College के बाद क्या करे Fresher Civil Engineer | college ke baad civil engineer kya karen

 आप सब लोगों ने डिप्लोमा और डिग्री तो ले ली पर अब आप सब लोगों ने यह बात तो सुनी होगी कि "आगे क्या प्लान है"। हर कोई आपसे यह चीज पूछता है तो आज उन्हें कह दीजिएगा। आगे का प्लान हम इस ब्लॉग से सीखने वाले और उसके बाद उन्हें जवाब जरूर दीजिएगा, तो आइए चलते हैं सबसे पहला Part और सबसे जरूरी भी -

 कॉलेज के बाद क्या करें Fresher Civil Engineer :-

        कॉलेज कंप्लीट करने के बाद सिविल इंजीनियर के पास बहुत सी ऑप्शंस आ जाती है उनमें से मैं आपको महत्वपूर्ण ऑप्शंस बताने जा रहा हूं तो इसमें आपके पास तीन ऑप्शन हैं—

(1) DESIGNING

(2) CONSTRUCTION

(3) MAINTENANCE


    (1) Designing :-

     अगर हम बात करें Designing की फील्ड में तो यहां पर आप जा सकते हैं Draftsman के तौर पर या फिर Design Engineer के तौर पर या फिर Architect Engineer के  तौर पर डिजाइनिंग फील्ड में वर्क कर सकते हैं।

    (2) Construction :- 

    अगर हम बात करें Construction की फील्ड की तो यहां पर हम जा सकते हैं As a Site Engineer या Junior Engineer के तौर पर एंट्री ले सकते हैं हमारी इंडस्ट्री में, और फिर बात करें तो हम जा सकते हैं Junior Surveyor की फील्ड में और आखरी में Architect Engineer के तौर पर भी हम इस फील्ड में जा सकते हैं इनकी भी इस फील्ड में बहुत जरूरत पड़ती है।

    (3) Maintainance :- 

    और आखरी में बात करें Maintainance कि आपके Starting Career पर यहां Maintainance Engineer पर भी अपना Focus बना सकते हैं हालांकि इनकी ज्यादा रिक्वायरमेंट नहीं होती लेकिन फिर भी मेंटेनेंस इंजीनियर की डिमांड Other फील्ड में ज्यादा होती है और प्राइवेट कंपनी में भी मेंटेनेंस इंजीनियर की जरूरत पड़ती है।

    तो आप As a Fresher इन तीन अलग-अलग Department में Entry ले सकते हैं लेकिन यहां पर बात ध्यान देने वाली यह है कि Maximum नंबर ऑफ जॉब्स डिपेंड करता है Fresher Civil Engineer का वह है Construction, आज इस पूरे ब्लॉग में डिटेल में बात करने वाले हैं कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट के बारे में—

     

    Job Role क्या है एक Fresher Civil Engineer के :- 

     इसमें हम आपको बताएंगे की एक फ्रेशर सिविल इंजीनियर के लिए जॉब रोल क्या है इसमें सबसे पहले आता है—

    (1) Develop Plans & Calculations :- 

                                इसमें अलग-अलग तरह के प्लान आप को बनाने पड़ सकते हैं। जो भी start-up हैं या जो भी कंपनीज़ है उनके लिए Develop करने पड़ सकते हैं और Calculations भी आपको वहां पर करना पड़ सकता है। ड्रॉइंग में changes भी आपको बताने पड़ सकते हैं और साइट पर रहकर उन changes को ऑटोकैड में इंप्लीमेंट भी करना पड़ सकता है। यह सारी चीजें चीजें आपको ध्यान देनी चाहिए।


    (2) Surveying at Site :- 

                       इसमें आपको साइट पर सर्वे की बहुत ही इंपॉर्टेंट पर Role Play करेगा क्योंकि वहां पर आपको लेवल लेना है। किसी भी जगह कंस्ट्रक्शन बिना Leveling के नहीं चलता, तो वहां पर आपको With the Help of AutoLevel जो आपने अपनी कॉलेज लाइफ में सीखा है उसकी Help से आपको Leveling करनी होती है कंस्ट्रक्शन साइट पर और आपको सर्वे भी करना पड़ सकता है। साइट पर आपको वहां पर सारी बातों का ध्यान देना होता है कि काम सही ढंग से हो रहा है या नहीं हो रहा है।

