हेलो दोस्तों स्वागत है आपका मेरे इस नए लेख में आज हम बात करेंगे बायोमेडिकल इंजीनियर के बारे में आज हम इस लेख में बात करेंगे बायोमेडिकल इंजीनियरिंग क्या होती है? बायोमेडिकल इंजीनियरिंग क्यों करें? बायोमेडिकल इंजीनियरिंग कोर्सेज? भारत के कुछ टॉप यूनिवर्सिटीज? बायोमेडिकल इंजीनियरिंग के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? और करियर स्कोप और बायोमेडिकल इंजीनियर को सैलरी कितनी मिलती है? और भी बहुत से विषय पर आज हम बात करेंगे तो चलिए शुरू करते हैं—
Biomedical Engineer कैसे बने। योग्यता। सैलरी। फीस। पात्रता। Biomedical Engineer kaise bane in Hindi :-
बायोमेडिकल इंजीनियरिंग क्या होती है?
बायोमेडिकल इंजीनियरिंग एक तरह का कंबीनेशन है मेडिकल फील्ड का और इंजीनियरिंग फील्ड का या फिर हम कह सकते हैं। यह एक तरह का पुल है मेडिकल और इंजीनियरिंग के बीच का जो की दोनो ही ब्रांच को जोड़ता है। दोस्तों बायोमेडिकल इंजीनियरिंग में आपको मेडिकल फील्ड के जितने भी इंस्ट्रूमेंट है जैसे की Electrocardiogram, CT-scan, MRI, ECG, X-RAY Machine यह सभी इंस्ट्रूमेंट का डिजाइन, प्रोडक्शन, डेवलपमेंट सभी चीज़े आपको बायोमेडिकल इंजीनियरिंग में पढ़ने को मिलेगी।
उदाहरण के लिए, अगर कोई कंपनी उसको एक मेडिकल इंस्ट्रूमेंट डिजाइन करना है तो उसका जो डेवलपमेंट है मैनुफैक्चरिंग है उसके बाद उसका ऑपरेशन है। यह सभी चीजों में बायोमेडिकल इंजीनियर का हाथ होता है या फिर हम कह सकते हैं बायोमेडिकल इंजीनियर पूरा यह देख-रेख करता है।
योग्यता (Qualification) क्या चाहिए?
अगर हम योग्यता (Qualification) की बात करें तो आपको बायोमेडिकल इंजीनियरिंग करने के लिए सबसे पहले दसवीं कक्षा अच्छे अंकों के साथ पास करनी है और फिर उसके बाद आपके पास दो विकल्प आ जाते हैं।
पहला यह है कि आप दसवीं कक्षा के बाद सीधे डिप्लोमा कर लें इंजीनियरिंग में और फिर उसके बाद आप डिग्री करें।
दूसरा विकल्प यह है कि आप दसवीं कक्षा पास करने के बाद 12वीं कक्षा में साइंस स्ट्रीम में अच्छे अंकों के साथ पास करके आप सीधे इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन पा सकते हैं, लेकिन उसके लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा।
Biomedical Engineering कैसे करें?
यदि आप बायोमेडिकल इंजीनियरिंग करना चाहते हैं तो आप बायोमेडिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा (Diploma) कर सकते हैं। बायोमेडिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करने के लिए आप दसवीं कक्षा पास होने चाहिए और दसवीं कक्षा में आपके कम से कम 60% अंक होने चाहिए। डिप्लोमा कोर्स 3 साल का होता है। और अगर आप 12वीं कक्षा साइंस स्ट्रीम में पास करके डिप्लोमा करते हैं तो आपका डिप्लोमा कोर्स 2 साल का हो जाता है।
उसके बाद आता है आप बायोमेडिकल इंजीनियरिंग में B.E या BTech डिग्री कर सकते हैं। बायोमेडिकल इंजीनियरिंग में B.E या BTech डिग्री करने के लिए आप 12वीं कक्षा में पास होने चाहिए और आपके 12वीं कक्षा में कम से कम अंक 50% होने चाहिए। और आपकी 12वीं कक्षा साइंस स्ट्रीम में होनी चाहिए। B.E या BTech डिग्री कोर्स 4 साल का होता है और अगर आप डिप्लोमा करके BTech डिग्री करते हैं तो आपका BTech डिग्री कोर्स 3 साल का हो जाता है।
बायोमेडिकल इंजीनियर कैसे बनें?
