BE और B Tech में अंतर, कौन है बेहतर ? Difference Between BE and BTech in Hindi

हेलो दोस्तों स्वागत है आप का मेरे आज के इस नए आर्टिकल में तो आज बात करने बाले हैं की BE और BTech में क्या अंतर है और बह कोन से कारण है जो BE को BTech से अलग करते हैं।  दोस्तों बहुत से ऐसे स्टूडेंट्स होते हैं जिन्हे यह नहीं पता होता है की उनके लिए कौन सा कोर्स सही रहेगा बह BE और BTech में कंफ्यूज हो जाते हैं।  तो आज के इस आर्टिकल में हम आप की उसी दिकत का समाधान लेकर आये हैं आज हम आप को BE और BTech में अंतर बताएंगे और समझाएंगे की आपके लिए कोन सा कोर्स सही रहेगा।  




12 बीं कक्षा के बाद इंजीनियरिंग सबसे लोकप्रिय कोर्स में से एक है जिसे हम बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (BE) या बैचलर और टेक्नोलॉजी (BTech) के नाम से जानते हैं।  हम आप को बता दें की BE एक ज्ञान पर आधारित कोर्स है और BTech एक स्किल्स के ऊपर बेस्ड कोर्स है।  अब यहां पर एक बहुत ही समान्य सा प्रश्न उठता है जो की हर एक इंजीनियर के मन में होता है, कि "BE और B Tech में क्या है अंतर?" तो आज हम इसी सवाल का जबाब आप को देने बाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं -


    BE और BTech में किसे चुनें?

    आपको यह बता दें कि इस दोनों कोर्स की अवधि  एक समान है यानि की इन दोनों कोर्स को करने के लिए आपको 4 साल का समय लगेगा और दोनों कोर्स में 8 सेमेस्टर होते हैं।  और दोनों ही कोर्स मान्यता प्राप्त हैं।  BE और BTech दोनों की विदेश में समान डिमांड है और दोनों के अपने अपने फायदे हैं।  अगर आपको पढ़ना अच्छा लगता है तो आप BE को चुन सकते हैं और अगर आप को टेक्नोलॉजी का अच्छा ज्ञान है तो आप BTech को चुन सकते है।  

    BE और BTech में अंतर

    अब हम बात करते हैं की क्या अंतर है BE और BTech में, तो BE का मतलब होता है बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग और BTech का मतलब होता है बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी।  इसमें मुख्य अंतर यह हैं कि BE एक ज्ञान आधारित कोर्स है और BTech एक कौशल आधारित कोर्स है।  और BTech के छात्रों के लिए इंटर्नशिप अनिवार्य होती है जबकि BE के छात्रों के लिए यह अनिवार्य नहीं है।  अगर आप और अधिक जानकारी चाहते है Difference of BE and BTech in Hindi की तो आप नीचे टेबल देख सकते।  


    BE BTech
    इंजीनियरिंग की सैद्धांतिक अवधारणाओं और सिद्धांतों पर जोर। व्यावहारिक अनुप्रयोगों और प्रौद्योगिकी-केंद्रित शोध पर जोर।
    इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिविल, केमिकल और कंप्यूटर इंजीनियरिंग जैसे कई इंजीनियरिंग क्षेत्रों को कवर करने वाला व्यापक पाठ्यक्रम। कंप्यूटर विज्ञान, इलेक्ट्रॉनिक्स, दूरसंचार और सूचना प्रौद्योगिकी जैसे इंजीनियरिंग के एक विशिष्ट क्षेत्र में संकीर्ण फोकस और विशेषज्ञता।
    इंजीनियरिंग कार्यक्रमों के लिए विश्वविद्यालयों द्वारा दी जाने वाली पारंपरिक डिग्री। इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी कार्यक्रमों के लिए तकनीकी संस्थानों और विश्वविद्यालयों द्वारा प्रदान की जाने वाली नई डिग्री।
    इंजीनियरिंग के विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी के अवसर उपलब्ध हैं। इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी के विशेष क्षेत्रों में नौकरी के अवसर उपलब्ध हैं।
    BE एक ज्ञान आधारित कोर्स है। BTech एक स्किल बेस्ड कोर्स है।
    ज्यादातर स्कूल और कॉलेजों में उपलब्ध होता है। इसे अधिकतर प्रौद्योगिकी और आईटी संस्थानों में उपलब्ध होता है।


