एनवायरमेंटल इंजीनियर कैसे बनें। योग्यता। सैलरी। फीस। पात्रता। स्कोप। Environmental Engineer kaise bane in Hindi

हैलो दोस्तों स्वागत है आपका मेरे इस नए लेख में तो आज हम बात करेंगे एनवायरमेंटल इंजीनियर के बारे में, इस दुनिया में बढ़ते प्रदूषण के कारण एनवायरमेंटल इंजीनियर की मांग बढ़ती जा रही है ताकि वह इस बढ़ते प्रदूषण को रोक सके या फिर रोकने के लिए योजनाएं बना सके और उसे निहितार्थ कर सकें। आज के समय में हर देश की यह समस्या बन चुकी है कि वह इन्वायरमेंट को कैसे बचाएं।


यदि आप एनवायरमेंटल इंजीनियर के रूप में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग आपके लिए महत्वपूर्ण विकल्प है। तो आज हम आपको इस लेख के माध्यम से एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग के बारे में सारी जानकारी देने का प्रयास करेंगे। 

आज हम इस लेख में बात करेंगे एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग क्या होती है? और एनवायरमेंटल इंजीनियर कैसे बने? और अगर आप एनवायरमेंटल इंजीनियर बन जाते हैं तो आपकी सैलरी कितनी होगी? और भी बहुत सी महत्वपूर्ण बातों पर आज हम इस लेख में बात करेंगे तो चलिए शुरू करते हैं—

Environmental Engineer kaise bane in Hindi :-



    एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग क्या होती है?

    एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग, इंजीनियरिंग में एक बहुत ही लोकप्रिय शाखा है जो पूरी तरह से पर्यावरण से संबंधित है। एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग प्रदूषण और गैर पर्यावरणीय मुद्दे के समाधान खोजने के काम करता है। एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग में हमारे एनवायरमेंट में किसी भी प्रकार का प्रदूषण ना हो उसी के लिए नई नई तकनीकों की खोज करते हैं जिससे प्रदूषण को रोका जा सके। 

    एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग, टेक्नोलोजी से हो रहे विकास से एनवायरनमेंट के नुकसान जेसे Global warming, Pollution, Shortage of rainfall, Acid rain आदि को रोकने का काम करता है। 


    एनवायरमेंटल इंजीनियर क्या करता है?

    एनवायरमेंटल इंजीनियर को पर्यावरण को सुरक्षा प्रदान करके पृथ्वी और मनुष्य जाति को सुरक्षा प्रदान करने की जिम्मेदारी होती है। 

    पर्यावरण को सुरक्षा प्रदान करने के प्रति एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग की कुछ जिम्मेदारियां इस प्रकार हैं— एनवायरमेंटल रिपोर्ट & एनालिसिस करना, एनवायरमेंट प्रोटक्शन के लिए योजना बनाना और उसकी डिजाइन तैयार करना, पर्यावरण प्रदूषण को रोकने वाले परियोजना की गुणवत्ता और सब्जेक्ट की जांच करना, पर्यावरण सुधार कार्यक्रम की प्रगति को निगरानी करना, पर्यावरण सुधार कार्यक्रम परमिट और परिचालन उपज को अपडेट और मेंटेन करना। 

    एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग पर्यावरण में सुधार करने, मनुष्य और अन्य जीवो के लिए साफ जल, वायु और जमीन प्रदान करने और प्रदूषित स्थानों को सुधारने के लिए साइंस और इंजीनियरिंग की मदद लेते हैं।


    योग्यता (Qualification) क्या चाहिए?

    एनवायरनमेंटल इंजीनियर बनने के लिए आपके पास जो योग्यता होनी चाहिए उसकी जानकारी कुछ इस प्रकार है —

    अगर आप एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री कोर्स करना चाहते हैं तो आपके 12वीं कक्षा में कम से कम 50% अंक होने चाहिए।आपके 12वीं कक्षा में साइंस स्ट्रीम में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स (PCM) यह तीन सब्जेक्ट का होना अनिवार्य है।

    और अगर आप इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री करना चाहते हैं तो आपका 4 साल का डिग्री कोर्स पूरा होना चाहिए तभी आप मास्टर डिग्री में एडमिशन पा सकते हैं।


    एनवायरनमेंटल इंजीनियरिंग कैसे करें?

