हेलो दोस्तो मैं आपका स्वागत करता हूं आपका इस अपने लेख में, आज हम बात करेंगे कि एक Fresher Civil Engineer को Site पर जाने से पहले यह पांच बातें पता होनी जरूरी है। मेरा नाम अकाश है और दोस्तों आज इस लेख में बात करेंगे, देखिए दोस्तों अगर आप Fresher है मेरा मतलब जैसे कि मान लीजिए आपने अभी हाल ही में अपनी कॉलेज लाइफ कंप्लीट की है या अपना डिप्लोमा कंप्लीट किया है या BTech कंप्लीट किया है सिविल इंजीनियरिंग से या फिर कह सकते हैं कि आपने अभी कोई भी काम नहीं किया किसी साइड पर जाकर।
अभी तक आप जोब ही तलाश कर रहे हैं। आप एक As a Fresher कहलाए जायेंगे तो आपको मैं इस लेख मैं आपको यह बताने जा रहा हूं 5 ऐसी बातें बताऊंगा जो आपको आनी चाहिए या आपको पता होनी चाहिए। चाहे आप एक Fresher ही क्यों ना हों दोस्तों जैसे कि आपको पता है हमारे सिविल इंजीनियरिंग में काफी सारी लाइनें होती है जैसे कि Road Work हो गया, irrigation हो गया, Canal Work हो गया, Building Construction Work हो गया और भी काफी सारी लाइनें होती हैं।
तो देखिए ज्यादातर लोग जो होते हैं वह बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन लाइन को ही Choose करते हैं जैसे मेरा इंटरेस्ट हमेशा बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन में ही रहा है तो अगर मैं स्पेशली बात करूं की आप बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन में अपना करियर बनाना चाहते हैं और अभी आप एक फ्रेशर हैं साइड पर आपने अभी कोई काम नहीं किया है तो आपको क्या पता होना चाहिए।
तो दोस्तों आपको देखिए इस लेख मैं जो मैं बातें बताऊंगा वो हर एक point को आपने अपने दिमाग में बैठा लेने है और मेरे लिखी हुई बातों को ध्यान से समझना है और दोस्तों अगर आपने यह बातें जान ली और समझ ली आप अपने आप मैं एक कॉन्फिडेंस feel करेंगे As a Fresher होने के बावजूद भी। तो दोस्तो इस लेख को पूरा अंत तक पढ़िएगा अगर आप अपने करियर को लेकर सीरियस हैं।
तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं :—
1. AutoCAD :—
अगर दोस्तों मैं बात करूं तो आपको सबसे पहले ऑटोकैड सॉफ्टवेयर आना बहुत ही ज्यादा जरूरी है। जिन्होंने अभी तक यह सॉफ्टवेयर नहीं सीखा है वह अपनी लाइफ में बहुत गलत कर रहे हैं। इस सॉफ्टवेयर को नहीं सीख कर अगर आपने अभी अपना कॉलेज कंप्लीट किया है तो मैं आपको कह दूं कि यह सॉफ्टवेयर आप जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी सीख लीजिए।
क्योंकि सिविल इंजीनियरिंग में AutoCAD एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो आपको बहुत ही ज्यादा सहायता देने वाला है आपके कैरियर को आगे बढ़ाने के लिए ऑटोकैड को मैं इसलिए बोल रहा हूं क्योंकि जो हमारी प्लानिंग होती है या कह सकते हैं जो हमारी ड्रॉइंग होती है सिविल इंजीनियरिंग में आप उसको अच्छे तरीके से सीख जाते हैं समझ जाते हैं ताकि आप पहली बार कंस्ट्रक्शन में जाकर ड्रॉइंग को देखें और आप उसको समझ पाएं।
और अगर आप नहीं सीखते हैं इस सॉफ्टवेयर को तो जब भी आप किसी कंस्ट्रक्शन पर जाओगे तो आपका ड्रॉइंग को देखकर सर चकराने लग जाएगा।
अगर आप सीख जाते हैं तो आपको इससे बहुत सी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा कहने को बहुत हैवी हैवी ड्रॉइंग होती हैं। अगर आपने ऑटोकैड कर रखा है तो आपके लिए भी काफी आसान हो जाएंगी पढ़ना और समझना।
दोस्तों मैंने ऑटोकैड से संबंधित पूरी जानकारी एक लेख में लिखी हुई है जिसका लिंक में आपको यहां पर दे रहा हूं अगर आपको ऑटोकैड के बारे में और अधिक जानकारी चाहिए तो आप इस लिंक पर जाकर मेरे लेख को पढ़ सकते हैं और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
