमन वैल्यूज़ |
तृतीय वर्ष | ||
---|---|---|
टेक्निक्स फॉर मैटेरियल्स कैरेक्टराइजेशन | प्रोसेस कैलकुलेशन | HU/ LM |
गिलास एंड गिलास सिरेमिक | सिरेमिक वाइट वेयर | एडवांस्ड सिरेमिक |
इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग– 1 | रीफ्रैक्टरीज | गिलास इंजीनियरिंग |
डिपार्टमेंट इलेक्टिव | नैनोटेक्नोलाजी | हुमांइटिस/लैंग्वेज |
चतुर्थ वर्ष | ||
---|---|---|
फ्यूल, फर्नेस एंड पैरोमेट्री | प्रस्टील प्लांट रीफ्रैक्टरीज | सिरेमिक कंपोजिट्स |
सीमेंट एंड कंक्रीट | सिरेमिक कोटिंग एंड हाई टेम्परेचर | सिरेमिक प्रोसेसेज |
इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग– 2 | गिलास टेक्नोलॉजी एंड एप्लीकेशन | इंडस्ट्रियल वाइट वेयर |
डएडवांस्ड इलेक्ट्रो-सिरेमिक्स | बायो-सिरेमिक्स | प्रोजेक्ट |
सिरेमिक इंजीनियरिंग में फीस कितनी लगती है?
अगर दोस्तों हम फीस की बात करें तो इंजीनियरिंग में लगने वाली फीस, सरकारी कॉलेज में बहुत कम होती है और प्राइवेट कॉलेज में बहुत ज्यादा होती है तो आज हम आपको सरकारी और प्राइवेट दोनों ही कॉलेजों में लगने वाली अनुमानित फीस के बारे में बताने का प्रयास करेंगे।
अगर आप सिरेमिक इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करते हैं तो आपकी सरकारी कॉलेज में लगने वाली फीस 3000 से 6000 प्रति सेमेस्टर के बीच हो सकती है। लेकिन अगर आप प्राइवेट कॉलेज से डिप्लोमा करते हैं तो आपकी फीस 20,000 से 50000 प्रति सेमेस्टर के बीच हो सकती है।
अगर आप सिरेमिक इंजीनियरिंग में बीटेक डिग्री करते हैं तो आपकी सरकारी कॉलेज में लगने वाली फीस 20,000 से 1 लाख प्रति सेमेस्टर के बीच हो सकती है। और अगर आप प्राइवेट कॉलेज से बीटेक डिग्री करते हैं तो आपकी फीस 1.80 लाख से 2.40 लाख प्रति सेमेस्टर के बीच हो सकती है।
इसमें हमने आपको बिल्कुल सही नहीं बताया है क्योंकि हर साल फीस में बदलाव आते रहते हैं और प्राइवेट कॉलेज की बात करें तो हर एक प्राइवेट कॉलेज की अपनी अलग-अलग फीस सरंचना होती है। इसमें हमने आपको अनुमानित फीस बताई हुई है जिससे आपको एक अनुमान पता चल जाए की फीस कितनी लग सकती है।
सिरेमिक इंजिनियर को सैलरी कितनी मिलती है?
दोस्तों अगर हम सिरेमिक इंजीनियर की सैलरी की बात करें तो उसकी सैलरी उसके अनुभव (Experience) पर निर्भर करती है।
अगर एक सिरेमिक इंजिनियर Fresher के तौर पर जॉब करता हैं तो उसकी सैलरी 25 हज़ार से 45 हज़ार प्रतिमाह के बीच हो सकती है।
और अगर आपके पास 2 साल का अनुभव है तो आपकी सैलरी 60 से 90 हज़ार प्रतिमाह के करीब हो सकती है।
और अगर आपके पास 5 साल का अनुभव है तो आपकी सैलरी 1.5 लाख से 2 लाख प्रतिमाह के बीच हो सकती है।
अगर हम विदेश के बारे में बात करें तो वहां पर सिरेमिक इंजीनियर की काफी ज्यादा डिमांड होने के कारण आपको वहां पर अच्छी खासी सैलरी मिल सकती है।
सिरेमिक इंजिनियर के लिए केरियर के अवसर (Career Opportunities)
सिरेमिक इंजीनियरिंग में स्नातक चिकित्सा, खनन, एयरोस्पेस, खाद्य और रसायन उद्योग, इलेक्ट्रॉनिक्स, रिफाइनरी, औद्योगिक और ट्रांसमिशन बिजली और निर्देशित लाइट वेव ट्रांसमिशन जैसे विभिन्न क्षेत्रों में कई रोजगार के अवसर मिल सकते हैं। अन्य स्थान जहां एक सिरेमिक इंजीनियर नौकरी के अवसर पा सकते हैं—
- Design firms
- Engine components manufacturing units
- Decorative ware Industry
- Enamels factories
- Ceramic ware manufacturing units
- Kitchen ware Industry
- Cutting tools Industry
- Construction services
- Glass bulbs factory
- Research and testing firms
- Sanitary ware Industry
- Table ware Industry
सिरेमिक इंजिनियर की जॉब प्रोफाइल्स :—
अगर आपने सिरेमिक इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी कर ली है तो आपको विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी के अवसर मिल सकते हैं।
- सिरेमिक इंजीनियर
- पॉलीमर केमिस्ट
- सिरेमिक टेक्नोलॉजिस्ट
- प्रोफेसर
- सिरेमिक डिज़ाइनर
- प्रोडक्शन वर्कर
- टेक्निशियन
- कंस्ट्रक्शन मैनेजर
टॉप रिक्रूटर्स :—
अगर आपने सिरेमिक इंजीनियरिंग कर ली है तो आपके लिए टॉप रिक्रूटर्स की लिस्ट नीचे दी गई है—
- Technical Universities
- Bhabha Atomic Research Centre
- Manufacturing Units of Companies
- Institute for Plasma Research
- Institute of Advanced Research, Gandhinagar
- Indian Space Research Organization
- Institute of Seismological Research
- Defense Metallurgical Research Laboratory
- BOEING
- Siemens Limited
सिरेमिक इंजीनियरिंग क्यों चुनें?