    अब यह सवाल आता है की एनवायरनमेंटल इंजीनियरिंग कैसे करें बहुत से छात्र होते हैं जो एनवायरनमेंटल इंजीनियरिंग करना तो चाहते हैं लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता कि कैसे करनी है तो मैं आपको इस लेख में step-by-step बताऊंगा एनवायरनमेंटल इंजीनियरिंग कैसे करें तो चलिए शुरू करते हैं—

    • एनवायरनमेंटल इंजीनियरिंग करने के लिए आपको दसवीं कक्षा के बाद साइंस स्ट्रीम में अपनी पढ़ाई करनी है।
    • आपके साइंस स्ट्रीम में फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स (PCM) इन तीन सब्जेक्ट का होना अनिवार्य है।
    • आपके 12वीं कक्षा में कम से कम 55% अंक होने चाहिए तभी आप इंजीनियरिंग के प्रवेश परीक्षा फार्म को भर सकते हैं। 
    • प्रवेश परीक्षा देने के बाद आप एनवायरनमेंटल इंजीनियरिंग में एडमिशन पा सकते हैं। 
    • फिर आप एनवायरनमेंटल इंजीनियरिंग का 4 साल का कोर्स कर सकते हैं।


    एनवायरनमेंटल इंजीनियर कैसे बनें?

    दोस्तों अगर आप एनवायरनमेंटल इंजीनियर बनना चाहते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि एनवायरनमेंटल इंजीनियर बनने के लिए क्या करना पड़ता है अगर आपको नहीं पता है तो मैं आपको इस लेख में बताऊंगा की एनवायरनमेंटल इंजीनियर कैसे बने मैं आपको सारी जानकारी step-by-step बताऊंगा जिससे आप आसानी से समझ सके तो चलिए शुरू करते हैं—

    • सबसे पहले आपको बारहवीं कक्षा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम में कम से कम 55% अंकों के साथ पास करनी है।
    • 12वीं कक्षा पास करने के बाद आपको विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं के लिए उपस्थित होना जरूरी है। प्रवेश परीक्षाएं राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय स्तरीय आयोजित की जाती हैं कुछ प्राइवेट कॉलेज अपनी प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करते हैं।
    • प्रवेश परीक्षा में प्राप्त किए गए अंकों के आधार पर आपको कॉलेज निर्धारित किया जाता है अगर आपके अंक अच्छे आते हैं तो आप अपनी पसंद के कॉलेज में प्रवेश पा सकते हैं।
    • उसके बाद अपने मनपसंद कॉलेज में एनवायरनमेंटल इंजीनियरिंग का 4 साल का कोर्स पूरा करने के बाद आप एक एनवायरनमेंटल इंजीनियर बन जाते हैं।
    • उसके बाद अगर आप एनवायरनमेंटल इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री करना चाहते हैं तो आप एम्टेक कर सकते हैं एम्टेक करने के बाद आपके जॉब के और भी विकल्प बढ़ जाते हैं।


    एनवायरनमेंटल इंजीनियरिंग के लिए प्रवेश परीक्षा ( Entrance Exam) 

    अगर आप एनवायरनमेंटल इंजीनियरिंग करना चाहते हैं तो आपको एनवायरनमेंटल इंजीनियरिंग करने के लिए प्रवेश परीक्षा देनी होगी अलग-अलग कॉलेज की अपनी अलग प्रवेश परीक्षा होती है लेकिन कुछ ऐसी सामान्य परीक्षाएं हैं जो ज्यादातर कॉलेज करवाते हैं उनमें से कुछ इस प्रकार हैं—

    • JNU - प्रवेश परीक्षा
    • दिल्ली विश्वविद्यालय - प्रवेश परीक्षा
    • अन्ना विश्वविद्यालय - प्रवेश परीक्षा
    • बनारस हिंदू विश्वविद्यालय - प्रवेश परीक्षा,
    • BIT -  प्रवेश परीक्षा
    • CUSAT - प्रवेश परीक्षा
    • TANCET - प्रवेश परीक्षा
    • गौहाटी विश्वविद्यालय - प्रवेश परीक्षा
    • इंदिरा गांधी विकास और अनुसंधान संस्थान - प्रवेश परीक्षा
    • VITMEE - प्रवेश परीक्षा