https://akhomedesign.blogspot.com/2022/11/autocad-kya-hota-hai-in-hindi.html
2. Measurement tape reading :—
हेलो दोस्तों तो दूसरी बात यह है कि अगर हम बात करें तो वह है Measurement tape reading की, जो मेजरमेंट टेप होती है जिसको फीता भी बोला जाता है तो वह हमें पढ़ने आना चाहिए।
हमें उसके बारे में काफी कुछ पता होना चाहिए जैसे कि इंच क्या होता है फिट क्या होता है इंच को फिट में कैसे कन्वर्ट किया जाता है। mm क्या होता है 1 मीटर में कितने mm होते हैं सारी चीजें बेसिक हैं।
अगर आप एक मेजरमेंट टेप को पढ़ने के लिए जा रहे हैं तो यह आपको पता होना चाहिए क्योंकि देखिए दोस्तों आपका एक गुडलक हो सकता है कि अगर आप किसी कंपनी में जॉब करते हैं शुरुआती तौर पर तो आपका जो प्रोजेक्ट चल रहा है तो वह Foundation से आपको मिल जाए। यह एक गुड लक है या गोल्डन चांस बोला जा सकता है वरना जो भी Fresher को हायर किया जाता है वह हमेशा फीनेसिंग प्रोजेक्ट कंप्लीट करने के लिए किया जाता है।
ज्यादातर वहां पर जैसे कि Brick Work रह जाता है Window setting रह जाती है Door setting रह जाती है Tiles बगैरा यह सारे काम रह जाते हैं। जहां पर एक फ्रेशर की जरूरत होती है जिसको ज्यादा कुछ नहीं भी आएगा तो भी वहां वो काम देख सकता है। तो वहां पर आपको मेज़रमेंट टेप की जरूरत पड़ सकती है।
आपको मैं बता दूं कि आपका जो Senior होगा अगर वह बोले कि जो Window लग रही या फिर Door लग रही है Check करनी है कि कितनी Hight पर आपको लगानी है। जो Window लग रही है हमारा जो Column है उसे कितना हटकर लगानी है तो आपको जाकर चैक करना हे कि वह ठीक तरह से लगी हुई है कि नहीं लगी हुई है। वह देखने के लिए आपको मेज़रमेंट टेप की जरूरत पड़ेगी और वहां पर पता चलता है कि आपको मेज़रमेंट टेप पढ़ने आती है या नहीं आती है।
3. Ratio, Grades, Thickness :—
दोस्तों हमारी जो तीसरी बात है कि आप को देखिए थोड़ा-थोड़ा हर किसी के बारे में पता होना चाहिए जैसे कि हमारी Ratio है Grades है या किसी की Thickness जैसे कि मैं आपको समझाने की कोशिश कर रहा हूं, कि आपका जब ब्रिक वर्क चल रहा है तो जो उसका मसाला बनता है या मोर्टार बनता है उसमें कितना मसाला बनता है।
प्लास्टर जो हो रहा है उसमें कितने ग्रेड का मसाला बनता है उसमे प्लास्टर की थिकनेस कितनी होती है अंदर वाले प्लास्टर की थिकनेस कितनी रखते हैं, बाहर वाले प्लास्टर के लिए थिकनेस कितनी रखते हैं। और दोस्तों साथ में हमें यह भी पता होना चाहिए कि जो हमारे कंक्रीट ग्रेड हैं जैसे M15 इनके यूज़ कहां होते हैं और उनके क्या-क्या अनुपात होते हैं।
नीचे मैं आपको बताता हूं कि हमारे कितने ग्रेड होते हैं और उनके अनुपात क्या-क्या होते हैं—
M5 — 1 : 5 : 10
M7.5 — 1 : 4 : 8
M10 — 1 : 3 : 6
M15 — 1 : 2 : 4
M20 — 1 : 1.5 : 3
M25 — 1 : 1 : 2
यह कुछ मुख्य ग्रेड है जो एक Fresher Civil Engineer को पता होने चाहिए क्योंकि यह ग्रेड उसकी daily Life में Use होने वाले Concept हैं।
तो देखिए दोस्तों यह नहीं है कि जब आप साइट पर जाएंगे तभी आप उसको सीख पाएंगे इसका मतलब यह है की आप Site पर जाकर उसे अच्छे तरीके से समझ सकते हैं लेकिन अपना बेसिक आपको पहले से ही मजबूत करना होगा। जैसे कि एक बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन में देखा जाए तो फाउंडेशन बेसिक है मजबूत है तो आप अपनी बिल्डिंग की लाइफ अच्छी बना सकते हैं तो वह चीज़ भी मैटर करती है प्रैक्टिकल लाइफ में आप अपने ऊपर भी ट्राई करें करें तो। As a Civil Engineer होने के नाते।
4. Calculation :-