अगर दोस्तों आप बायोमेडिकल इंजीनियर बनना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास दो विकल्प होते हैं पहला हैं आप दसवीं कक्षा पास करके बायोमेडिकल मैं बन सकते हैं और दूसरा है आप 12वीं कक्षा पास करके बायोमेडिकल इंजीनियर बन सकते हैं तो हम इन दोनों के बारे में बात करेंगे तो चलिए शुरू करते हैं—
10बीं के बाद कैसे बनें —
- सबसे पहले आपको दसवीं कक्षा कम से कम 50% अंकों के साथ पास कर लेनी है।
- उसके बाद आपको बायोमेडिकल इंजीनियरिंग डिप्लोमा के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना है। अगर आप सरकारी कॉलेज में एडमिशन पाना चाहते हैं तो आपका एंट्रेंस एग्जाम में रैंक अच्छा होना चाहिए।
- उसके बाद आप 3 साल का डिप्लोमा कोर्स पूरा करके डिग्री कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- डिप्लोमा कोर्स करने के बाद डिग्री कोर्स 3 साल का हो जाता है और 3 साल का डिग्री कोर्स पूरा करने के बाद आप बायोमेडिकल इंजीनियर बन जाते हैं।
12बीं के बाद कैसे बनें —
- 12वीं के बाद बायोमेडिकल इंजीनियर बनने के लिए आपके बारे में कक्षा में साइंस स्ट्रीम में कम से कम 50% अंक होने चाहिए।
- उसके बाद आपको 4 साल का डिग्री कोर्स करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होगा और एंट्रेंस एग्जाम में आपका अच्छा रहेगा ना चाहिए ताकि आप अपना मनपसंद कॉलेज पा सकें।
- उसके बाद 4 साल का डिग्री कोर्स पूरा करने के बाद आप एक बायोमेडिकल इंजीनियर बन जाते हैं।
बायोमेडिकल इंजीनियरिंग के लिए प्रवेश परीक्षा ( Entrance Exam)
अगर आप बायोमेडिकल इंजीनियरिंग करना चाहते हैं तो आपको बायोमेडिकल इंजीनियरिंग करने के लिए प्रवेश परीक्षा देनी होगी अलग-अलग कॉलेज की अपनी अलग प्रवेश परीक्षा होती है लेकिन कुछ ऐसी सामान्य परीक्षाएं हैं जो ज्यादातर कॉलेज करवाते हैं उनमें से कुछ इस प्रकार हैं—
- MCAER CET
- AIMA UGAT
- OUAT ET
- LUCSAT
- ICAR AIEEA (PG)
- GSAT
- CUCET
- NMU UG CET
- IPU CET
- KIITEE BCA
- RUET
- LUCSAT BCA
- BU MAT
बायोमेडिकल इंजीनियरिंग के लिए आवेदन प्रक्रिया (Admission process)
दोस्तों बहुत से ऐसे छात्र होते हैं जिन्हें यह तो पता होता है कि हमें इंजीनियरिंग करनी है लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता की एडमिशन कैसे मिलेगी या फिर एडमिशन लेने के लिए क्या करना होगा। अगर आप इंजीनियरिंग में एडमिशन लेना चाहते है तो उसकी प्रक्रिया नीचे मौजूद हैं —
- सबसे पहले आपके पास बारवीं कक्षा साइंस स्ट्रीम में पास होनी चाहिए।
- उसके बाद आपके पास एंट्रेंस एग्जाम में अच्छा रैंक होना चाहिए ताकि आप एक अच्छा कॉलेज पा सकें।
- उसके बाद आपको एडमिशन लेने के लिए जिस भी कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है उस कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर कर लेना है।
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप बायोमेडिकल इंजीनियरिंग के कोर्स का चयन करें।
- उसके बाद जो भी जरूरी दस्तावेज, योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फार्म भरें।
- आवेदन फार्म भरने ने बाद जो भी एडमिशन फीस होगी उसका भुगतान करें।
- और अगर एडमिशन, एंट्रेंस एग्जाम पर आधारित है तो आपको एड्रेस राम का रिजल्ट बाद काउंसलिंग प्रतीक्षा करनी होगी।
कुछ जरूरी दस्तावेज (Important Documents for Admission)
- 10वीं क्लास की मार्कशीट
- 12वीं की मार्कशीट
- स्कूल से ट्रांसफर सर्टिफिकेट