    BE और BTech के टॉप कोर्सेज

    BE और BTech के टॉप कोर्सेज के बारे में नीचे बताया गया है :-


    BE टॉप कोर्सेज B Tech टॉप कोर्सेज
    Computer Science Engineering Computer Science and Engineering
    Mechanical Engineering Mechanical Engineering
    Electrical Engineering Electrical and Electronics Engineering
    Civil Engineering Electronics and Communication Engineering
    Chemical Engineering Information Technology
    Aerospace Engineering Aerospace Engineering
    Biotechnology Biotechnology
    Agricultural Engineering Industrial Engineering
    Environmental Engineering Chemical Engineering
    Marine Engineering Biochemical Engineering


    भारत में BE और B Tech के लिए टॉप कॉलेज

    BE और BTech के लिए भारत में टॉप कॉलेजों की सूची निम्नलिखित है:-

    • Indian Institute of Technology (IIT), Delhi
    • Indian Institute of Technology (IIT), Bombay
    • Indian Institute of Technology (IIT), Kanpur
    • Indian Institute of Technology (IIT), Madras
    • Indian Institute of Technology (IIT), Kharagpur
    • Birla Institute of Technology and Science (BITS), Pilani
    • Delhi Technological University (DTU), Delhi
    • National Institute of Technology (NIT), Tiruchirappalli
    • Vellore Institute of Technology (VIT), Vellore
    • College of Engineering, Pune (COEP), Pune


    विदेश में BE और BTech के लिए टॉप यूनिवर्सिटी

    BE और BTech के लिए विदेश में टॉप यूनिवर्सिटी की सूची निम्नलिखित है:

    • Massachusetts Institute of Technology (MIT), USA
    • Stanford University, USA
    • California Institute of Technology (Caltech), USA
    • University of Cambridge, UK
    • National University of Singapore (NUS), Singapore
    • University of Oxford, UK
    • ETH Zurich - Swiss Federal Institute of Technology, Switzerland
    • Tsinghua University, China
    • University of Tokyo, Japan
    • Delft University of Technology, Netherlands


    BE और BTech के लिए योग्यता

    तो दोस्तों अब बात करते हैं की अगर आप BE या BTech करना चाहते हैं तो आप के पास क्या योग्यता होनी चाहिए।  तो में आप को बता दूँ की बहुत से छात्रों को यह बात पता होती है लेकिन कुछ छात्र ऐसे भी होते हैं जो यह नहीं जानते है की उनके इंजीनियरिंग करने के लिए क्या करना होगा और उन्हें स्कूल में कोन सी पढ़ाई करनी चाहिए।  तो इसके बारे में आप को नीचे Step-by-Step  बताया गया है -

    • उम्मीदवार को 10+2 पास होना आवश्यक होता है या समकक्ष शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए।
    • उम्मीदवारों को PCM (फिजिक्स , केमिस्ट्री और गणित) के साथ 10+2 योग्यता होनी चाहिए।
    • कुछ संस्थानों में, उम्मीदवारों के अंक 12वीं के अंकों के आधार पर चयन किया जाता है, जबकि कुछ संस्थानों में एंट्रेंस टेस्ट आयोजित किया जाता है और कुछ अन्य संस्थानों में दोनों का मूल्यांकन किया जाता है।
    • उम्मीदवारों की आयु 17 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, कुछ संस्थानों में आयु सीमा को छूट दिया जाता है।
    • उम्मीदवारों की राष्ट्रीय या राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षाओं में उत्तीर्ण होना आवश्यक होता है।