    एनवायरनमेंटल इंजीनियरिंग करने के लिए आवेदन प्रक्रिया (Admission Process)

    तो दोस्तों अब बात करते हैं आवेदन प्रक्रिया की, दोस्तों बहुत से छात्रों को यह तो पता होता है की उन्हें इंजीनियरिंग करनी है लेकिन कुछ ऐसे होते हैं जिन्हें यह नहीं पता होता है कि वह इंजीनियरिंग में एडमिशन कैसे ले और उन्हें यह बात नहीं पता होने का कारण वह इंजीनियरिंग में एडमिशन नहीं ले पाते हैं तो मैं आपको पूरी जानकारी step-by-step बताऊंगा। तो चलिए शुरू करते हैं—

    • सबसे पहले आपके पास बारवीं कक्षा साइंस स्ट्रीम में पास होनी चाहिए।
    • उसके बाद आपके पास एंट्रेंस एग्जाम में अच्छा रैंक होना चाहिए ताकि आपको एक अच्छा कॉलेज मिल सके।
    • उसके बाद आप जिस भी कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है उस कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर कर लेना है।
    • रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप एनवायरनमेंटल इंजीनियरिंग के कोर्स का चयन करें।
    • उसके बाद जो भी जरूरी दस्तावेज, योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फार्म भरें।
    • आवेदन फार्म भरने ने बाद जो भी एडमिशन फीस होगी उसका भुगतान करें।
    • और अगर एडमिशन, एंट्रेंस एग्जाम पर आधारित है तो आपको एंट्रेंस एग्जाम के रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करनी होगी।


    जरूरी दस्तावेज (Important Documents for Admission)

    • 10वीं क्लास की मार्कशीट
    • 12वीं की मार्कशीट
    • स्कूल से ट्रांसफर सर्टिफिकेट
    • आधार कार्ड
    • कास्ट सर्टिफिकेट (यदि सामान्य श्रेणी में नहीं है)

    और विश्वविद्यालय की आवश्यकता के अनुसार अन्य दस्तावेज।


    एनवायरनमेंटल इंजीनियरिंग के लिए भारत के टॉप बेहतरीन कॉलेज।

    अगर आप एनवायरनमेंटल इंजीनियरिंग करना चाहते हैं और आप एक अच्छा कॉलेज खोज रहे हैं, तो नीचे भारत के टॉप बेहतरीन कॉलेज दिए गए हैं— 

    • All IITs
    • Delhi Institute of Technology, New Delhi
    • Lucknow Institute of Technology, Lucknow
    • APG Shimla University, Shimla
    • Indus International University, Una
    • National Institute of Technology, Bhubaneswar
    • University of Vignon, Gunturi
    • Rungta College of Engineering & Technology, Bhilai
    • Institute of Technology, Nirma University, Ahmedabad
    • Medi-Caps University, Indore
    • National Institute of Technology, Surathkali
    • Vivekananda Global University, Jaipur
    • Savitha School of Engineering, Chennai
    • All India Shri Shivaji Memorial Society College of Engineering, Pune


    एनवायरनमेंटल इंजीनियरिंग के लिए दुनिया के टॉप 10 कॉलेज।

    अगर आप एनवायरनमेंटल इंजीनियरिंग करना चाहते हैं और आप एनवायरनमेंटल इंजीनियरिंग विदेश में करना चाहते हैं तो यहां पर आपको दुनिया के टॉप 10 कॉलेज दिए गए हैं—

    • National University of Singapore
    • Stanford University
    • Cambridge University
    • ETH Zurich
    • Georgia Institute of Technology
    • Technical University Munich
    • University of Alberta
    • Wageningen University and Research
    • Technical University of Denmark
    • Tsinghua University


    एनवायरनमेंटल इंजीनियरिंग की डिग्री का सिलेबस :—

    प्रथम वर्ष

    क्र.सं विषय
    1 व्यावहारिक गणित
    2 एप्लाइड फिजिक्स
    3 इंजीनियरिंग रसायन विज्ञान
    4 मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस
    5 कंप्यूटर और ऑटो कैड का परिचय
    6 कम्युनिकेशन स्किल
    7 समाज पर विज्ञान और प्रौद्योगिकी का प्रभाव