- आधार कार्ड
- कास्ट सर्टिफिकेट (यदि सामान्य श्रेणी में नहीं है)
और विश्वविद्यालय की आवश्यकता के अनुसार अन्य दस्तावेज।
बायोमेडिकल इंजीनियरिंग के लिए भारत के कुछ बेहतरीन कॉलेज।
अगर आप बायोमेडिकल इंजीनियरिंग करना चाहते हैं और आप एक अच्छा कॉलेज खोज रहे हैं, तो नीचे भारत के कुछ बेहतरीन कॉलेज दिए गए हैं।
- IIT Madras - Indian Institute of Technology
- IIT Delhi - Indian Institute of Technology
- IIT Bombay - Indian Institute of Technology
- IIT Kanpur - Indian Institute of Technology
- IIT Kharagpur - Indian Institute of Technology
- Vellore Institute of Technology, Vellore
बायोमेडिकल इंजीनियरिंग का सिलेबस :—
सेमेस्टर 1 | सेमेस्टर 2 |
---|---|
इंजीनियरिंग केमेस्ट्री 1 | इंजीनियरिंग मैकेनिक्स |
बेसिक ऑफ बायोमेडिकल इंजीनियरिंग | थर्मोडायनेमिक्स |
मैथमेटिक्स 1 | फिजिकल केमेस्ट्री |
इंजीनियरिंग मैकेनिक्स | मैथमेटिक्स 2 |
इंजीनियरिंग फिजिक्स 1 | इंजीनियरिंग फिजिक्स 2 |
बेसिक ऑफ बायोमेडिकल इंजीनियरिंग | मैटेरियल साइंस |
प्रैक्टिकल्स | वर्कशॉप |
सेमेस्टर 3 | सेमेस्टर 4 |
---|---|
बायोमेडिकल प्रोसेस इन इंडस्ट्रीज | बायोफ्यूल एंड डायनेमिक |
बायो टेक्नोलॉजी | ह्यूमन फिजियोलॉजी एंड एनाटॉमी |
इलेक्ट्रिक सर्किट | फइलेक्ट्रॉनिक सर्किट रेडियोलॉजिकल |
ओपन इलेक्टिव | इक्विपमेंट्स एंड प्रिंसिपल |
स्टैटिसटिकल मैथर्ड | ओपन इलेक्टिव |
सेमेस्टर 5 | सेमेस्टर 6 |
---|---|
बएप्लीकेशन ऑफ माइक्रोप्रोसेसर | बबायोमेडिकल एक्सपोर्ट सिस्टम |
बबायोमैकेनिक्स | डायग्नोस्टिक एंड थैरेपीयूटिक इक्विपमेंट्स |
इंस्ट्रूमेंटेशन ऑफ मेडिकल | बायोमेडिकल इन एंबेडेड |
ओपन इलेक्टिव | बायोमेडिकल सिगनल प्रोसेसिंग |
सेमेस्टर 7 | सेमेस्टर 8 |
---|---|
ओपन इलेक्टिव 2 | ओपन इलेक्टिव 4 |
ओपन इलेक्टिव 3 | डओपन इलेक्टिव 5 |
हॉस्पिटल सेफ्टी एंड मैनेजमेंट | प्रैक्टिकल पेपर |
प्रोजेक्ट | बायोमेडिकल प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी |
प्रप्रैक्टिकल पेपर | बइंटर्नशिप |
बायोमेडिकल इंजीनियरिंग करने में फीस कितनी लगती है?
तो दोस्तों अगर आप बायोमेडिकल इंजीनियरिंग करना चाहते हैं तो आप के पास दो विकल्प होते हैं पहला आप सरकारी कॉलेज से कर सकते हैं और दूसरा आप प्राइवेट कॉलेज से कर सकते हैं अगर आप सरकारी कॉलेज से करते हैं तो आपकी फीस बहुत कम लगती है और अगर आप प्राइवेट कॉलेज से करते हैं तो आपकी फीस बहुत ज्यादा लगती है।
अगर हम बात करें सरकारी कॉलेज की तो बायोमेडिकल में डिप्लोमा कोर्स करने के लिए आपकी 50 से 80 हजार प्रति वर्ष फीस लग सकती है।
और अगर आप 12वीं के बाद B.E या BTech करते हैं तो उनकी फीस 1 लाख से 2 लाख प्रति वर्ष के करीब हो सकती है।
नीचे कुछ कॉलेज दिए गए हैं और उनके साथ उनमें लगने वाली सालाना फीस के बारे में भी बताया हुआ है।
- VIT Vellore - Rs 1,76,000
- NIT, Rourkela - Rs 1,78,000
- Thapar Institute of Engineering & Technology, Patiala - Rs 3,24,800
- SRM Engineering College, Kancheepuram - Rs 2,60,000
- MIT, Udupi - Rs 3,35,000
- Sathyabama Institute of Science and Technology, Chennai - Rs 1,75,000
- JNTU Hyderabad - Rs 12,500
- NIT Raipur - Rs 1,38,000
- Karuna Institute of Technology and Science, Coimbatore - Rs 1,88,500
- BVDU, Pune - Rs 1,20,000
बायोमेडिकल इंजीनियर की सैलरी कितनी होती है?
