Truth of civil engineering in Hindi | सिविल इंजीनियरिंग लाइफ in india

Truth of civil engineering | सिविल इंजीनियरिंग की लाइफ in India:-

 दोस्तों स्वागत है आपका मेरे blog में आज का टॉपिक काफी ज्यादा Important होने वाले हैं। मतलब एक ब्लॉग जो है, वो जो सिविल इंजीनियर है या फिर जो सिविल इंजीनियर स्टूडेंट है, उनके लिए बहुत Important होने बाला है। मतलब एक Motivation मिलेगी और मैं एक Truth बताऊंगा आपको क्योंकि आज का blog है मेरा "Civil Engineering का सच"  जो बीटल Truth है सिविल इंजीनियरिंग का जो अभी आपको नहीं पता है मतलब अभी सिविल इंजीनियरिंग कर रहे हो या पढ़ रहे हो उनके लिए भी काफी important है और जो कर चुके हैं उनके लिए भी बहुत ज्यादा important है आज में बताऊंगा की जो Truth है सिविल इंजीनियरिंग का जब भी आप सोच रहे हो की Degree कर रहे हो या कर चुके हो तो सोच रहे होंगे की जैसे ही आप की Degree होगी आप की job लग जायेगी तो आप गलत सोच रहे हो। एक कड़वा सच है ये की आप को इतनी जल्दी जॉब मिलना बहुत ही ज्यादा मुुश्किल है। अभी जो present situation है अभी इसके आगे भी या इस ईयर को ले लो तो काफी ज्यादा मुश्किल होने वाली है जॉब पाने में Construction Line में।

क्यूं?

   कयोंकि जो आप को पढ़ाया जा रहा है सिविल इंजीनियरिंग का उसका 10% काम आएगा आपको site में जाके यह चीज मैं बता रहा हूं क्योंकि ये में Negative चीज बता रहा हूं उसकी Positivity मैं आपको बाद में बताऊंगा।

 मैं क्या बता रहा हूं 10% चांस है आपको जॉब मिलने के अगर आप डिग्री करके जाते हो तो क्योंकि जो books अभी आप पढ़ रहे हो वो देखना कितनी पुरानी है। उनके Adition तो आते जायेंगे लेकिन जो Books लिखी गई है बनाई गई हैं वो ही हमारे पापा, दादाओं ने पढ़ी हैं जो हम पढ़ रहे हैं बही चीज हमे मिल रही है।

लेकिन जो Technology है, जो Development है चीजों में वो Advance हो गई है पहले हम डंपी लेवल use करते थे अभी T.S. total Station आ गए हैं उसके कई ज्यादा Version आ गए हैं लेकिन वो हमे किताबों में नहीं दिख रहे हैं। मतलब एक Visit करवा देंगे रख देंगे और आप को दिखा देंगे यह total Station है मतलब जब आप फील्ड में जाओगे तो आप को कुछ पता नी होगा वहा जाके यह बहुत खराब चीज हो रही है।

आपको क्या करना है:-

                अभी हम बात करें तो जो अभी डिप्लोमा या डिग्री कर रहे हैं अगर उनकी बात करें तो अगर उन्हें Buildings Construction में जाना है Tunneling में जाना है। 3-4 Subject में इसे बताऊंगा जो आपको पढ़ने ही पढ़ने है मतलब बाकी आप इतना Focus ना भी दो तो चलेगा। सब का यही है कि किसी का भी Subject पर Focus नहीं होता है और सब का यही है की डिग्री हो गई मतलब जॉब मिल जाएगी यह गलत है यह बीटल Truth है कि आपको जॉब नहीं मिलने वाली है। अगर आप 60 बच्चे हो class में आप में से 6 को जॉब मिलेगी लेकिन जो बाकी होंगे उनको जॉब मिलना Tough हो जायेगा क्यूं, क्योंकि इतनी अभी requirements नहीं है और मतलब अभी जो Clint को चाहिए जो आप की Company को चाहिए वो आप को Study नहीं दे पा रही है इसलिए में कहता हूं कि जितना Possible हो Site Visit करो Survey Camp हो गए जो भी Software जरूरी है उनको जरूर सीखो मतलब डिग्री के दौरान तब जाके आप के जॉब लगने के चांस बढ़ सकते हैं।