    BE और BTech के लिए आवदेन प्रकिया

    BE और BTech में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार होती है:-

    • आवेदन पत्र भरें: आवेदक को अपनी योग्यता एवं परीक्षा विवरण जैसे 10वीं और 12वीं के अंक, जन्म तिथि आदि के साथ आवेदन पत्र भरना होता है।
    • प्रवेश परीक्षा दें: बहुत से संस्थान एंट्रेंस टेस्ट आयोजित करते हैं जिसमें कुछ संस्थान स्थानीय स्तर परीक्षा करते हैं जबकि कुछ संस्थान राष्ट्रीय स्तर परीक्षा करते हैं।
    • काउंसलिंग: सफल उम्मीदवारों को काउंसलिंग के दौरान अपनी पसंद के अनुसार संस्थान चुनने का मौका मिलता है।
    • अंतिम निर्णय: काउंसलिंग के बाद, संस्थान उम्मीदवार के प्रवेश के अधिकार की स्थिति तय करते हुए उन्हें प्रवेश प्रमाणपत्र जारी करता है।
    • अध्ययन शुरू करें: अधिकांश संस्थान शैक्षणिक सत्र की शुरुआत अगस्त या सितंबर महीने में करते हैं।


    BE और B Tech के बाद रोजगार के अवसर

    अगर आप ने BE या BTech में से कुछ भी कर लिया है तो आप के लिए सबसे पहला ऑप्शन कैंपस प्लेसमेंट होता है और उसके बाद आप के पास रोज़गार के बहुत से अवसर होते है।  कुछ अवसरों के बार में नीचे दिया गया है जिन्हे आप फॉलो कर सकते है -

    • Professor
    • Software Engineer
    • Academic researcher
    • R&D Applications Engineer
    • Computer programmer
    • Quality Engineer
    • Operations analyst
    • Plant engineer
    • Quality control technician
    • Project Engineer
    • Operations Manager
    • Facilities engineer
    • Engineering support specialist
    • Sound engineer
    • Ergonomist
    • Process Engineer
    • Industrial manager
    • Management engineer
    • Manufacturing Engineer


    BE और B Tech जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी

    नीचे BE और BTech के लिए जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी दी गई हैं:-


    जॉब प्रोफाइल औसत सैलरी (प्रति वर्ष)
    सॉफ्टवेयर इंजीनियर लाख ₹ 4-10
    मैकेनिकल इंजीनियर लाख ₹ 3-8
    इलेक्ट्रिकल इंजीनियर लाख ₹ 3-7
    सिविल इंजीनियर लाख ₹ 3-6
    इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स इंजीनियर लाख ₹ 5-12
    डेटा साइंटिस्ट लाख ₹ 5-15
    नेटवर्क इंजीनियर लाख ₹ 3-8
    एलईडी लाइटिंग इंजीनियर लाख ₹ 3-6
    बायोमेडिकल इंजीनियर लाख ₹ 4-10
    कंप्यूटर हार्डवेयर इंजीनियर लाख ₹ 3-7

    निष्कर्ष :- 

    तो दोस्तों आप लोगों को आज के इस आर्टिकल में हमने BE और B Tech  के बीच अंतर बताने का प्रयास किया है हमने आप को इस आर्टिकल में BE और BTech में किसे चुनें? और BE और BTech में अंतर और  BE और BTech के टॉप कोर्सेज और भी बहुत सी बातें बताई हैं।  उम्मीद करते हैं की आप को हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा, अगर आप को यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों और साथियों के साथ शेयर जरूर करें।  धन्यवाद।  


    FAQ :-

    Q. BE और B Tech में क्या अंतर है ? 

    Ans. BE एक ज्ञान आधारित कोर्स है। BTech एक स्किल बेस्ड कोर्स है।


    Q.  बीबीए या बीटेक कौन सी डिग्री बेहतर है?

    Ans. यह विषय विशेष पर निर्भर करता है। व्यक्तिगत और कैरियर लक्ष्यों के आधार पर दोनों में से एक चुनें।


    Q.  BE कितने साल का कोर्स है?

    Ans. BE कोर्स की अवधि आमतौर पर 4 वर्ष होती है, लेकिन कुछ विश्वविद्यालयों में 5 वर्ष का पाठ्यक्रम भी होता है।


    Q. क्या मैं बीबीए के बाद बी टेक कर सकता हूं?

    Ans. हाँ, आप बीबीए के बाद बीटेक कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए कुछ विशेष योग्यताएं आवश्यक हो सकती हैं।


    Q. भारत में कौन से इंजीनियर बेरोजगार हैं?

    Ans. भारत में कुछ इंजीनियर बेरोजगार हैं, जो विशेष ब्रांचों या क्षेत्रों में कम रोजगार उपलब्धता के कारण होता है।


    और भी देखें :-




    Post a Comment (0)
    Previous Post Next Post