दोस्तों अगर हम बायोमेडिकल इंजीनियर की सैलरी की बात करें तो उसकी सैलरी उसके अनुभव (Experience) पर निर्भर करती है।
अगर एक बायोमेडिकल इंजिनियर Fresher के तौर पर जॉब करता हैं तो उसकी सैलरी 1.5 से 3 लाख प्रति वर्ष के बीच हो सकती है।
और अगर आपके पास 2 साल का अनुभव है तो आपकी सैलरी 3 से 5 लाख प्रति वर्ष के करीब हो सकती है।
और अगर आपके पास 5 साल का अनुभव है तो आपकी सैलरी 5 लाख से 12 लाख प्रति वर्ष के बीच हो सकती है।
अगर हम विदेश के बारे में बात करें तो वहां पर बायोमेडिकल इंजीनियर की काफी ज्यादा डिमांड होने के कारण आपको वहां पर अच्छी खासी सैलरी मिल सकती है।
बायोमेडिकल इंजीनियर के लिए करियर स्कोप
बायोमेडिकल इंजीनियरिंग डिग्री हासिल करने के बाद आप कई सारी कंपनी में जा सकते हैं वहां पर आपको अच्छा खासा सैलरी पैकेज मिल जाएगा। यहां पर आपको कुछ टॉप इंडस्ट्रीज और टॉप रिक्रूटर्स के बारे में नीचे दिया गया है।
शीर्ष उद्योग (Top Industries) :—
- Clinical Data Analyst
- Agricultural engineer
- Medical coder
- Biochemist
- Clinical Research Coordinator
- Chemical engineer
- Clinical specialist
- Lab manager
- Teacher
- Biomedical scientist
- Nanotechnologist
- Research assistant
- \Medical equipment designer
- R&D Executive
- Imaging Research Scientist
शीर्ष भर्तीकर्ता (Top Recruiters) :—
- Siemens Healthcare
- TransAsia Biomedical Ltd.
- Johnson & Johnson
- Blue Star Ltd.
- GE Healthcare
- Toshiba Medical Systems
- Drager
- Fresenius Medical Care AG & Co. KGAA
- Zimmer Biomet
- Wipro GE Medical System
- Skanray Healthcare
- Recorders & Medicare Systems (P) Ltd.
- Smiths Medical
- BPL Healthcare
- B. Braun
- Electrocare System & Services Pvt. Ltd.
- Samsung Healthcare
- Philips Healthcare
बायोमेडिकल इंजीनियर के लिए जरूरी Skills
अगर आप बायोमेडिकल इंजीनियर बन जाते हैं तो आपके पास यह महत्वपूर्ण Skills का होना जरूरी है जो नीचे दी गई है—
- Careful measurement
- Analytical skills
- Attention to details
- A good test for design
- Creative and technical ability to translate designs into products
- Ability to empathize with patients
- Communication skills
- Teamwork skills
निष्कर्ष :-
आज इस लेख में हमने आप सभी को Biomedical Engineer क्या होता है और कैसे बने और सैलरी कितनी होती है। Biomedical Engineer Kya hota hai kese bane salary kitni milati hai kam kya hota hai kya scope hai के बारे में बताने का प्रयास किया है, इस लेख में आपको Biomedical Engineering क्या होता है और Qualification क्या चहिए और एक Biomedical इंजीनियर की सैलरी कितनी होती है। उम्मीद करता हु की आप को मेरा यह लेख पसंद आया होगा इस लेख को अपने दोस्तों और साथियो के साथ जरूर शेयर करें धन्यवाद।
FAQ :-
Q. क्या मैं बायोमेडिकल इंजीनियरिंग की डिग्री के साथ मेडिकल स्कूल में प्रवेश ले सकता हूँ?