तो अगर हम चौथी बात की बात करें तो वह आती है कैलकुलेशन, दोस्तों कैलकुलेशन मतलब जैसे मान लीजिए कि कोई भी प्लास्टर वर्क चल रहा है आप उसमें देखेंगे कि कितना हमारा प्लास्टर हुआ है।
उसमें हमारा कितना सीमेंट यूज़ हुआ कितना हमारा रेत यूज हुआ कितनी लेबर हमारी लग गई कितने रुपए हमारे खर्च हो गए हैं। यह सब चीजें कैलकुलेशन में आती है तो मतलब एक तरह का यह है कि कैलकुलेशन बेस भी थोड़ा सा आपको पता होना जरूरी है। यह एक बेसिक है, ज्यादा कुछ ऐसा नहीं है आप शुरू से मैथ पढ़ते आ रहे हैं आपने इंजीनियरिंग की है तब भी आपको कहीं ना कहीं मैथ की कैलकुलेशन करी होगी तो बहुत सिंपल है।
दोस्तों जरूरी नहीं कि आप साइट पर जाएं तभी सीखे तो अगर आपको पहले ही आती है तो बहुत अच्छी बात है यह एक पॉजिटिव प्वाइंट है आपके लिए तो इस चीज को आप समझिए और इस चीज को आप अप्लाई करें। धीरे-धीरे छोटे-छोटे कामों को करें और वहां पर कैलकुलेशन करें और अपने इस नॉलेज को और मजबूत बनाएं।
5. Check List :-
दोस्तों हमारा लास्ट पॉइंट यह है कि, थोड़ा Difficult लगेगा आपको लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है जैसे कि हमारा लास्ट पॉइंट है वह है हमारा Check List.
जो डिफरेंट डिफरेंट वर्क होते हैं हमारी साइट पर जैसे Brick Work, plaster work, Window fitting, Door fitting, Tile work, Slab casting, Column casting इनकी Check List क्या होती है दोस्तों जैसे कि मान लीजिए कि मैं अभी आपसे बोलूं Check List for Window work. अब Window work क्या, देखिए Window work को लगाने से पहले क्या-क्या चीजें चेक कर लेनी चाहिए Window को फिट करने से पहले हमें क्या-क्या चीजें ध्यान रखनी चाहिए।
जैसे की विंडो की क्या साइज है विंडो कितनी हाइट पर लगानी है जैसे कोई Column है तो हमें Column से कितनी दूर लगानी है यह सब चीजें हमें ध्यान में रखनी होती हैं। उसे हम चेक लिस्ट कहते हैं।
अगर हम Slab casting की बात करें तो Check List कैसे करते हैं फोरकास्टिंग से पहले तो उसमें हम चेक करते हैं हमारा सरिया किस हिसाब से बंदा है, उसमें कवर ब्लॉक लगाए गए हैं या नहीं लगाए गए हैं, उसकी स्पेसिंग कितनी है, हमारे कॉंक्रीट का Grade कितना है यह सब चीजें होती है चेक लिस्ट हर work की एक चेक लिस्ट होती है।
यह पांच बातें ऐसी थी की एक Fresher को पता होना बहुत ज्यादा जरूरी है अगर आप एक Fresher है और अगर आप चाहते हैं एक बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन लाइन में जाना और उसमें करियर बनाना चाहते हैं तो आपको यह पांच चीजें हैं जो आपको आना जरूरी है आप यह सब बातें जब आप साइट पर जाएंगे बहुत ही ज्यादा अच्छे तरीके से सीख सकते हैं देखिए एक Fresher और एक Experienced में एक अंतर होता है वह होता है आपके पास जो काम हो रहा है उसमें आप क्या कमी निकाल सकते हो।
अभी आप फ्रेश हो तो अभी आप भी चैक नहीं कर सकते लेकिन समझ सकते हो कि किस तरीके से क्या-क्या हो सकता है।
निष्कर्ष :-
आज के इस लेख में हमने एक Fresher Civil Engineer को Site पर जाने से पहले ये 5 बाते पता होनी चाहिए के बारे में जाना है। इस विषय से संबंधित कई सारे सवालों के जवाब सरल शब्दों में अपने पाठकों को देने का प्रयास किया है। इस आर्टिकल के द्वारा आज आप सभी को AutoCAD, Measurement tape reading, Ratio, Grades, Thickness , Calculation, Check List के बारे में बताया है | उम्मीद करते है की आपको यह लेख जरूर पसंद आया होगा। यदि लेख पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करें।
और भी देखें :-
Draftsman kya hota hai in hindi
भवन निर्माण (Building Construction) kese ki jati hai step by step