    द्वितीय वर्ष

    क्र.सं विषय
    1 एप्लाइड फिजिक्स लैब
    2 इंजीनियरिंग केमिस्ट्री लैब
    3 ऑटो कैड ऑफिस ऑटोमेशन और वेब डिजाइन का परिचय
    4 इलेक्ट्रिकल साइंस
    5 इंजीनियरिंग ग्राफिक्स लैब
    6 पर्यावरण अध्ययन
    7 प्रोग्रामिंग का परिचय
    8 इंजीनियरिंग मैकेनिक्स
    9 वर्कशॉप प्रैक्टिस


    तीसरा वर्ष

    क्र.सं विषय
    1 पर्यावरण अध्ययन प्रयोगशाला
    2 सी प्रोग्रामिंग लैब
    3 इंजीनियरिंग यांत्रिकी प्रयोगशाला
    4 इलेक्ट्रिकल साइंस लैब
    5 वाद्य विश्लेषण
    6 पर्यावरण विज्ञान और सूक्ष्म जीव विज्ञान
    7 ठोस पदार्थों के यांत्रिकी


    चौथा वर्ष

    क्र.सं विषय
    1 जल इंजीनियरिंग
    2 इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग का परिचय
    3 न्यूमेरिकल मेथड्स एंड प्रोग्रामिंग
    4 इंस्ट्रुमेंटल विश्लेषण और प्रदूषण माप
    5 पर्यावरण विज्ञान और जैव रसायन
    6 सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट
    7 अर्थ साइंस, जीआईएस और प्राकृतिक प्रदूषण


    एनवायरनमेंटल इंजीनियरिंग में कितनी फीस लगती है?

    अगर हम फीस की बात करें तो इंजीनियरिंग दो जगह में होती है प्राइवेट कॉलेज और सरकारी कॉलेज। अगर हम सरकारी कॉलेज की बात करें तो सरकारी कॉलेज में लगने वाली फीस बहुत कम होती है प्राइवेट कॉलेज में लगने वाली फीस से। 

    तो अगर आप एनवायरनमेंटल इंजीनियरिंग करना चाहते हैं तो आपकी कोशिश यही रहनी चाहिए की आप सरकारी कॉलेज से इंजीनियरिंग करें ताकि आपकी फीस कम से कम लगे अगर हम एनवायरनमेंटल इंजीनियरिंग में लगने वाली फीस की बात करें तो उसके बारे में आपको नीचे बताया हुआ है।

    एनवायरनमेंटल इंजीनियरिंग फीस

    फीस UG PG
    सरकारी कॉलेज 9.13 हज़ार से 11.75 लाख 8.4 हज़ार से 9.50 लाख
    प्राइवेट कॉलेज 67 हज़ार से 14.50 लाख 30 हज़ार से 10 लाख


    एनवायरनमेंटल इंजिनियर को सैलरी कितनी मिलती है?

    दोस्तों अगर हम एनवायरनमेंटल इंजीनियर की सैलरी की बात करें तो उसकी सैलरी उसके अनुभव (Experience) पर निर्भर करती है।

    अगर एक एनवायरनमेंटल इंजिनियर Fresher के तौर पर जॉब करता हैं तो उसकी सैलरी 20 हज़ार से 35 हज़ार प्रतिमाह के बीच हो सकती है।

    और अगर आपके पास 2 साल का अनुभव है तो आपकी सैलरी 40 हज़ार से 60 हज़ार प्रतिमाह के करीब हो सकती है।

    और अगर आपके पास 5 साल का अनुभव है तो आपकी सैलरी 1 लाख से 1.5 लाख प्रतिमाह के बीच हो सकती है।

    अगर हम विदेश के बारे में बात करें तो वहां पर एनवायरनमेंटल इंजीनियर की काफी ज्यादा डिमांड होने के कारण आपको वहां पर अच्छी खासी सैलरी मिल सकती है।


    जॉब प्रोफाइल और सैलरी?