हां और मैं आपको Subject के बारे में बता रहा था तो पहला सब्जेक्ट है BCMD दूसरा है CT और तीसरा है Survey, सर्वे में लेकिन आपको basic चीजें देखनी है मतलब जो हम लेवल करते हैं ऑटो लेवल etc.  जो आपने पढ़ने और अगर आपने इंटरव्यू के लिए तैयार होना या फिर Filed में जाना है क्वालिटी इंजीनियर के लिए या फिर और किसी पोस्ट के लिए तो आपको तीन चार टेस्ट आने चाहिए जैसे कंप्रेसिव टेस्ट हो गया ब्रिक टेस्ट हो गया एनालिसिस हो गया और  प्रैक्टिकल नॉलेज ज्यादा होना चाहिए।

अब बात करते हैं जॉब की जो डिग्री कर चुके हैं उनके लिए  तो अगर आप फ्रेशर जाते हैं कंपनी में तो आपको 7:00 से 12:00 घंटे तब काम करना पड़ सकता है आपको ना सोशल टाइम मिलेगा और ना ही फैमिली के लिए टाइम लगेगा। अगर आप बिना नॉलेज के जाओगे किसी काम में तो उस आदमी को आपकी Need तो होगी लेकिन बह आपको ऐसे ही यूज़ करेगा। आपको उसकी नजर में ऐसी जगह बनानी है की  उसको आपकी जरूरत हो आपको वह ढूंढ़ के लाए काम करने के लिए। और वो कैसे होगा में आपको बताता हूं सबसे पहले आपको जो Interview में जो चीज़े पूछी जाएंगी वो I.S. CODE से related होंगी या तो Test बगेरा होंगे तो यह चीज़े आपको Prepare करनी ही करनी है और में बोलूंगा की अगर आप डिग्री कर चुके हो तो आपको तुरंत कोई न कोई Software जरूर सीख लेना चाहिए कयोंकि वह आपकी आगे जाके बहुत मद्त करने वाला है। अभी बहुत से institute हो गए है जो आपको practical knowledge provide करवाते हैं।

अगर आप ऐसे ही किसी कंस्ट्रक्शन कंपनी में चले जाते हो तो आपको बहुत दिक्कत होगी अगर आपके पास नॉलेज नहीं होगा तो आपके सुप्रीवाइजर आपके सीनियर जो होंगे वह आप को नीचा दिखाने की कोशिश करेंगे कि इसने डिग्री की है और इसको नॉलेज बिल्कुल भी नहीं है। तो इसीलिए मैं कहता हूं अभी से प्रिपेयर हो जाओ अगर डिग्री भी है और अगर डिग्री कर भी रहे हो तो भी और अगर एक्सपीरियंस नहीं है तो डरना नहीं है starting में सभी कंपनियां 10000-15000 ही देती है अगर कंपनी अच्छी हुई तो बाद में आप की सैलरी बढ़ जाएगी अगर आप ढंग से काम करोगे।

निष्कर्ष :-

आज के इस लेख में हमने Truth of civil engineering के  विषय से संबंधित कई सारे सवालों के जवाब सरल शब्दों में अपने पाठकों को देने का प्रयास किया है। इस आर्टिकल के द्वारा आज आप सभी को सिविल इंजीनियरिंग की लाइफ in India के बारे में बताया है | उम्मीद करते है की आपको यह लेख जरूर पसंद आया होगा। यदि लेख पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करें।

और भी देखें :-

autocad kya hota hai in hindi 

Draftsman kya hota hai in hindi

भवन निर्माण (Building Construction) kese ki jati hai step by step

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post