     

    (3) Calculating the Quantities of different Materials:-

         Site पर कोन सा material कितनी quantity में लगने वाला है कंस्ट्रक्शन वर्क के लिए वह Use होने वाला है आपको उसका quantity कैलकुलेशन आना ही चाहिए यह जॉब रोल है जो कंपनी डिमांड करती है फ्रेशर सिविल इंजीनियर से इसमें थोड़ी सी चीजें तो आनी ही चाहिए अगर हम बात करते हैं Quantities की तो आपको यह पता होना चाहिए कि कौन सा Material कहां पर अवेलेबल है उसका nearby Store कहां पर है। जॉब इंटरव्यू में जाएंगे तो एटलीस्ट minimum यह सारी चीजें तो एक्सपेक्ट करेगी ही कंपनी आपसे जो कि उनके जॉब रोल पर होता है। तो Materials की अवेलेबिलिटी पर के हिसाब से उसके स्टोर कहां कहां पर है उसी हिसाब से आपको मैनेज करना होता है कंस्ट्रक्शन साइट पर।


    (4) Preparing Bar Bending Schedule:- 

                                एक और important Part कि किस तरह से जो Steel है वह कहां पर लगने वाला है किस तरह से लगेगा ड्रॉइंग को कैसे रीड किया जाएगा। उसको रीड करने के बाद जो बार बेंडर है उसे किस तरह से आपको प्रोवाइड कर रहा है जिसकी Help से वह Sheet प्रोवाइड कर रहा है जिसकी Help से वह पूरा का पूरा BBS कैलकुलेट करेगा, कटिंग करवाएगा और कटिंग करवाने के बाद जो सुपरवाइजर है या फिर जो कांट्रेक्टर है वहां पर उसको BBS को कंपलीट करेगा तो आपको इस Bar Bending Schedule के part का नॉलेज है।


    (5) Engaging Man power like Supervisor, Labour etc. :-

         जैसे कि यह सारे काम करवाने तो है लेकिन उसके लिए आपको क्या करना पड़ेगा Man power जो लेबर हैं जो कांट्रेक्टर है उनको एंगेज रखना पड़ेगा ऐसा नहीं कि आपके पास अपना उनको वर्क शेड्यूल ही पहले से डिफाइन नहीं किया हुआ है और वह बैठे हुए हैं टाइम पास कर रहे हैं तो वहां पर आपका लॉस होगा। तो आपको इंगेज करना आना चाहिए man पावर हो गई। कौन सा काम कब कहां किस कांट्रेक्टर को देना है कब खत्म होने वाला है आपको वहां पर पूरा एक मैनेजमेंट के हिसाब से काम करना होता है।


    Skills क्या होनी चाहिए एक Civil Engineer के अंदर :- 

    (1) Communication Skills:- 

                      Communication Skill का मतलब यहां बिल्कुल भी नहीं है आपको इंग्लिश बहुत अच्छे से आनी चाहिए यहां पर मतलब है कि हम जो भी Language बोलते हैं अगर आप हिंदी बोलते हैं इंग्लिश बोलते हैं जिस Language में Comfart है जिसमें आप अपने आप को बहुत अच्छे से एक्सप्रेस कर पा रहे हैं जो आपके व्यूज हैं जो Questions आप से पूछा जा रहे हैं क्या आप उसका सही से जवाब दे पा रहे हैं सारी चीजें Communication Skill आपको डिफाइन करता है एक इंटरव्यू के अंदर ।


    (2) Strong Practical & Problem solving Skills:- 

                                        अगर साइट पर कोई प्रॉब्लम आती है जैसे कि मैंने आपको बताया है ड्राइंग में कुछ Parts दिए गए हैं और साइड में वह नहीं हो पा रहे हैं क्या आप उन प्रॉब्लम्स को Solve करने की Skills रखते हैं। लेकिन वो कब सॉल्व हो पाएगी, जब आपके पास Strong Practical Skills होंगी और आपका Base बहुत Strong होना चाहिए क्योंकि 4 साल की आपके कॉलेज लाइफ में जो किया हुआ है अगर वह नहीं है तो वह आपको कहीं ना कहीं से सारी चीजें प्रैक्टिकल चीजें सीखनी बहुत ही ज्यादा जरूरी हैं।


