हेलो दोस्तों स्वागत है आपका मेरे इस नए लेख में तो आज हम बात करेंगे भारत में इंजीनियरिंग के लिए शीर्ष 10 निजी संस्थान। अगर हम भारत की बात करे तो भारत में कईं सारे इंजीनियरिंग कॉलेज या इंजीनियरिंग संस्थान शामिल है।
भारत की जनसंख्या और यूथ ही इतना हो चुका है कि भारत में दिन प्रतिदिन कॉलेज खुलते जा रहे हैं और अगर हम बात करें इंजीनियरिंग कॉलेज की तो भारत में बहुत से सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज भी मौजूद है। परंतु उनमे एडमिशन ले पाना एक सामान्य स्टूडेंट के लिए बहुत ही मुश्किल हो चुका है।
और उसी को देखते हुए हमारे भारत देश में से बहुत से प्राइवेट कॉलेज खोले जा चुके हैं। जहां पर आपको इंजीनियरिंग करवाई जाती है। तो आज हम उन्हीं प्राइवेट कॉलेज के बारे में बात करेंगे और आपको एक सरल भाषा में समझाने का प्रयास करेंगे कि भारत में जो प्रमुख प्राइवेट कॉलेज कहां पर हैं और कैसे हैं और भी बहुत सी बातें हम आपको बताएंगे।
तो दोस्तों चलते हैं हमारे इस नए लेख की तरह जिसका शीर्षक है —
भारत में इंजीनियरिंग के लिए शीर्ष 10 निजी संस्थान हिंदी में Top 10 Private Institute for Engineering in India in Hindi :—
1. VIT (वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) :—
हमारे लिस्ट में सबसे पहले स्थान पर बीआईटी को रखा गया है। और इसकी स्थापना 1984 में हुई थी। यह कॉलेज वेल्लोर, तमिलनाडु राज्य में स्थित है। और इस का कुल क्षेत्रफल लगभग 120 हेक्टेयर के पास है। और इसका संस्थापक G. Viswanathan जी थे। और इस समय यहां के कुलाधिपति Sanjana E जी हैं। इसके बारे में अधिक जानने के लिए इस आप इस वेबसाइट पर जा सकते हैं www.vit.ac.in
2. AU ( अमृता विश्व विद्यापीठम ) :—
हमारे लिस्ट में हमारी लिस्ट में हमने दूसरे स्थान पर अमृता विश्व विद्यापीठम को रखा हुआ है अमृता विश्व विद्यापीठम की स्थापना 1994 में हुई थी। इसे अमृता यूनिवर्सिटी के नाम से भी जाना जाता है और यह यूनिवर्सिटी एतिमदई, कोयंबटूर, तमिलनाडु जिले में स्थित है। और यहां के कुलाधिपति माता अमृतानंदमयई जी हैं। और यहां के अध्यक्ष Swami Amritaswarupananda Puri जी हैं। और उसके बारे में अधिक जानने के लिए आप इस वेबसाइट पर जा सकते हैं www.Amrita.edu
3. SRMIST ( इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ) :—
हमारे लिस्ट में हमारी लिस्ट में हमने तीसरे स्थान पर इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी को रखा हुआ है। SRMIST की स्थापना 2002 में हुई थी। इसे SRM यूनिवर्सिटी के नाम से भी जाना जाता है और यह यूनिवर्सिटी Kattankulathur, तमिलनाडू जिले में स्थित है। और यहां के कुलाधिपति C. Muthanmizhchelvan जी हैं। और यहां के अध्यक्ष, और संस्थापक T.R. Paarivendhar जी हैं। और उसके बारे में अधिक जानने के लिए आप इस वेबसाइट पर जा सकते हैं www.srmist.edu.in
4. AUN (एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा) :—
हमारे लिस्ट में हमारी लिस्ट में हमने चौथे स्थान पर एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा को रखा हुआ है। एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा की स्थापना 2005 में हुई थी। और यह यूनिवर्सिटी नोएडा, उत्तर प्रदेश जिले में स्थित है। और यहां के संस्थापक Ashok Chauhan जी हैं। और यहां के कुलाधिपति Atul Chauhan जी हैं। और उसके बारे में अधिक जानने के लिए आप इस वेबसाइट पर जा सकते हैं www.amity.edu
5.TIET ( थापर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजिनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी ) :—
हमारे लिस्ट में पांचवें स्थान पर हमने थापर इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी को रखा हुआ है। थापर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजिनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की स्थापना 1956 में हुई थी। इसे TIET के नाम से भी जाना जाता है। और यह यूनिवर्सिटी पटियाला, पंजाब जिले में स्थित है। और यहां के संस्थापक Karam Chand Thapar जी हैं। और यहां के अध्यक्ष Prakash Gopalan जी हैं। और उसके बारे में अधिक जानने के लिए आप इस वेबसाइट पर जा सकते हैं www.thapar.edu
6. BITS Pilani (बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी & साइंस ) :—
हमारे लिस्ट में छठे स्थान पर हमने बिड़ला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस को रखा हुआ है। बिड़ला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस की स्थापना 1964 में हुई थी। और यह युनिवर्सिटी पिलानी, झुंझुनूं, राजस्थान जिले में स्थित है। और यहां के कुलाधीपति Kumar Mangalam Birla जी हैं। और यहां के इस समय के अध्यक्ष प्रो. सुधिरकुमार बराई जी हैं। और इसके कैम्पस का क्षेत्रफल लगभग 328 एकड में फैला हुआ है। और इसके बारे में अधिक जानने के लिए आप इस वेबसाइट पर जा सकते हैं www.bits-pilani.ac.in