    अगर आपकी एनवायरनमेंटल इंजीनियरिंग हो गई है तो यहां पर आपको एनवायरनमेंटल इंजीनियर से संबंधित जॉब प्रोफाइल और उसमें मिलने वाली सैलरी के बारे में बताया गया है।

    जॉब प्रोफाइल औसत सालाना सैलरी
    ड्रिलिंग पर्सनेल ₹15-20 लाख
    ROV तकनीशियन ₹13-16 लाख
    वॉटर इंजीनियर ₹13-14 लाख
    प्रोफेसर ₹12-14 लाख
    लीड प्रोजेक्ट इंजीनियर ₹9-12 लाख
    एयर क्वालिटी स्पेशलिस्ट ₹8-11 लाख
    टेक्निकल टेस्ट इंजीनियर ₹6-8 लाख
    रिसर्च असिस्टेंट ₹5-7 लाख
    एनवायर्नमेंटल ऑफिसर ₹4-6 लाख
    बायो रिसर्च असिस्टेंट ₹3-6 लाख


    एनवायरनमेंटल इंजीनियर के लिए बेहतरीन करियर विकल्प (Career Options) :-

    अगर आपकी एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग पूरी हो गई है तो आप उसके बाद विभिन्न प्रकार के विभाग में काम कर सकते हैं आपको कुछ विभागों के बारे में नीचे बताया गया है—

    • Environmental Engineer
    • Water Treatment Plant Operator
    • Civil Engineering Supervisor
    • Environmental Compliance Specialist
    • Wastewater Engineer
    • Professor
    • Civil Engineer
    • Land Surveyor
    • Energy Efficiency Engineer
    • Transportation Planner
    • Environmental Scientist
    • Civil Designer
    • Natural Resource Specialist
    • Geotechnical engineer
    • Environmental Consultant


    एनवायरनमेंटल इंजीनियरिंग में विशेषज्ञता (Specialization) 

    अगर आप एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग में स्पेशलाइजेशन करना चाहते हैं तो आपके पास उसका विकल्प भी है जिसके बारे में नीचे दिया गया है—

    • Environmental management
    • Coastal engineering
    • Collection system design
    • Geophysical engineering
    • Geomorphology
    • Ocean Engineering
    • Climatology
    • Solid waste engineering
    • Environmental chemo dynamics
    • Ecological engineering
    • Groundwater hydrology
    • Water resource engineering


    एनवायरनमेंटल इंजीनियर के लिए जरूरी स्किल्स (Skills) 

    एक एनवायरनमेंटल इंजीनियर के रूप में, कई महत्वपूर्ण स्किल्स हैं जो आपके पास होने चाहिए। यहां कुछ सबसे महत्वपूर्ण स्किल्स दिए गए हैं:


    पर्यावरण नियमों की समझ (Understanding of Environmental regulations) :-

    एनवायरनमेंटल इंजीनियरों को संघीय और राज्य के पर्यावरण नियमों से परिचित होना चाहिए, जिसमें हवा और पानी की गुणवत्ता, अपशिष्ट प्रबंधन और प्रदूषण की रोकथाम से संबंधित नियम शामिल हैं।


    विश्लेषणात्मक कौशल (Analytical Skills) :-

    एनवायरनमेंटल इंजीनियरों के पास पर्यावरणीय समस्याओं की पहचान, आकलन और समाधान करने के लिए मजबूत विश्लेषणात्मक स्किल्स होना चाहिए। उन्हें डेटा एकत्र करने और उनका विश्लेषण करने, परिणामों की व्याख्या करने और समाधान विकसित करने में सक्षम होना चाहिए।


    पर्यावरण विज्ञान का ज्ञान (Knowledge of Environmental Science) :-

    एनवायरनमेंटल इंजीनियरों के पास भूविज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और पारिस्थितिकी के ज्ञान सहित पर्यावरण विज्ञान में एक ठोस आधार होना चाहिए।


    परियोजना प्रबंधन (Project Management) :-

    एनवायरनमेंटल इंजीनियरों को योजना, समय-निर्धारण और बजट सहित परियोजनाओं को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने में सक्षम होना चाहिए। उन्हें अन्य पेशेवरों, जैसे वैज्ञानिकों, योजनाकारों और निर्माण प्रबंधकों के साथ समन्वय करने में भी सक्षम होना चाहिए।