बीटेक सिरेमिक टेक्नोलॉजी एक पूर्ण चार साल का पाठ्यक्रम है, जिसे 5 नियमों में विभाजित किया गया है।
- जो स्टूडेंट्स बैचलर डिग्री में एडमिशन लेना चाह रहे हैं, उनके लिए कोर विषयों के रूप में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स (PCM) के साथ 12बीं कक्षा में पास होना जरूरी है।
- छात्रों के पास भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों की सेवा करने का विकल्प है, रक्षा धातु अनुसंधान प्रयोगशाला (DMRL), भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC), और इंस्टीट्यूट फॉर प्लाज़्मा रिसर्च (IPR), देखने वाली बात तो यह है कि उन्हें नौकरी की जरूरी शर्तें पूरी करनी पड़ती हैं।
- रिसर्च एंड एनालिसिस उन लोगों के लिए भी एक विकल्प है जो MTech की समाप्ति के बाद आगे की पढ़ाई की तलाश करते हैं और इसके बाद विशेष रूप से विदेशों में सिरेमिक इंजीनियरिंग में PHD करते हैं।
- वेतन किसी की विशेषज्ञता, ज्ञान और कंपनी से लेकर होता है।
- कार्यक्रम में गुणवत्ता की डिग्री के साथ एक स्नातक 25 से 40 हज़ार रुपये प्रतिमाह के बीच कहीं भी ले जा सकता है, हालांकि, यह विभिन्न स्थितियों के आधार पर आने वाले भविष्य में बढ़ सकता है।
सिरेमिक इंजीनियर के लिए जरूरी Skills
अगर आप सिरेमिक इंजीनियर बन जाते हैं तो आपके पास यह महत्वपूर्ण Skills का होना जरूरी है जो नीचे दी गई है—
Communicate :—
- दूसरों की बात सुनें और सवाल करें।
- स्पष्ट रूप से बोलें ताकि श्रोता समझ सकें।
- पढ़ें और काम से संबंधित सामग्री को समझने।
- लिखित जानकारी समझिए।
- बोली गई जानकारी को समझें।
- स्पष्ट रूप से लिखें ताकि अन्य लोग समझ सकें।
Reason and Problem Solving :—
- समस्याओं के उत्तर खोजने के लिए तर्क का उपयोग करें।
- नियम है कि विभिन्न तरीकों से समूह आइटम का विकास।
- किसी समस्या के स्वरूप को पहचानें।
- जानकारी के कई टुकड़ों को मिलाएं और निष्कर्ष निकालें।
- नोटिस जब कुछ गलत है या गलत होने की संभावना है।
- विचारों का विश्लेषण करें और उनकी ताकत और कमजोरियों को निर्धारित करने के लिए तर्क का उपयोग करें।
- एक निश्चित क्रम में वस्तुओं या कार्यों की व्यवस्था करने के लिए दिशा निर्देशों का पालन करें।
- किसी विषय के बारे में नए विचारों पर विचार करें।
Use Math and Science
- समस्याओं के समाधान के लिए वैज्ञानिक तरीकों का इस्तेमाल करें।
- समस्याओं को हल करने के लिए गणित कौशल का उपयोग करें।
- समस्याओं को हल करने के लिए गणितीय विधि या सूत्र चुनें।
- जोड़ें, घटाएं, गुणा करें, और जल्दी और सही ढंग से विभाजित करें।
Manage Oneself, People, Time and Things :-
- जांचें कि कोई कितना अच्छा सीख रहा है या कुछ कर रहा है।
- प्रेरित, विकसित, और लोगों को प्रत्यक्ष के रूप में वे काम करते हैं।
- स्वयं और दूसरों के समय का प्रबंधन करें।
निष्कर्ष :-
आज इस लेख में हमने आप सभी को Ceramic Engineer क्या होता है और कैसे बने और सैलरी कितनी होती है। Ceramic Engineer Kya hota hai kese bane salary kitni milati hai kam kya hota hai kya scope hai के बारे में बताने का प्रयास किया है, इस लेख में आपको Ceramic Engineering क्या होता है और Qualification क्या चहिए और एक Ceramic इंजीनियर की सैलरी कितनी होती है। उम्मीद करता हु की आप को मेरा यह लेख पसंद आया होगा इस लेख को अपने दोस्तों और साथियो के साथ जरूर शेयर करें धन्यवाद।
FAQ :-
- University of Illinois
- Northcentral University
- Duke University
- Stanford University
- University of Pennsylvania
- Harvard University