7. SOA ( शिक्षा ‘ओ’ अनुसंधान ) :—
हमारे लिस्ट में सातवे स्थान पर हमने शिक्षा ‘ओ’ अनुसंधान को रखा हुआ है। शिक्षा ‘ओ’ अनुसंधान की स्थापना 1996 में हुई थी। और यह युनिवर्सिटी भुवनेश्वर, ओड़िशा जिले में स्थित है। और यहां के कुलाधीपति प्रो. खगेश्वर प्रधान जी हैं। और यहां के संस्थापक प्रो. Manojranjan Nayak जी हैं। और इसके कैम्पस का क्षेत्रफल लगभग 200 एकड में फैला हुआ है। और इसके बारे में अधिक जानने के लिए आप इस वेबसाइट पर जा सकते हैं www.soa.ac.in
8. KARE (कलासलिंगम अकादमी ऑफ रिसर्च एंड एजुकेशन ):—
हमारे लिस्ट में आठवें स्थान पर हमने कलासलिंगम अकादमी ऑफ रिसर्च एंड एजुकेशन को रखा हुआ है। कलासलिंगम अकादमी ऑफ रिसर्च एंड एजुकेशन की स्थापना 1984 में हुई थी। और यह युनिवर्सिटी krishankoil, तमिलनाडु जिले में स्थित है। और यहां के कुलाधीपति के. Sridharan जी हैं। और यहां के अध्यक्ष Mr. Kalasalingam जी हैं। और इसके कैम्पस का क्षेत्रफल लगभग 320 एकड में फैला हुआ है। और इसके बारे में अधिक जानने के लिए आप इस वेबसाइट पर जा सकते हैं www.kalasalingam.ac.in
9. SASTRA (शनमुघा कला, विज्ञान, टेक्नोलॉजी & रिसर्च अकादमी ) :—
हमारे लिस्ट में नौवें स्थान पर हमने शनमुघा कला, विज्ञान, टेक्नोलॉजी & रिसर्च अकादमी को रखा हुआ है। शनमुघा कला, विज्ञान, टेक्नोलॉजी & रिसर्च अकादमी की स्थापना 1984 में हुई थी। और यह युनिवर्सिटी तंजावुर, तमिलनाडु जिले में स्थित है। और यहां के कुलाधीपति प्रो. R. Sethuraman जी हैं। और इसके कैम्पस का क्षेत्रफल लगभग 232 एकड में फैला हुआ है। और इसके बारे में अधिक जानने के लिए आप इस वेबसाइट पर जा सकते हैं www.sastra.edu
10. KIIT ( कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी ) :—
हमारे लिस्ट में दसवें स्थान पर हमने कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी को रखा हुआ है। कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी की स्थापना 1992 में हुई थी। और यह युनिवर्सिटी भुवनेश्वर, ओडिशा जिले में स्थित है। और यहां के कुलाधीपति Ashok Kumar Parija जी हैं। और यहां के संस्थापक श्री Achyuta Samanta जी थे। और इसके कैम्पस का क्षेत्रफल लगभग 6177 एकड में फैला हुआ है। और इसके बारे में अधिक जानने के लिए आप इस वेबसाइट पर जा सकते हैं www.Kiit.ac.in
कुछ महत्वपूर्ण बातें जो आपको पता होनी चाहिए :—
मेरे प्यारे दोस्तों यह थे हमारी सूची के अनुसार भारत के 10 सबसे अधिक लोकप्रिय और सुविधाजनक प्राइवेट इंजीनियरिंग इंस्टिट्यूट। अगर आप भी इंजीनियरिंग करने की सोच रहे हैं तो आप इन इंस्टिट्यूट में जा सकते हैं, और इंजीनियरिंग कर सकते हैं।
अगर मैं बात करूं तो मेरी रिसर्च के अनुसार यह इंजीनियरिंग कॉलेज बहुत ही विशेष हैं और आपको इन्हीं 10 कॉलेज में से एक में जाना चाहिए इंजीनियरिंग के लिए। अगर आप इंजीनियरिंग को अपना लक्ष्य मानते हैं तो आप इन्हीं 10 कॉलेजेस में से किसी एक में जाएं।
भारत शिक्षा के मामले में आप बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है और भारत में दिन प्रतिदिन बहुत से सरकारी और प्राइवेट इंस्टिट्यूट खोले जा रहे हैं। लेकिन आपको जब भी इंजिनियरिंग करनी होगी तो आप कोई भी प्राइवेट कॉलेज में जाने से पहले उसके बारे में पता कर ले की वो कैसा होगा आपके लिए, वहां पर पढ़ाई कैसे कराई जाती है और वहां पर सुख सुविधाएं किस तरह की हैं। आपको यह सारी बातें पता होना चाहिए।
अगर आपको मेरा यह लेख अच्छा लगा है तो कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें जो भी इंजीनियरिंग करने की सोच रहे हैं और समझ नहीं पा रहे कि उन्हें कौन सा इंजीनियरिंग कॉलेज लेना चाहिए और कौन सा इंजीनियरिंग कॉलेज नहीं लेना चाहिए। तो उनको मेरे इस लेख के बारे में बताए।
निष्कर्ष :-
आज के इस लेख में हमने एक भारत में इंजीनियरिंग के लिए शीर्ष 10 निजी संस्थान हिंदी में के बारे में जाना है। इस विषय से संबंधित कई सारे सवालों के जवाब सरल शब्दों में अपने पाठकों को देने का प्रयास किया है। इस आर्टिकल के द्वारा आज आप सभी कोभारत में इंजीनियरिंग के लिए हिंदी में शीर्ष 10 निजी संस्थान जहाँ पर हर Student के जाने की इच्छा है| के बारे में बताया है | उम्मीद करते है की आपको यह लेख जरूर पसंद आया होगा। यदि लेख पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करें।