    संचार कौशल (Communication Skills) :-

    एनवायरनमेंटल इंजीनियरों को ग्राहकों, सहकर्मियों और हितधारकों के साथ प्रभावी ढंग से संवाद करने में सक्षम होना चाहिए। उन्हें रिपोर्ट लिखने, प्रस्तुतियाँ देने और तकनीकी जानकारी को सरल शब्दों में समझाने में सक्षम होना चाहिए।


    गंभीर सोच (Critical Thinking) :-

    एनवायरनमेंटल इंजीनियरों को गंभीर रूप से सोचने और जटिल समस्याओं को हल करने में सक्षम होना चाहिए। उन्हें विभिन्न विकल्पों का मूल्यांकन करने और उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर निर्णय लेने में सक्षम होना चाहिए।


    रचनात्मकता (Creativity) :- 

    एनवायरनमेंटल इंजीनियरों को पर्यावरणीय समस्याओं के अभिनव समाधान के साथ आने में सक्षम होना चाहिए। उन्हें लीक से हटकर सोचने और नए तरीकों और तकनीकों पर विचार करने में सक्षम होना चाहिए।


    पारस्परिक कौशल (Interpersonal Skills) :-

    एनवायरनमेंटल इंजीनियरों को सहकर्मियों, ग्राहकों और हितधारकों सहित दूसरों के साथ अच्छा काम करने में सक्षम होना चाहिए। उन्हें दूसरों के साथ सहयोग करने, बातचीत करने और संबंध बनाने में सक्षम होना चाहिए।


    निष्कर्ष :-

    आज इस लेख में हमने आप सभी को Environmental Engineer क्या होता है और कैसे बने और सैलरी कितनी होती है। Environmental Engineer Kya hota hai kese bane salary kitni milati hai kam kya hota hai kya scope hai  के बारे में बताने का प्रयास किया है, इस लेख में आपको  Environmental Engineer क्या होता है और Qualification क्या चहिए और एक  Environmental Engineer की सैलरी कितनी होती है। उम्मीद करता हु की आप को मेरा यह लेख पसंद आया होगा इस लेख को अपने दोस्तों और साथियो के साथ जरूर शेयर करें धन्यवाद।


    FAQ :-

    Q.  पर्यावरण इंजीनियर कैसे बने?

    Ans. सबसे पहले आपको बारहवीं कक्षा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम में कम से कम 55% अंकों के साथ पास करनी है।


    Q.  मैं 12वीं के बाद पर्यावरण इंजीनियर कैसे बन सकता हूं?

    Ans. 12वीं कक्षा पास करने के बाद आपको विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं के लिए उपस्थित होना जरूरी है। उसके बाद अपने मनपसंद कॉलेज में एनवायरनमेंटल इंजीनियरिंग का 4 साल का कोर्स पूरा करने के बाद आप एक एनवायरनमेंटल इंजीनियर बन जाते हैं।


    Q.  पर्यावरण इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त करना कितना कठिन है?

    Ans. एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग, इंजीनियरिंग में एक बहुत ही लोकप्रिय शाखा है जो पूरी तरह से पर्यावरण से संबंधित है। 


    Q. पर्यावरण इंजीनियरिंग का भविष्य क्या है?

    Ans. अगर आपकी एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग पूरी हो गई है तो आप उसके बाद विभिन्न प्रकार के विभाग में काम कर सकते हैं -      

    • Environmental Engineer 
    • Water Treatment Plant Operator 
    • Civil Engineering Supervisor 
    • Environmental Compliance Specialist 
    • Wastewater Engineer

    Q.  क्या पर्यावरण इंजीनियरिंग यूके में एक अच्छा करियर है?

    Ans. अगर हम विदेश के बारे में बात करें तो वहां पर एनवायरनमेंटल इंजीनियर की काफी ज्यादा डिमांड होने के कारण आपको वहां पर अच्छी खासी सैलरी मिल सकती है।


    और भी देखें :-




    Ceramic Engineer kaise bane in Hindi

    Data Scientist kaise bane in Hindi

    Post a Comment (0)
    Previous Post Next Post