    (3) Accuracy & attention to details:-

                                 जब भी आप इंटरव्यू के लिए जाते हैं तो कोई भी सवाल आप से पूछा जाता है तो वहां पर आपको उस चीज के लिए Accuracy और attention भी देनी होगी क्योंकि अगर आपको कोई ड्रॉइंग दिए गए और आप से सवाल किया गया कि क्या आप इस ड्रॉइंग का ऐस्टीमेशन कैलकुलेट करके दिखा सकता हैं। तो वहां पर आपको यह चीज ध्यान देनी है कि कौन सी ड्राइंग आपको दी गई है और किस-किस तरह से आप से सवाल पूछे गए है जिसका आपको जवाब देना है जिसके लिए आपको Accurate होना पड़ेगा क्योंकि साइट पर सब पता होना चाहिए कि आप कितने Accurate हैं और आप कितनी attention रखते हैं।

     

    (4) Organisational Skills :-

                        जैसा कि हमने डिस्कस किया जो भी आपकी कंस्ट्रक्शन साइट है कितने Organize way में चला रहे हैं। आपका मेटेरियल डंपिंग जहां पर है, जहां पर waste डंपिंग है आप उसको किस तरह से ऑर्गेनाइज्ड Way में अपने पूरे साइट को रख रहे हैं। वो भी एक Important Skills आपके अंदर होनी चाहिए।


    (5) Negotiation Skills :- 

                      Negotiation Skills हर जगह काम आती है हम बचपन से ही जब पैदा होते ही पैदा होते ही हम नेगोशिएट करना शुरू कर देते हैं। जो चीज नहीं मिलती उसके लिए रोना चालू कर देते हैं जिससे कि पापा मम्मी हमें वह चीज दिला दें। नेगोशिएशन तो हमारे अंदर पहले से ही है और इंटरव्यू में भी यह आपकी बहुत ज्यादा मदद कर सकते हैं, कि किस तरह से आप कोशिश करके अपनी जॉब ले सकते हैं। क्या यह स्किल आपको आती है और अगर नहीं आती तो आपको यह स्किल सीखना बहुत जरूरी है।


    Salary कितनी मिलती है एक Civil Engineer को :-

        सैलरी कितनी मिलती है एक सिविल इंजीनियर को जोकि मोस्ट important question होता है बहुत सारे लोग जॉब नहीं करते और यह सोचते हैं कि मुझे अच्छी सैलरी मिलेगी तो मैं जॉब करूंगा। तो हम बात करें यहां में आपको एक एवरेज डाटा बताऊंगा जो की पूरे  All Over India का है तो हम बात करें Entery Level Position की तो मिनिमम एवरेज सैलेरी 1,92,000 per Year और अगर हम बात करें per month की तो 16000 per Month की सैलरी होती है। अब आप यह कहेंगे कि हमें इंटरव्यू में 10,000 बताया जाता है 12,000 बताया जाता है तो हम आपको एवरेज सैलेरी बता रहे हैं इससे ज्यादा भी मिलती है इससे कम भी मिलती है।


    निष्कर्ष :-

    आज के इस लेख में हमने  Fresher Civil Engineer College के बाद क्या करे | विषय से संबंधित कई सारे सवालों के जवाब सरल शब्दों में अपने पाठकों को देने का प्रयास किया है। इस आर्टिकल के द्वारा आज आप सभी को College के बाद क्या करे Fresher Civil Engineer| Job Role क्या है एक Fresher Civil Engineer के ,Skills क्या होनी चाहिए एक Civil Engineer के अंदर के बारे में बताया है | उम्मीद करते है की आपको यह लेख जरूर पसंद आया होगा। यदि लेख पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करें।

    और भी देखें :-

    autocad kya hota hai in hindi 

    Draftsman kya hota hai in hindi

    भवन निर्माण (Building Construction) kese ki jati hai step by step

    Post a Comment (0)
    Previous Post Next Post